Daily Current Affairs 26 August 2020

Current Affairs in hindi

  • भारत और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने मुंबई में उपनगरीय रेलवे प्रणाली की नेटवर्क क्षमता, सेवा गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार हेतु जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं - 500 मिलियन डॉलरर
  • भारतीयजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल जितने करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा-20,000 करोड़ रुपये
  • असम में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA) को जितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है- छह महीना
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य यह होगा- कर्नाटक
  • जिस आईआईटी संस्था ने शिव नादर विश्वविद्यालय के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल लिथियम बैटरी विकसित की है- आईआईटी बॉम्बे
  • इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जितने विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं - 600 विकेट
  • शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के प्रयासों को लेकर जितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ के लिए नामित किया है - 47 शिक्षक
  • यूपी सरकार ने कोरोना को देखते हुए जब तक के लिए धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और अन्य सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है - 30 सितम्बर
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की वृद्धि दर शून्य से जितने प्रतिशत नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है - 4.5 प्रतिशत
  • जिस देश की सरकार ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के उत्पादन और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत से सहयोग मांगा है - रूस
  • महिला समानता दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है - 26 अगस्त
  • हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अफ्रीका को निम्नलिखित में से किस बीमारी से मुक्त घोषित किया है - पोलियो
  • कौन सा शहर ‘द ARMY 2020 इंटरनेशनल मिलिट्री एंड टेक्निकल फोरम’ का आयोजन कर रहा है - मास्को
  • हाल ही में, 28 अगस्त से को किस राज्य को 6 और महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है - असम
  • रिजर्व बैंक ने 2020-21 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान कितना लगाया है - 4.5%
  • किस बीमा कंपनी ने - ‘शगुन - गिफ्ट ए इंश्योरेंस’ नामक अपनी तरह का पहला बीमा उत्पाद लॉन्च किया है - एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
  • कौन सा बैंक किसानों की ऋण योग्यता का आकलन करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है - आईसीआईसीआई बैंक
  • हाल ही में, सत्येश रेड्डी को दो साल का विस्तार दिया गया है वह किस चीज के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
  • कौन 600 टेस्ट विकेट लेने वाला इतिहास का पहला तेज गेंदबाज बन गया है - जेम्स एंडरसन
  • हाल ही में कांगो के पूर्व राष्ट्रपति पास्कल लिसौबा का निधन हो गया, कांगो गणराज्य की राजधानी क्या है - ब्राज़ाविल
  • किसानों की साख (ऋण पात्रता) का आकलन करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा बन गया - ICICI बैंक
  • किस बीमा कंपनी ने ‘शगुन - गिफ्ट ए इंश्योरेंस’ नामक अपनी तरह का पहला बीमा उत्पाद लॉन्च किया है, जो व्यक्तिगत दुर्घटना नीति का एक अनूठा उपहार है - एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
  • कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने AFC इंडिया लिमिटेड और नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के हित में साथ काम करने हेतु दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, APEDA किस मंत्रालय के तहत कार्य करता है-वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
  • आर्मी -2020 इंटरनेशनल मिलिट्री एंड टेक्निकल फोरम में इंडिया पैवेलियन का उद्घाटन किस देश में किया गया था - रूस
  • पहली बार होने वाले राज्य ड्रैगनफली महोत्सव 2020 की मेजबानी किस राज्य को करनी है - केरल
  • केंद्रीय मंत्री, जितेंद्र सिंह द्वारा जारी “गैस्ट्रिक कैंसर” नामक कैंसर पर आधारित पुस्तक किसने लिखी है - डॉ. अशोक के. वैद
  • किस भारतीय समूह ने देश के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र में अमेजन और रिलायंस इंडस्ट्रीज से प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से ई-कॉमर्स ऐप "सुपर ऐप" लॉन्च किया है - टाटा समूह
  • नेवेली टाउनशिप को प्लास्टिक-मुक्त, हरित परिसर में बदलने हेतु किस कंपनी को "स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार" प्रदान किया गया है - NLCIL
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व पास्कल लिसौबा का हाल ही में निधन हो गया; वह किस देश के राष्ट्रपति थे - कांगो
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन जयराम गडकरी ने किस राज्य में 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया - मध्य प्रदेश

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में

  • जिस राज्य में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया है- असम
  • सिक्किम के नामची में जिस भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा- बाइचुंग भूटिया
  • जिस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ जीता है- गजानंद यादव 
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 अगस्त को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान -2 ने चंद्रमा की कक्षा में जितने वर्ष पूरा कर लिया है- एक वर्ष
  • वह देश जिसके राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने काला सागर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है- तुर्की
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- दो साल
  • हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है-100 प्रतिशत
  • केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य दस्तावेजों के नवीनीकरण की सीमा जब तक के लिए बढ़ा दी है-31 दिसंबर
  • दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- जाकिर खान
  • केंद्र सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है- एसबीआई
  • DRDO प्रमुख सतीश रेड्डी का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है - 2 साल 
  • दुर्जेय S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के लिए रूस ने किस देश के साथ समझौता किया है - तुर्की
  • सतपाल सिंह सत्ती को किस राज्य के वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - हिमाचल प्रदेश
  • वायुसेना में कैरियर से संबंधित जानकारी के लिए MY IAF एप किसने लांच की है - RKS भदौरिया
  • बंगाल लॉकडाउन ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल में किस लघु फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है - अभिलाष 
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने NRI एकीकृत पोर्टल लांच किया है - उत्तर प्रदेश
  • दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है - जाकिर खान
  • Who Painted My Lust Red नामक पुस्तक किसने लिखी है - श्री अय्यर 
  • हाल ही में किस रेलवे स्टेशन पर बैगेज सैनेटाइजिंग और रैपिंग मशीन' लांच की गयी है - अहमदाबाद 
  • किसने डिजिटल सेवाओं के लिए Super App लांच किया है - TATA GROUP

Current Affairs Quiz

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 45 नई राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
  1. महाराष्ट्र
  2. मध्य प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राजस्थान
उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने NITI Aayog टास्क फोर्स का नेतृत्व किया, जिसने गन्ने की कीमतों को चीनी दर से जोड़ने की सिफारिश की।
  1. पद्मावती रवि
  2. रवींद्र प्रताप सिंह
  3. वी.के. सारस्वत
  4. रमेश चंद
भारत सरकार ने मुंबई की उपनगरीय रेलवे प्रणाली की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार के लिए किस बैंक के साथ $ 500 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB)
  2. न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)
  3. एशियाई विकास बैंक (ADB)
  4. विश्व बैंक (WB)
उस संगठन का पता लगाएं जिसने ऋण और ऋण गारंटी उत्पाद लॉन्च किया है launched संरचित वित्त और आंशिक गारंटी कार्यक्रम एनबीएफसी-एमएफआई के लिए ’(विव्रीटी कैपिटल और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए)।
  1. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
  2. भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI)
  3. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
  4. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)
किसानों की ऋण योग्यता का उपयोग करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा है?
  1. आईसीआईसीआई बैंक
  2. भारतीय बैंक
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. भारतीय स्टेट बैंक
उस कंपनी का नाम बताइए जिसने ग्राहकों के लिए लक्षित और वैयक्तिकृत ऑफ़र बनाने के लिए Goals101.ai के साथ भागीदारी की है।
  1. VISA
  2. RUPAY 
  3. MASTER CARD
  4. AMERICAN EXPRESS
हाल ही में किस जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अपनी तरह की पहली शगुन - गिफ्ट ऑफ ए इंश्योरेंस ’पॉलिसी लॉन्च की है?
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी
  1. एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी
  2. यूनाइटेड इंडिया जनरल इंश्योरेंस कंपनी
  3. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी
  4. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी
भारत में महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए किस कंपनी ने NITI Aayog के महिला उद्यमिता मंच (WEP) के साथ भागीदारी की है?
  1. इन्फोसिस
  2. टेक महिंद्रा
  3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
  4. एचसीएल प्रौद्योगिकी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) ने भारत का पहला वास्तविक समय बुलियन इंडेक्स लॉन्च किया है जिसका नाम MCX iCOMDEX बुलियन या बुलडेक्स है। MCX का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  1. कोलकाता
  2. गुरुग्राम
  3. नई दिल्ली
  4. मुंबई
किस संगठन ने कृषि क्षेत्र के हित में सहयोग के लिए AFC इंडिया और नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. भारत का आदिवासी सहकारी विपणन विकास महासंघ (ट्राइफेड)
  2. भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको)
  3. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)
  4. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA)
किस राज्य सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई (अगस्त 2020) स्थापित करने के लिए माइक्रो टेक नई तकनीकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. हिमाचल प्रदेश
  2. अरुणाचल प्रदेश
  3. महाराष्ट्र
  4. गुजरात
स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बढ़ाने के लिए ReNew पावर ने किस संगठन के साथ सहयोग किया है?
  1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)़
  2. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
  3. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO)
  4. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)

Tow रनिंग टुवार्ड मिस्ट्री: द एडवेंचर ऑफ अन अपरंपरागत जीवन ’नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
  1. तेनजिन प्रियदर्शी
  2. ज़रा हाउसमंड
  3. मोनिका अरोड़ा
  4. दोनों 1) और 2)
पास्कल लिसौबा जिनका अगस्त 2020 में निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं?
  1. रवांडा
  2. कांगो
  3. इथियोपिया
  4. जाम्बिया
विश्व गुजराती दिवस प्रतिवर्ष 24 अगस्त को किसकी जयंती मनाने के लिए मनाया जाता था?
  1. रघुवीर चौधरी
  2. दिनकर जोशी
  3. अश्विनी भट्ट
  4. नर्मदाशंकर दवे
उस मोबाइल ऐप का नाम बताइए जिसे भारतीय वायु सेना द्वारा लॉन्च किया गया था?
  1. गर्व से IAF
  2. IAF ड्यूटी
  3. मेरा आईएएफ
  4. भारत आईएएफ

टिप्पणियाँ