Daily Current Affairs 20 August 2020

Current Affairs Today In Hindi

  • राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़
  • सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात
  • विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त
  • अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल
  • विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त
  • निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा
  • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा
  • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग
  • विश्व मानवतावादी दिवस हर साल पर मनाया जाता है - 19 अगस्त
  • किसे अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है - जो बिडेन
  • हाल ही में बाउबकर कीता ने सैन्य तख्तापलट के बीच के राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है - माली
  • कौन सी राज्य पुलिस 'एक संकल्प - बुजर्गो के नाम' अभियान चला रही है - मध्य प्रदेश
  • संस्थानों में से किस संस्थान को ‘अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूट ओं इनोवेशन अचीवमेंट्स’ में नंबर वन स्थान दिया गया है - आईआईटी मद्रास
  • किस बैंक ने हाल ही में अपने सभी बचत खातों के लिए न्यूनतम शेष के गैर-रखरखाव पर जुर्माना और एसएमएस शुल्क माफ किया है - भारतीय स्टेट बैंक
  • किस भुगतान बैंक ने हाल ही में ‘जन बचत खता’ (JBK) लॉन्च किया है - फिनो पेमेंट्स बैंक
  • किसे मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है - सत्य पाल मलिक
  • किसने हाल ही में उपाध्यक्ष के रूप में एशियाई विकास बैंक में शामिल होने के लिए भारत के चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है - अशोक लवासा
  • किसने आईपीएल 2020 का खिताब प्रायोजन अधिकार जीता है - Dream11
  • विश्व मानवीय दिवस (WHD) हर साल किस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है - 19 अगस्त
  • किस संस्थान ने भारत में ‘अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स’ (ARIIA) 2020 में भारत का सबसे अच्छा केंद्रीय वित्त पोषित संस्थान होने हेतु शीर्ष स्थान प्राप्त किया है - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
  • “फुल स्पेक्ट्रम: इंडियाज वॉर्स, 1972-2020” नामक पुस्तक को किसने लिखा है - अर्जुन सुब्रमण्यम
  • मुथूट फाइनेंस आयुष गोल्ड लोन के तहत मुथूट फाइनेंस ने 1 लाख रुपये तक के COVID-19 बीमा कवर की पेशकश करने के लिए किस बीमाकर्ता के साथ साझेदारी की है - कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस
  • हाल ही में, अशोक लवासा ने किस संवैधानिक पद से इस्तीफा दे दिया है - भारत के चुनाव आयुक्त
  • केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने "शहरी वन योजना' के लिए किसे चुना है - इटानगर
  • ओकले ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है - रोहित शर्मा
  • किस राज्य सरकार ने पढ़ाई तुहार पारा योजना शुरू की है - छत्तीसगढ़
  • AIFF ने e पाठशाला शुरू करने के लिए किस के साथ साझेदारी की है - SAI
  • BSF के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए हैं - राकेश अस्थाना
  • MPEDA ने क्वालिटी कंट्रोल लैब की स्थापना कहाँ की है - पोरबंदर
  • सत्यपाल मलिक को किस राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है - मेघालय
  • किस देश की नौसेना का जहाज संग्राम गोवा पहुंचा है - बांग्लादेश
  • ग्वालियर चम्बल एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा - अटल बिहारी बाजपेई
  • स्वास्थ्य पोर्टल किस मंत्रालय ने लांच किया है - जनजातीय मंत्रालय
  • किसने IPL 2020 का शीर्षक प्रायोजन अधिकार जीता है - Dream 11
  • किसने सुरक्षा के लिए ड्रोन आधारित निगरानी प्रणाली का शुभारम्भ किया है - भारतीय रेलवे
  • किस कंपनी ने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर स्टॉक ट्रेडिंग सेवाओं की शुरुआत की है - Раytm
  • ARIIA 2020 रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है - IIT मद्रास
  • किस बैंक ने अपने बचत खाता ग्राहकों के लिए SMS शुल्क माफ़ किया है - SBI
  • किस देश के राष्ट्रपति 'इब्राहिम बाउबकर' ने सैन्य विद्रोह के बाद इस्तीफा दिया है - माली
  • किस पेमेंट बैंक ने डिजिटल Jan BachatKhata लांच किया है - फिनो पेमेंट बैंक
  • 'विश्व मानवतावादी दिवस' कब मनाया गया है - 19 अगस्त
  • कौनसा देश पर्यटन में इस्तेमाल किये जाने वाले हाथियों की संख्या में कौन शीर्ष पर है -  थाईलैंड
  • किस IIT में 'लोक कला अकादमी' का उद्धाटन किया गया है - IIT खड़गपुर

Current Affairs Quiz

निम्न में किस देश ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है?
  1. ताइवान
  2. इराक
  3. ईरान
  4. पाकिस्तान
किस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है?
  1. बिहार
  2. पंजाब
  3. महाराष्ट्र
  4. राजस्थान
गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
  1. कोरमो जॉब्स ऐप
  2. एनजीपे जॉब्स ऐप
  3. बाइहटके ऐप
  4. प्रवासी रोजगार ऐप
Dream 11 ने कितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं?
  1. 122 करोड़ रुपये
  2. 322 करोड़ रुपये
  3. 282 करोड़ रुपये
  4. 222 करोड़ रुपये

किस आईआईटी संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है?
  1. आईआईटी कानपुर
  2. आईआईटी खड़गपुर
  3. आईआईटी दिल्ली
  4. आईआईटी मद्रास

स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने किस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
  1. विराट कोहली
  2. रोहित शर्मा
  3. रविन्द्र जडेजा
  4. सचिन तेंदुलकर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, निम्नलिखित मे से सबसे साफ शहर कौन सा हैं?
  1. इंदौर 
  2. चंडीगढ़
  3. रायपुर
  4. पुणे
किस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है?
  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. न्यूजीलैंड
  3. इंग्लैंड
  4. वेस्टइंडीज
निम्नलिखित में से कौन सी सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत् वाहन हैं?
  1. टेस्ला
  2. लूसिड एयर सेडान 
  3. रेवा 
  4. विद्युत 
जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में किस खेल से सन्यास लिया?
  1. टेनिस
  2. बैडमिंटन
  3. टेबल टेनिस 
  4. स्क्वास

आशा है आपको ये Article अच्छा लगा होगा Current Affairs को प्रतिदिन पढ़ने के लिए हमें फ़ॉलो करें। यहां आपको प्रतिदिन Current Affairs Jagran Josh, Current Affairs Quiz for class10, current Affairs Today in hindi नियमित रूप से मिलते रहेंगे, धन्यवाद

टिप्पणियाँ