Daily Current Affairs 27 May 2020

Daily Current Affairs 27 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २७ मई २०२०

  • कुछ दिन पहले  गिगी सिमोनी का निधन हुआ था वे पेशे से क्या   थे - फुटबॉलर
  • HIL ने टिड्डियों पर काबू पाने के लिए किस देश को 25 टन कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध करवाने की घोषणा की है -  ईरान
  • कौन से राज्य ने 1100 दुर्लभ पौधों के विलुप्त होने से बचाने के लिए किए जाने प्रयासों को उजागर करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित किया है -  उत्तराखंड
  • "अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस" कब मनाया जाता है -  25 May
  • वर्तमान में Indian Dispute Resolution Centre का उद्धाटन किसके द्वारा किया गया है - जस्टिस ए के सीकरी
  • किसने  ब्रीथेबिल "नवरक्षक" PPE किट का निर्माण किया है - भारतीय नौसेना  
  • कौन से देश ने अपना रक्षा बजट को  बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया गया है - चीन 
  • किस राज्य सरकार ने किसानों को अनुबंध कृषि की स्वीकृति प्रदान कर दी है - ओडिशा
  • किस राज्य सरकार ने हाल में  "प्रवासन आयोग"  की स्थापना करने की घोषणा की है -  उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में अमेरिका ने कोरोना वायरस की वजह से किस देश के यात्रियों को अपने देश में आने वालो पर रोक लगा दी है - ब्राजील 
  • विश्व थायराइड दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 25 मई
  • जिस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है - तमिलनाडु
  • सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है - ए के सीकरी
  •  भारत और जिस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की - इज़राइल
  • हाल ही में जिस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है - मिजोरम
  • वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है - चीन
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है- ओडिशा
  • हाल ही में जिस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया - मध्य प्रदेश

Current Affairs 

  • Researchers of INST found a route to fabricate precisely controlled nanostructure of desired geometry and site on 2D material
  • India’s GDP growth is predicted to succeed in 1.2% in Q4 FY20: SBI Ecowrap report
  • REC Ltd ties up with TajSATS to supply nutritious meals to medical staff in New Delhi
  • Maruti Suzuki partners with ICICI Bank to supply retail financing schemes to customers
  • Indian Army Major Suman Gawani becomes the first Indian peacekeeper to receive UN Military Gender Advocate award 2019
  • US left open skies surveillance treaty thanks to non-compliance of Russia towards treaty
  • Uttarakhand CM Rawat presented Rs 53,527-cr allow FY20-21; 25 public welfare goals focused
  • LIC launches modified PM Vaya Vandana Yojana pension scheme
  • SKIMS in Srinagar gets its first of it’s kind communicable disease Block facility

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

हाल ही में किसने इनवेंटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता है ?
  1. आभास झा
  2. टी एस तिरुपति 
  3. राजीव जोशी
  4. इनमें से कोई नहीं
हाल ही में किस राज्य ने अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप लाइन प्रणाली की स्थापना की घोषणा की है?
  1. राजस्थान
  2. बिहार
  3. दिल्ली
  4. हरियाणा 
हाल ही में WHO ने खेलों और शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
  1. ICC
  2. IOC
  3. BCCI
  4. इनमें से कोई नहीं
हाल ही में गिगी सिमोनी का निधन हुआ है वे कौन थे?
  1. लेखक
  2. फुटबॉलर
  3. पत्रकार
  4. अभिनेता 
हाल ही में किस देश की प्रो रेसलर हाना किमुरा का निधन हुआ है ?
  1. जापान 
  2. रूस
  3. अमेरिका
  4. जर्मनी 
हाल ही में किसने ब्रीथेबिल नवरक्षक' PPE किट विकसित की है ?
  1. DRDO
  2. IIT दिल्ली 
  3. भारतीय नौसेना
  4. IIT मुम्बई 
हाल ही में किस देश ने अपने रक्षा बजट को बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया है?
  1. अमेरिका
  2. चीन
  3. जापान
  4. ईरान
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया गया है ?
  1. 23 मई
  2. 25 मई
  3. 22 मई
  4. 24 मई
हाल ही में HIL ने टिड्डियों पर नियंत्रण करने के लिए किस देश को 25 टन कीटनाशक की आपूर्ति करने की घोषणा की है ?
  1. चीन
  2. जापान
  3. ईरान
  4. अफगानिस्तान 
किस राज्य ने 1100 दुर्लभ पौधों को विलुप्त होने से बचाने के लिए अपने संरक्षण प्रयासों को उजागर करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित की है ?
  1. केरल
  2. उत्तराखंड
  3. कर्नाटक
  4. उत्तर प्रदेश 
हाल ही में Indian Dispute Resolution Centre का उद्घाटन किसने किया है?
  1. रामनाथ कोविंद
  2. जस्टिस ए के सीकरी
  3. नरेंद्र मोदी
  4. राजनाथ सिंह 
हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को अनुबंध कृषि की अनुमति दी है ? 
  1. महाराष्ट्र
  2. पंजाब
  3. ओडिशा
  4. राजस्थान 
हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रवासन आयोग की स्थापना की घोषणा की है?
  1. मध्यप्रदेश
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरियाणा
  4. पंजाब 
हाल ही में अमेरिका ने कोरोना वायरस की बजह से किस देश के यात्रियों पर रोक लगा दी है?
  1. ब्राजील
  2. फिलीपींस
  3. चीन
  4. जर्मनी 
हाल ही में किस राज्य सरकार सैनिकों के लिए निशुल्क बस सेवा की शुरुआत
 की है ?
  1. महाराष्ट्र
  2. राजस्थान 
  3. हरियाणा
  4. इनमें से कोई नहीं

टिप्पणियाँ