Daily Current Affairs 09-10 September 2020

Current Affairs In Hindi - करेंट अफेयर्स हिन्दी में

  • विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है - 10 सितंब
  • इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एजुकेशन फ्रॉम अटैक कब मनाया गया है - 09 सितम्बर
  • किसने स्कूल में जंक फ़ुड के विज्ञापनों को बैन किया है - FSSAI
  • किस एअरपोर्ट पर क्यूआर कोड सक्षम चेक इन सुविधा शुरू हुई है - मुंबई एवरपोर्ट
  • सुप्रीम कोर्ट की कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - आर एफ नरीमन
  • किस बैंक ने Signature Visa Debit Card लांच किया है - बैंक ऑफ़ इंडिया
  • वीर सावरकर के नाम पर बने फ्लाईओवर का उद्धाटन कहाँ किया गया है - कर्नाटक
  • आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है - अनिल जैन
  • किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने नर मोहम्मद को 05 वर्षों के लिए बैन किया है - अफगानिस्तान
  • भारत सरकार ने ADB के साथ कितने मिलियन डॉलर का कण समझौता किया है - 500
  • जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्धाटन कहाँ किया गया है - उत्तरप्रदेश
  • किस देश ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने के लिए ‘असोल चीनी’ नाम से एक अभियान शुरू किया है - बांग्लादेश
  • हाल ही में DRDO ने किस नाम से हैवी ड्रॉप सिस्टम विकसित किया है जो सैन्य स्टोर को गिराने में सक्षम है - पी 7
  • हाल ही में, भारत ने फ्रांस और किसके साथ अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता की - ऑस्ट्रेलिया
  • पांच राफेल विमानों के पहले बैच को औपचारिक रूप से किस में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया - अंबाला
  • प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) को कितने अनुमानित निवेश के साथ लॉन्च किया गया है - 20,050 करोड़ रु
  • हरियाणा को एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत किसके साथ जोड़ा गया है - तेलंगाना
  • हाल ही में, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के किस शहर में वीर सावरकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया - बेंगलुरु
  • हाल ही में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2019-20 के दौरान कितने ब्याज का भुगतान करने का निर्णय लिया - 8.8%
  • किस बैंक ने सुरक्षित और तेज कृषि ऋण ( Safe and Fast Agriculture Loan-SAFAL) शुरू करने का फैसला किया है जो मुख्य रूप से जैविक कपास उत्पादकों पर केंद्रित है - भारतीय स्टेट बैंक
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को जिस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया - मध्य प्रदेश
  • हाल ही में जिस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है - बांग्लादेश
  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में जितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है - 16 प्रतिशत
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मत सिंचाई के अंतर्गत जितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्य  रखा है - 100 लाख हेक्टेयर  
  • त्रिपुरा ने सिपाही ज़िला के सोनमुरा से जिस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है - बांग्लादेश  
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जिस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है - नोबेल शांति पुरस्कार
  • ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में जितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है - 8.5 प्रतिशत
  • अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में जितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है - 1.75 फीसदी
  • इंग्लैंड का जो खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है - डेविड मलान
  • हाल ही में जिस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है - युवराज सिंह
  • ज़ोल्फ़घर-99 किस देश का वार्षिक तीन दिवसीय नौसेना अभ्यास है जो होर्मुज के रणनीतिक जलडमरूमध्य के पास आयोजित किया गया था - ईरान
  • आत्मनिर्भर भारत ARISE-अटल न्यू इंडिया चैलेंज किस इकाई ने शुरू की हैं - अटल इनोवेशन मिशन (AIM)
  • भारतीय बैंकिंग संघ (IBA) द्वारा तैयार एन्हांस्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सीलेंस (EASE) बैंकिंग सुधार सूचकांक 2020 में कौन से बैंक ने शीर्ष स्थान पाया है - बैंक ऑफ बड़ौदा
  • फिच रेटिंग्स की भारतीय शाखा, इंडियन रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने भारत का FY21 जीडीपी विकास कितने रहने का पूर्वानुमान लगाया है -   -11.8%
  • वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है - सर डेविड एटनबरो
  • भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ किन तीन देशों ने पहली त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की है - भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिकी वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन ने अपने अगले साइग्नस कैप्सूल का नाम किस अंतरिक्ष यात्री के नाम पर रखने की घोषणा की - कल्पना चावला
  • किस राज्य सरकार ने नेत्रदान के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है - तमिलनाडु
  • इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एजुकेशन फ्रॉम अटैक या अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा को हमले से बचाने का दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 09 सितंबर
  • फ्लोरेंस पैरी भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं वह की रक्षा मंत्री हैं - फ्रांस
  • किस शहर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद की मेजबानी की - मास्को
  • हाल ही में, भारत और अंगोला ने जॉइंट कमीशन की पहली बैठक की अंगोला की राजधानी क्या है - लुआंडा
  • किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 'संस्कृत ग्राम' विकसित करने का निर्णय लिया है - उत्तराखंड
  • किस राज्य सरकार ने छात्रों के प्रवेश संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी तरह का पहला शैक्षिक व्हाट्सएप चैटबॉट ‘अपका मित्र’ लॉन्च किया है - हरियाणा
  • हाल ही में श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में मेसर्स ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया है - बाराबंकी
  • भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) गलियारे के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए, यह आरआरटीएस किसके बीच विकसित किया जा रहा है - दिल्ली और मेरठ
  • किस बैंक ने 'सिग्नेचर वीजा डेबिट कार्ड' लॉन्च किया है - बैंक ऑफ इंडिया
  • हाल ही में जिस देश ने कोरोना के टीके को आम जनता के लिए जारी कर दिया है - रूस
  • खाद्य नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूल परिसरों के जितने मीटर के दायरे और स्कूलों की कैंटीन के अंदर जंक फूड की बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगा दी है - 50 मीटर
  • भारत जिन देशों के साथ मिलकर 5G तकनीक पर काम कर रहा है - इजराइल एवं अमेरिका
  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जितने राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया - 9
  • आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में वित्त के लिए योग्य स्टार्ट-अप द्वारा प्राप्त अधिकतम राशि यह होगी - 50 करोड़ रुपये
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस एयरपोर्ट का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है - अयोध्या एयरपोर्ट
  • वह टीम जो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गयी है - ऑस्ट्रेलिया
  • नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य जो बन गया है - हिमाचल प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है - क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • हाल ही में जिस तेलुगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है - जयप्रकाश रेड्डी
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व गोविंद स्वरूप का हाल ही में निधन हो गया, वह एक अनुभवी थे - खगोलशास्त्री
  • जाने-माने व्यक्तित्व जॉनी बक्शी का हाल ही में निधन हो गया, वह एक दिग्गज किस चीज से संबंधित थे - फिल्म निर्माता
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व जिरी मेन्जेल का हाल ही में निधन हो गया, वह किस चीज से अनुभवी थे - फिल्म निर्देशक
  • किस राज्य सरकार ने राज्य सड़क परिवर्तन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए विश्व बैंक के साथ $82 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - हिमाचल प्रदेश
  • किस राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सरकारी सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित कॉलेजों में अंडरग्रैजुएट पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षिक व्हाट्सएप चैटबॉट "आपका मित्र" और ऑनलाइन प्रवेश मंच लॉन्च किया है - हरियाणा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किस शहर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है - जयपुर
  • किस राज्य सरकार ने स्तनपान कराने वाली माताओं और गर्भवती महिलाओं को उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु भोजन प्रदान करने के लिए सम्पूर्ण पोषण योजना शुरू की है - आंध्र प्रदेश
  • ‘घरेलू सामाजिक उपभोग’ पर एनएसओ की सर्वेक्षण के 75वें दौर की रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा राज्य साक्षरता दर 66.4% के साथ देश में सबसे निम्न साक्षर राज्य के रूप में उभरा - आंध्र प्रदेश
  • फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जितने प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है - 10.5 प्रतिशत
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तु के नियमन के बारे में जितने सदस्यों की समिति का गठन करना है - तीन
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को असम राइफल्स के लिये दोहरी नियंत्रण संरचना को समाप्त करने अथवा उसे बनाए रखने को लेकर निर्णय लेने हेतु जितने सप्ताह का समय दिया है - 12 सप्ताह
  • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक पुरानी योजना SVAYEM योजना को फिर से लॉन्च किया - असम
  • वह राज्य जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रूज चलने की शुरुआत की जाएगी - ओडिशा
  • वोडाफोन और आईडिया कंपनी ने हाल ही में मिलकर कंपनी को यह नया नाम रखा है - VI (वीआई)
  • विश्व साक्षरता दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 8 सितंबर
  • वह देश जो हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी निदर्शक यान (एचएसटीडीवी) तैयार करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है - भारत
  • भारत के जिस रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया - डॉ गोविंद स्वरूप
  • इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 का विजेता जो है - पियरे गैसली
  • दा इंटरनेशनल लिटरेसी डे कब मनाया गया है - 08 सितम्बर
  • आर मसाकुई को किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है - जमैका
  • विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन कब किया गया है - 08 सितम्बर
  • रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम साक्षरता किस राज्य में है - आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में COVID-19 विजय रथ का शुभारम्भ कहाँ हुआ है - गुजरात
  • किस राज्य का विरुधुनगर जिला पूरी तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला जिला बना है - तमिलनाडु
  • साइबर सुरक्षा जागरूक अभियान चलाने के लिए CPF के साथ साडेदारी की है - Whatsapp
  • द स्टेट ऑफ़ यंग चाइल्ड इन इंडिया रिपोर्ट किसने जारी की है - एम वेंकैया नायडू
  • G-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की है - सऊदी अरब
  • सेनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सर्विस का शुभारम्भ कहाँ हुआ है  लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने किस एयरपोर्ट का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है?
  1. अयोध्या एयरपोर्ट
  2. जेवर एयरपोर्ट
  3. झाँसी एयरपोर्ट
  4. बरेली एयरपोर्ट
2.निम्न में से कौन सी टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गयी है?
  1. इंग्लैंड
  2. बांग्लादेश
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. पाकिस्तान
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
  1. उत्तर प्रदेश
  2. मध्य प्रदेश
  3. अरुणाचल प्रदेश
  4. हिमाचल प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में निम्न में से कौन सा खिलाड़ी 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन गया है?
  1. सुनील छेत्री
  2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  3. लियोनेल मेसी
  4. लोथार माथेउस
हाल ही में किस तेलुगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है?
  1. जयप्रकाश रेड्डी
  2. महेश बाबू
  3. शिवाजी राजा
  4. रवि तेजा
हाल ही में किस देश ने कोरोना के टीके को आम जनता के लिए जारी कर दिया है?
  1. जापान
  2. चीन
  3. रूस
  4. पाकिस्तान
खाद्य नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूल परिसरों के कितने मीटर के दायरे और स्कूलों की कैंटीन के अंदर जंक फूड की बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगा दी है?
  1. 50 मीटर
  2. 150 मीटर
  3. 100 मीटर
  4. 120 मीटर
भारत निम्न में से किन देशों के साथ मिलकर 5G तकनीक पर काम कर रहा है?
  1. नेपाल एवं चीन
  2. इजराइल एवं अमेरिका
  3. चीन एवं रूस
  4. रूस एवं पाकिस्तान
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कितने राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया?
  1. 15
  2. 20
  3. 09
  4. 12
आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में वित्त के लिए योग्य स्टार्ट-अप द्वारा प्राप्त अधिकतम राशि क्या होगी?
  1. 50 करोड़ रुपये
  2. 100 करोड़ रुपये
  3. 150 करोड़ रुपये
  4. 200 करोड़ रुपये
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को निम्न में से किस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है?
  1. नोबेल शांति पुरस्कार
  2. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
  3. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
  4. सियोल शांति पुरस्कार
ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में निम्न में से कितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है?
  1. 5.5 प्रतिशत
  2. 8.5 प्रतिशत
  3. 9.5 प्रतिशत
  4. 4.5 प्रतिशत
अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में कितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है?
  1. 2.75 फीसदी
  2. 3.75 फीसदी
  3. 1.75 फीसदी
  4. 4.75 फीसदी
इंग्लैंड का निम्न में से कौन सा खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है?
  1. जो रूट
  2. डेविड मलान
  3. बेन स्टोक्स
  4. मोईन अली
हाल ही में किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है
  1. सुरेश रैना
  2. युवराज सिंह
  3. इरफान पठान
  4. गौतम गंभीर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को किस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया?
  1. पंजाब
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजस्थान
  4. मध्य प्रदेश
हाल ही में किस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है?
  1. नेपाल
  2. बांग्लादेश
  3. चीन
  4. रूस
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में कितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है?
  1. 26 प्रतिशत
  2. 16 प्रतिशत
  3. 20 प्रतिशत
  4. 10 प्रतिशत
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मी सिंचाई के अंतर्गत कितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्यं रखा है?
  1. 200 लाख हेक्टेयर
  2. 150 लाख हेक्टेयर
  3. 100 लाख हेक्टेयर
  4. 120 लाख हेक्टेयर
त्रिपुरा ने सिपाहीज़िला के सोनमुरा से किस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है?
  1. नेपाल
  2. चीन
  3. बांग्लादेश
  4. रूस

टिप्पणियाँ