Daily Current Affairs 12 September 2020

Current affairs In Hindi - करेंट अफेयर्स हिन्दी में

  • विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 10 सितंबर
  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में भारत, ऑस्ट्रेलिया और जिस देश के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया - फ्रांस
  • बॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल के राजनेताओं के साथ विवाद के मद्देनज़र गृह मंत्रालय द्वारा वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है - कंगना रनौत
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में लोन मोरेटोरियम की तारीख को जब तक के लिए बढ़ा दिया है - 28 सितंबर
  • जिस राज्य सरकार ने राज्य में हरियाली सुनिश्चित करने के लिए आई रखवाली मोबाइल ऐप लॉन्च की है - पंजाब
  • रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्त वर्ष 2020-2021 में देश की जीडीपी में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है - 9 प्रतिशत
  • बॉलिवुड के जिस जाने-माने ऐक्टर को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है - परेश रावल
  • आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 26 अंक के नुकसान के साथ जिस स्थान पर पहुँच गया हैं - 105वें स्थान पर
  • किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री सिद्धरुधा स्वामी रेलवे स्टेशन रखा है - हुबली रेलवे स्टेशन
  • सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी टेस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म किसने लांच किया है - मास्टर कार्ड
  • ग्लोबल इकॉनोमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में कौन शीर्ष पर रहा है - हांगकांग
  • Breaking The Cocoon @40 नामक पुस्तक किसने लिखी है - राधा नायर
  • क्रिसिल ने वित्त वष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है - -9%
  • किस देश ने ADB के साथ 50 मिलियन डॉलर का ॠण समझौता किया है - बांग्लादेश
  • किस राज्य सरकार ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में 16% की राहत देने का निर्णय लिया है - गुजरात
  • किस राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए नीदरलैंड के साथ समझौता किया है - आध्र प्रदेश
  • दुनियां का पहला फ्लोटिंग एप्पल स्टोर किस देश में शुरू किया गया है - सिंगापुर
  • हाल ही में सिटी ग्रुप की पहली महिला CEO कौन बनी है - जेन फ्रेजर
  •  भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों की दुर्घटना या बीमारी से होने वाली मौत के कारण उनके नॉमिनी को जितने लाख रूपए का बीमा देने की घोषणा की है -  सात लाख
  • केंद्र सरकार ने बिहार में जितने करोड़ रुपये की लागत वाली मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है - 971 करोड़ रुपये
  • साउथ को-ऑपरेशन विश्व स्तर पर कब अंतर्राष्‍ट्रीय साउथ दिवस मनाता है - 12 सितम्‍बर
  • हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश ने सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी नागरिकों के 1,000 से अधिक वीजा रद्द कर दिए - अमेरिका
  • किस देश की सेना ने अपना वार्षिक अभ्यास ‘ज़ोल्फ़घर -99’ शुरू किया - ईरान
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गृहप्रवेश’ समारोह में भाग लिया और लगभग 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया - मध्य प्रदेश
  • हाल ही में सरकार ने आयुध निर्माणी बोर्ड की कारपोरेटाइजेशन प्रक्रिया का मार्गदर्शन करने के लिए एक अधिकार प्राप्त मंत्रियों का समूह गठित किया है। ओएफबी का मुख्यालय कहा है - कोलकाता
  • स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद किस वर्ष हिंदू धर्म पर संबोधित किया - 1893
  • शिक्षा पर्व 2020 कब से कब तक मनाया जाता है - 8 सितम्बर से 25 सितंबर
  • किस राज्य को राज्य स्टार्टअप रैंकिंग 2019 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले के रूप में नामित किया गया है - गुजरात
  • किसने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ भागीदारी की है, जिसने डिजिटल कौशल के लिए मुफ्त सीखने के संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है - LinkedIn
  • पूनम खत्री हाल ही में खबरों में थीं, वह किस खेल से जुड़ी है - वुशु
  • हाल ही में, स्वामी अग्निवेश का निधन हो गया, वह किस समूह के नेता थे - आर्य समाज
  • क्रिसिल रिसर्च के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत की कम होगी - 9%
  • महामारी संबंधी तैयारियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वतंत्र पैनल में किसे नियुक्त किया गया है - प्रीति सूदन
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व डायना रिग का हाल ही में निधन हो गया था, वह एक थीं - एक्टर
  • फंतासी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफार्मों, प्लेयरज़पॉट (Playerzpot) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेटरों की किस जोड़ी को नियुक्त किया गया है - भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना
  • सिटीग्रुप की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - जेन फ्रेजर
  • रोबोट प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) सॉफ्टवेयर कंपनी, UiPath ने किस राज्य के कौशल विकास निगम के साथ बढ़ती कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए साझेदारी की है - आंध्र प्रदेश
  • किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में यात्रियों के लिए QR कोड-सक्षम संपर्क-रहित तंत्र स्थापित किया है - छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने इंटरनेशनल सेफगार्डिंग ऑफिसर इन सपोर्ट सर्टिफिकेट की स्थापना को मंजूरी दे दी यह किस महीने से लागू होगा - सितंबर 2021
  • CBSE टीचर्स को “सीबीएसई टीचर्स” अवार्ड से सम्मानित किसने किया - रमेश पोखरियाल निशंक
  • कलोजी नारायण राव साहित्य पुरस्कार किसको दिया गया - रामचंद्र मौली 
  • आत्मनिर्भर भारत ARISE अटल न्यू इंडिया चैलेंज कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाएगा - रक्षा मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, मंत्रालय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • परेश रावल को किस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
  • प्लेयरज़पॉट का नया ब्रांड एंबेसडर किसको नियुक्त किया गया है - भुवनेश्वर कुमार और स्मृति मंधाना
  • किसने अपने कृषि उपकरण क्षेत्र के तहत एक नए आलू प्लान्टर लांच किया - महिंद्रा
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया - सुभाष कामथ
  • ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत की रैंक कितनी है - 105
  • केंद्र सरकार ने श्री सिद्धरोद्ध स्वामी जी के नाम पर किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दी है - हुबली
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मत्स्य पालन क्षेत्र के केंद्रित और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है - प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY)
  • ज़ोल्फ़घर-99 किस देश का वार्षिक तीन दिवसीय नौसेना अभ्यास है जो होर्मुज के रणनीतिक जलडमरूमध्य के पास आयोजित किया गया था - ईरान

टिप्पणियाँ