Daily Current Affairs 17-18 2020

Current Affairs 17-18 July 2020 In Hindi For SSC, BANK,UPSC & All Exam

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में

  • किस देश के प्रधानमंत्री इलिस फाखफाख ने इस्तीफा दिया है - ट्यूनीशिया
  • SportsAdda के नए ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं - ब्रेट ली
  • सदियों पुरानी केर पूजा भारत के किस राज्य में फिर से शुरू हुई है - त्रिपुरा
  • केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डिजिटल शिक्षा के लिए कौनसे दिशा निर्देश जारी किये हैं - प्रज्ञाता
  • ADB ने किसे अपना नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है - अशोक लवासा
  • किस देश ने भारत के साथ Open Sky Agreement करने की घोषणा की है - UAE
  • किस देश ने APSTAR-6D दूरसंचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है - चीन
  • किस एयरपोर्ट पर भारत की पहली संपर्क रहित कार पार्किंग बनाई गयी है - हैदराबाद
  • गूगल ने जियो प्लेटफ़ॉर्म में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है - 7.7%
  • किस राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के लिए एक अध्ययन समिति के गठन को मंजूरी दी है - आंध्र प्रदेश
  • अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस कब मनाया जाता है - 17 जुलाई
  • एचसीएल प्रौद्योगिकी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - रोशनी नडार
  • किस राज्य के पोबा रिजर्व फॉरेस्ट को एक वन्यजीव अभयारण्य में अपग्रेड किया जाएगा - असम
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए उर्वरक वितरण कार्यक्रम शुरू किया है - उत्तर प्रदेश
  • किस राज्य सरकार ने कोविद -19 मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 15,000 रुपये देने की घोषणा की है - आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में KVIC ने अपना पहला फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र कहाँ खोला है - दिल्ली
  • किस राज्य की पुलिस ने CybHer अभियान शुरू किया है - तेलंगाना
  • भारतीय मूल के चंद्रिकाप्रसाद संतोखी को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है - सूरीनाम
  • कब तक IOC ने 2022 Dacre युवा ओलंपिक को स्थगित कर दिया - 2026
  • किस राज्य सरकार ने आपके द्वार पहल पर स्वास्थ्य सेवा शुरू की है - MAHARASTRA
  • आंध्र प्रदेशपत्रिका ‘द लैंसेंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी - 1.09 अरब
  • हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं - पाँच वर्ष
  • हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है - 195
  • चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है - एशियाई विकास बैंक
  • भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है - विधु पी नायर
  • नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है - डिजिटल चौपाल
  • सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है - 9
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है - निमोनिया
  • हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है - विक्रम दुरईस्वामी

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नावली

हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है?
  1. पंजाब
  2. बिहार
  3. उत्तर प्रदेश
  4. हिमाचल प्रदेश
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
  1. मैथ्यू लेकी
  2. मैथ्यू रयान
  3. माइल जेडिनक
  4. टॉम रोजिक
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले कितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी?
  1. पांच साल
  2. सात साल
  3. आठ साल
  4. साढ़े तीन साल
किस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है?
  1. ट्यूनीशिया
  2. सूडान
  3. लीबिया
  4. मिस्र
भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है?
  1. पाकिस्तान
  2. चीन
  3. ईरान
  4. भूटान
हाल ही में किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
  1. पैट कमिंस
  2. ब्रेट ली
  3. जोश हेजलवुड
  4. जॉन हैस्टिंग्स
विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 10 मार्च 
  2. 15 अप्रैल
  3. 15 जून
  4. 16 जुलाई
पूर्व आईएस अधिकारी और किस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया?
  1. बिहार
  2. पंजाब
  3. महाराष्ट्र
  4. कर्नाटक
दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में कितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है?
  1. एक वर्ष
  2. तीन वर्ष
  3. चार वर्ष
  4. पांच वर्ष
हाल ही में पाकिस्तान एवं किस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं?
  1. बांग्लादेश
  2. नेपाल
  3. भारत
  4. चीन

Weekly Current Affairs - साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 

  • पत्रिका ‘द लैंसेंट’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी - 1.09 अरब
  • हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है - रुद्रेंद्र टंडन
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं - पाँच वर्ष
  • हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है - 195
  • चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है - एशियाई विकास बैंक
  • भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है - विधु पी नायर
  • नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है - डिजिटल चौपाल
  • सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है - 9
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है - निमोनिया
  • हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है - विक्रम दुरईस्वामी
  • हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है - ब्रेट ली
  • विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है - 16 जुलाई
  • पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया - महाराष्ट्र
  • दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है - एक वर्ष
  • हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं - चीन
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है - पंजाब
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है - माइल जेडिनक
  • केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी - साढ़े तीन साल
  • जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है - ट्यूनीशिया
  • भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है - भूटान
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है - गोधन न्याय योजना
  • हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है - आईआईटी कानपुर
  • हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जिस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है - श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर
  • हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं - पोलैंड
  • जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निnशमन की सुविधाएं लगाने हेतु जितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है - 107 करोड़ रुपए
  • विश्व युवा कौशल दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 15 जुलाई
  • गूगल ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है - 30 हजार करोड़ रूपए
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट के कारण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है - बिहार
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने डॉ. अनीता भटनागर को जितने वर्ष के लिए नैशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी में नामित किया गया है - तीन वर्ष
  • बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद जिसको बीसीसीआई का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है - हेमंग अमीन
  • उद्योग मंडल फिक्की ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की सालाना जीडीपी वृद्धि में जितने प्रतिशत के संकुचन का अनुमान जाहिर किया है - 4.5 प्रतिशत
  • भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) जितने लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है - 12 लाख करोड़ रुपये
  • ईरान ने हाल ही में जिस देश को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है - भारत
  • जिस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया जायेगा - अशोक कुमार
  • हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पौधरोपण अभियान में जिस केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की - अमित शाह
  • गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भारत में अगले पांच-सात साल में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है - 75000 हजार करोड़ रूपए
  • सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में खुदरा मंहगाई दर जितने प्रतिशत पर पहुँच गयी है - 7.87 प्रतिशत
  • भारतीय रेलवे ने जब तक रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने की घोषणा की है - साल 2030 तक
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जो देश वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार बना हुआ है - अमेरिका
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘रोको-टोको’ अभियान की घोषणा की है - मध्य प्रदेश
  • हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने जिस देश से 72 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है - अमेरिका
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने जिस देश द्वारा हॉन्गकॉन्ग में लगाए गए 'राष्ट्रीय सुरक्षा कानून' की प्रतिक्रिया में हॉन्गकॉन्ग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है - चीन
  • भारतीय रेलवे ने पहली बार जिस राज्य के गुंटूर से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया - आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में जिस देश ने सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण हेतु गिनीज बुक रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है - भारत
  • हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को जितने मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है - 50 मिलियन डॉलर
  • विश्व जनसंख्या दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 11 जुलाई
  • हाल ही में जिस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है - क्वालकॉम वेंचर्स
  • जिस राज्य में हाल ही में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है- छत्तीसगढ़
  • वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश जो बन गया है - रूस
  • जिस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है - हिमाचल प्रदेश

Current Affairs In English 

  • First online NISHTHA programme launched for 1200 Key Resources Persons of Andhra Pradesh by MHRD
  • Shipping Minister Mansukh Mandaviya virtually flagged off 1st container ship from Kolkata Port to Agartala via Chattogram port (Bangladesh)
  • NTPC signs MoU with NIIF to Explore Business Opportunities in Renewable Energy in India\
  • CBSE collaborates with IBM to integrate AI in High School Curriculum of 2020-2021
  • Harsimrat Kaur Badal virtually addressed the Digital Indo- Italian Business Mission on Food Processing’
  • ICWA-RIAC conference: India & Russia explores Active Joint Projects in Asia and Africa
  • India’s CERT and Israel’s INCD inked MoU to expand cooperation in cybersecurity
  • India Ranked 3rd in 2020 Global Manufacturing Risk Index; China Tops: Cushman & Wakefield
  • Global Skills Index 2020 Report: India Surges ahead the Peers in Business and Technology Skills
  • NABARD Sanctioned Rs 795 crore to West Bengal for Reconstructing Infrastructure Damaged by Cyclone Amphan
  • ICRA projects India’s GDP to contract by 9.5% in FY21 from earlier 5%
  • Oscar-winner Kate Winslet will Receive 2020 TIFF Tribute Actor Award on 45th Edition of TIFF
  • Gabon Appointed its First Woman Prime Minister: Rose Christiane Ossouka Raponda
  • RBI Approves reappointment of Shyam Srinivasan as the MD & CEO of Federal Bank
  • L&T Tech Services to Acquire 100% Stake in Orchestra Tech for about Rs 187 Crore
  • IIT-M Incubated Start-up, Modulus Housing Developed a Portable Hospital Unit, ‘MediCAB’ to Treat COVID-19 Patients
  • Arjuna Awardee and Ace Para-Badminton Player Ramesh Tikaram Passed Away at 51
  • Maharashtra’s First Woman SEC Neela Satyanarayanan Dies
  • Day of International Criminal Justice 2020 – July 17
  • Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat Inaugurated ‘Smriti Van’ on Harel festival
  • 2022 Dakar Youth Olympics by four years to 2026: IOC
  • NITI Aayog & USAID Co-chaired Sustainable Growth Pillar Meeting; India Energy Modeling Forum Launched
  • Defence Minister of State Shri Shripad Naik inaugurated 5th edition of the conference on Aerospace and Defence Manufacturing Technologies
  • Defence Ministry Entrust Power to Armed Force to Make Emergency Purchase Worth Rs.300 crores
  • 15th India-EU (Virtual) Summit held virtually; co-chaired by Narendra Modi, Charles Michel & Ursula von der Leyen
  • Minister of State for Shipping Mansukh Mandaviya reviews deployment activities of Vallarpadam Terminal, Cochin Port6Atal Innovation Mission Teams with Ministries to Support Startups with COVID-19 Solutions
  • Govt to Increase Public Health Expenditure to 2.5% of GDP by 2025
  • India & Bhutan Opens New Trade Route to Improve Trade and Connectivity
  • UNICEF India Partners with SAP India to Provide Career Counselling to Young People
  • NABARD Launched Development Projects worth Rs 44 lakhs in Andaman and Nicobar Islands
  • The Committee to Protect Journalists Announced 2020 International Press Freedom Awardees
  • Tunisian Prime Minister Elyes Fakhfakh Resigns
  • South American country Suriname elects Indian-origin ‘Chan’ Santokhi as President
  • CCI Approved Acquisition of up to 58.92% Stake in HealthCare Global Enterprises Limited by Aceso
  • DRDO developed fully indigenous P7 Heavy Drop System for IL 76 aircraft
  • Union Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ E-Launched “Corosure” – World Most Affordable COVID-19 Diagnostic Kit Developed by IIT Delhi
  • DCGI Approves India’s 1st Fully Indigenously Developed Pneumococcal Polysaccharide Conjugate Vaccine
  • Cochin Shipyard Limited (CSL) to construct world’s 1st fully automatic electric ferries for Norway’s ASKO Maritime
  • 117th birth Anniversary of Former CM of Tamil Nadu K Kamaraj observed as Educational Development Day – July 15
  • copyright: Telangana Police launch ‘CybHER’, Virtual Awareness Campaign to Tackle Cyber Crime against Women & Children
  • Cartoonist Avad Bin Hassan Jami passes away

टिप्पणियाँ