Daily Current Affairs 10-11 July 2020

Daily Current Affairs 10-11 July 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १०-११ जुलाई २०२०

करेंट अफेयर्स इन हिंदी

  • केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है - एक लाख करोड़ रुपये
  • हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया - मुंबई
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी - 12,450 करोड़ रुपये
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है - कर्नाटक
  • भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं -  
  • भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है - 89 ऐप्स
  • शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है - जगदीप
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है - पश्चिम बंगाल
  • अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है - दो साल
  • ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है - जयंत कृष्णा
  • जिस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है - करूर वैश्य बैंक
  • आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और जिस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं - अमेरिका
  • हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है - गोल्डन बर्डविंग तितली
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और जिस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं - श्रीलंका
  • नादीन पुलिस स्टेशन को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है यह किस राज्य में है - हिमाचल प्रदेश
  • योप्थिमा वाटसोनी तितली को 61 साल बाद कहाँ खोजा गया है - त्रिपुरा
  • IIT हैदराबाद ने भारत के पहले AI टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना के लिए किस के साथ समझौता किया है - NVIDIA
  • इंडिया ग्लोबल वीक 2020 सम्मेलन कहाँ आरम्भ हुआ है - ब्रिटेन
  • हाल ही में छिपकली की एक नई प्रजाति सीताना धरवारेंसिस को किस राज्य में खोजा गया है - कर्नाटक
  • RBI की रिपोर्ट के अनुसार बाजार कर्ज के मामले में कौन शीर्ष पर है - तमिलनाडु
  • लक्ज़री राइड ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है - सुखबीर सिंह
  • गूगल ने Google+ को किस नाम से रीलांच किया है - Google Currents
  • किस बैंक के CMD राजकिरण राय का कार्यकाल 02 साल बढ़ाया गया है - यूनियन बैंक
  • Mahaveer: The Soldier who never died नामक पुस्तक लिखी है - रूपा श्रीकुमार, और A. K श्रीकुमार
  • नरेंद्र मोदी ने जंस्कार रेंज के निमू का दौरा किया यह किस नदी के तट पर है - सिन्धु नदी
  • जारी 'UNCTAD' की रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 के कारण वैश्विक पर्यटन में कितने ट्रिलियन $ की गिरावट आ सकती है - 3.3
  • क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल मिनिस्ट्रीयल बैठक मे भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है - प्रकाश जावडेकर
  • किस देश ने आधिकारिक रूप से WHO से अलग होने का एलान किया है - बांग्लादेश
  • कौनसा देश चेचक से मुक्त घोषित किया गया है - मालदीव And श्रीलंका
  • किस राज्य की गोल्डन बर्डविंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का खिताब मिला है - उत्तराखंड
  • हाल ही में जारी AIRA रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है - अमित पंघाल
  • रिलायंस ने असीमित मुफ्त कालिंग के साथ कौनसा विडियो कांफ्रेंसिंग एप लांच किया - JioMeet
  • किस राज्य में पांच जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है - मणिपुर
  • किस देश ने आधिकारिक रूप से WHO से अलग होने का एलान किया है - अमेरिका
  • हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने जिस देश के साथ एक ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की - भारत
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है - उत्तराखंड
  • विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने जिस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है - नेपाल
  • बीसीसीआई ने हाल ही में अपने जिस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है - राहुल जौहरी
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया - 6
  • जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है - ऑस्ट्रेलिया

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

हाल ही में किस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है?
  1. बिहार
  2. उत्तराखंड
  3. पंजाब
  4. झारखंड
विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने निम्न में से किस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है?
  1. बांग्लादेश
  2. रूस
  3. नेपाल
  4. जापान
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने किस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है?
  1. राहुल जौहरी
  2. विनोद राय
  3. सबा करीम
  4. अनिरुद्ध चौधरी
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए कितने नए पुलों का उदघाटन किया?
  1. 12
  2. 6
  3. 8
  4. 10
निम्न में से किस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है?
  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. नेपाल
  3. जापान
  4. बांग्लादेश
किस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है?
  1. पंजाब नेशनल बैंक
  2. देना बैंक
  3. करूर वैश्य बैंक
  4. एक्सिस बैंक
आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और किस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं?
  1. नेपाल
  2. चीन
  3. पाकिस्तान
  4. अमेरिका
हिमालय की किस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है?
  1. गोल्डन बर्डविंग तितली
  2. प्लेन टाइगर तितली
  3. कॉमन क्रो तितली
  4. ग्रास येलो तितली
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और किस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं?
  1. नेपाल
  2. चीन
  3. पाकिस्तान
  4. श्रीलंका
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने किस देश के साथ एक ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की?
  1. पाकिस्तान
  2. भारत
  3. नेपाल
  4. चीन
अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित विकास दर क्या है?
  1. -3.2%
  2. -5%
  3. -4%
  4. -6%
भारत के किस राज्य ने हाल ही में सरकारी भूमि की निगरानी के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित प्रणाली BLUIS लॉन्च किया है?
  1. कर्नाटक
  2. महाराष्ट्र
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ओडिशा
भारत के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टीयर IV डेटा सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
  1. हैदराबाद
  2. बेंगलुरु
  3. मुंबई
  4. नई दिल्ली
क्लाइमेट एक्शन (MoCA) पर वर्चुअल मिनिस्ट्रियल के चौथे संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
  1. नरेंद्र मोदी
  2. प्रकाश जावड़ेकर
  3. नितिन गडकरी
  4. रविशंकर प्रसाद
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर की तैयारी के लिए 10 एशिया-प्रशांत देशों के बीच भारत का रैंक क्या है?
  1. 3 वीं
  2. 5 वीं
  3. 8 वीं
  4. 31 वीं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर (जुलाई 2020) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब के क्षेत्रों में कितने पुलों का उद्घाटन किया?
  1. 3
  2. 4
भारत के पहले NVIDIA AI प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना के लिए किस IIT ने NVIDIA के साथ सहयोग किया है?
  1. आईआईटी-हैदराबाद
  2. आईआईटी-मद्रास
  3. आईआईटी-गांधीनगर
  4. आईआईटी-बॉम्बे
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PMAY-U के तहत शहरी प्रवासियों / गरीबों के लिए किफायती किराये के आवास परिसरों के विकास को मंजूरी दी।
  1. 1369 करोड़
  2. 10000 करोड़
  3. 1894.50 करोड़
  4. 600 करोड़
उस स्थिति का पता लगाएं जो RBI के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 21 में बाजार उधारों में सबसे ऊपर है?
  1. आंध्र प्रदेश
  2. तमिलनाडु
  3. राजस्थान
  4. उत्तर प्रदेश
किस संगठन ने डेटा एक्सचेंज के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. भारतीय रिजर्व बैंक
  2. IRDAI
  3. पीएफआरडीए
  4. सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)
भारतीय महामारी जोखिम पूल' पर IRDAI द्वारा गठित पैनल के प्रमुख कौन हैं?
  1. बिमल जुल्का
  2. राजनाथ सिंह
  3. सुरेश माथुर
  4. राजीव गौबा
निम्नलिखित में से किस देश के NGO को विश्व बैंक समूह और SVRI से place डेवलपमेंट मार्केटप्लेस अवार्ड ’प्राप्त हुआ है?
  1. नेपाल
  2. म्यांमार
  3. कंबोडिया
  4. भूटान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया है।
  1. शशांक मनोहर
  2. राहुल जौहरी
  3. मनु साहनी
  4. माहिम वर्मा उत्तर और स्पष्टीकरण

Current Affairs In English

  • PM Modi Inaugurates Asia’s Largest solar energy Project – Rewa Solar Project in Madhya Pradesh
  • EESL Inked Agreement with NOIDA authority to put in EV Charging Units and Related Infrastructure
  • Ministry of Culture Released the primary five Re-printed Volumes of Mongolian Kanjur Manuscripts
  • T-Hub partners with MeitY And Digital India to steer Scale-Up Program for Hardware Startups
  • WHO sets up Independent Panel for evaluation of worldwide COVID-19 response
  • ADB Renews MoU with IEA to proportion Collaboration on Energy Sector Sustainability and Resilience
  • ADB & Qatar-based EAA Foundation to figure Jointly For Quality Primary Education Project worth $100 million
  • IRDAI removes Rs 5 lakh cap on the sum insured for Arogya Sanjeevani policies amid COVID-19
  • Mastercard to take a position Rs 250 cr to Support SMEs in India Amid COVID-19 Crisis
  • Nadaun Police Station of Himachal Pradesh declared as one of the best in India
  • Manipur’s Gyanendra Ningombam Named as officiating president of Hockey India, Mohd Mushtaque Ahmad Resigns
  • A book titled ‘His Holiness the Fourteenth Dalai Lama: An Illustrated Biography’ Authored by Tenzin Geyche Tethong to be Released
  • Flipkart Signs MoU with Government of Karnataka to market Local Arts, Crafts, And Handlooms
  • Maharashtra Govt & SBI to line up Stress Fund to Revive Slum Rehabilitation Authority projects
  • Biren Singh Virtually Inaugurates 5 Water Supply projects, worth Rs 48.39 crore and Rapid Antigen Detection Testing Centre
  • Rajasthan launches campaign ”Pure for Sure” to ensure the purity of milk & dairy products
  • IIT-Hyderabad collaborates with NVIDIA to establish India’s first AI research center
  • Asia Cup Cricket tournament 2020 postponed till June 2021
  • PM Modi Dedicates Asia’s largest solar power project ‘Rewa Ultra Mega Solar Power’ project in Madhya Pradesh
  • PM Modi dedicates a 750 MW Solar project at MP's Rewa to nation
  • Odisha CM Launches India’s first Space Technology & Artificial Intelligence-based system ‘BLUIS’ to monitor Govt Lands
  • India achieves 8th rank for cancer preparedness among 10 Asia-Pacific countries; Australia tops: EIU Report
  • PM Modi delivers an inaugural address at India Global Week 2020
  • The theme for the event is ‘BeTheRevival: India and a Better New World’
  • Asia’s Largest and World’s Second Largest Data Centre Inaugurated In Mumbai
  • WHO Declares Sri Lanka & Maldives as Rubella and Measles-Free
  • Maldives, Sri Lanka eliminate measles & rubella before 2023 target
  • Veteran actor Jagdeep, who played Soorma Bhopali in ‘Sholay’, passes away
  • AIIB provides USD 50 mn to L&T Infra Finance for renewable energy
  • World Bank provides $400 million for Namami Gange program
  • Cabinet approves Rs 1 Lakh Crore ‘Agriculture Infrastructure Fund’
  • Himachal Pradesh’s Nadaun Police Station ranked as one of the best Police Stations of India
  • Tamil Nadu tops market borrowings among States in 2020-21
  • UltraTech’s Subsidiary To Sell Entire Stake In Chinese Cement Firm For $129 Million
  • 12.40 Crore for FY20-21 to Goa for Jal Jeevan Mission
  • Andhra Pradesh celebrates Farmers’ Day as a tribute to YSR Reddy on his birth anniversary
  • BDL signs license agreement with DRDO for Akash Missile Weapon System
  • New Building of Indian Agricultural Research Institute (IARI), Jharkhand named after Shyama Prasad Mukherjee
  • Fino Payments Bank launches ‘Bhavishya’ bank account for minors
  • Indian Coast Guard & Indonesia Coast Guard sign MoU to spice up maritime relations
  • Virtual conference ‘India Global Week 2020’ being held in the UK
  • WHO sets up Independent Panel for evaluation of worldwide COVID-19 response
  • The Panel will be co-chaired by Helen Elizabeth Clark & Ellen Johnson Sirleaf.
  • Maharashtra Govt & SBI to line up Stress Fund to Revive Slum Rehabilitation Authority projects
  • Flipkart Signs MoU with Karnataka to Promote Local Arts, Crafts, And Handlooms
  • Ministry of Culture Released the primary five Re-printed Volumes of Mongolian Kanjur Manuscripts
  • IRDAI removes Rs 5 lakh cap on the sum insured for Arogya Sanjeevani policies amid COVID-19
  • Mastercard to take a position Rs 250 cr to Support SMEs in India Amid COVID-19 Crisis
  • CBDT signed an MoU with SEBI for the info Exchange
  • Odisha CM Naveen Patnaik Launches BLUIS, First of its Kind in India to Use Space Technology & AI to watch Government Lands
  • IIT-H collaborates with NVIDIA to determine India’s 1st NVIDIA AI Technology Centre6Cabinet approvals on July 8, 2020
  • PM Modi addresses the inaugural session of 3-day virtual India Global week 2020 organized in the UK
  • Tamil Nadu Tops Market Borrowings Among States in India With a Collection of ₹30,500 crores for 2020-21: RBI
  • IRDAI constitutes 9-member working party Headed by Suresh Mathur to seem into the likelihood of Forming ‘Pandemic Risk Pool’
  • Ivory Coast PM, Presidential Candidate Amadou Gon Coulibaly gave up the ghost
  • Rajasthan Launches “Pure for Sure” Week Long Campaign to make sure Purity of Dairy Products – July 8 – 14

टिप्पणियाँ