Daily Current Affairs 12-13 July 2020

Daily Current Affairs 12-13 July 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १२-१३ जुलाई २०२०

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में

  • इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज द्वारा कोविड-19 के वायरस का कल्चर करने से चर्चा में रहे ‘इन विट्रो कल्चर' क्या है - मनुष्य या जानवरों की बजाय टेस्ट ट्यूब में जैविक लक्षणों का अध्ययन 
  • चुराए गए वाहनों और एफआईआर के संदर्भ में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के द्वारा किस इंटेलिजेंस डेटाबेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं - NATGRID 
  • NATGRID से जुड़ने के उपरांत चर्चा में रहे किस डेटाबेस में सभी राज्य पुलिस संस्थाओं को FIR दर्ज करवाना अनिवार्य होता है - क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम-CCTNS 
  • अर्थराइटिस के इलाज हेतु नैनोपार्टिकल की खोज से चर्चा में रहे रेमाटायड अर्थराइटिस बीमारी के लक्षण क्या है एवं यह मुख्यतः किस तत्व की कमी के कारण होता है - जोड़ों में दर्द एवं जलन, जिंक 
  • हाल ही में भारत की कौन सी सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी ने सीआईआई- आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2019 जीता - एनटीपीसी लिमिटेड
  • 6800 साल बाद खगोलीय परिघटना से चर्चा में रहे निओवाइस या सी/2020 एफ3' क्या है - एक धूमकेतु 
  • जून माह हेतु जारी हुई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Rural/Urban/Combined) को किस संगठन द्वारा जारी किया गया एवं इसका आधार वर्ष क्या था - National Statistical Office -NSO, 2012
  • हाल ही में चर्चा में रहे सुप्रीम कोर्ट रुल का आदेश 4 नियम 1 मुख्य रूप से किससे संबंधित है - बिना वकील व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होकर बहस करने से
  • वित्त मंत्री द्वारा समीक्षा से चर्चा में रहे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' कब लाग हई एवं इसमें खरीफ, रबी और वाणिज्यिक फसलों हेतु कितना प्रीमियम देना होता है - 2016, क्रमशः 2%, 1.5% और 5% 
  • भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संभावित खरीद से चर्चा में रहे MQ-9 रीपर क्या है एवं किस देश के द्वारा इसे निर्मित किया गया है - सशस्त्र लड़ाकू ड्रोन, अमेरिका
  • हाल ही में पोलैंड में हुए चुनाव में किस वर्तमान राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप से बहुमत प्राप्त किया है - आंद्रेज डूडा
  • हाल ही में किस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने भारत में अपने किस कोष के तहत 10 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है - गूगल, गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड
  • हाल ही में भारत के किस सार्वजनिक परिवहन तंत्र ने 2030 तक शुन्य कार्बन उत्सर्जन के रूप में रूपांतरित होने का लक्ष्य रखा है - भारतीय रेलवे 
  • किस राज्य की कैबिनेट ने स्टार्टअप नीति 2020 को मंजूरी दी है - उत्तर प्रदेश
  • किस राज्य ने Covid-19 को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया है - उत्तर प्रदेश
  • हॉकी इंडिया का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - ज्ञानेंद्रो निगोमबाम
  • किस देश की बटालियन ने UNIFIL का पर्यावरण पुरस्कार जीता है - भारत
  • किस राज्य ने निजी क्षेत्र में 75% नौकरी स्थानीय लोगों को देने के अध्यादेश को मंजूरी दी है - हरियाणा
  • किसने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 जीता है - केसँग डी थोंगडोक
  • किस राज्य ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार हेल्पलाइन शुरू की है - जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया है - 11 जुलाई
  • ISRO ने किस देश के Amazonia-1 उपग्रह को लांच करने का एलान किया है - ब्राजील
  • किस मंत्रालय ने AI आधारित ASEEM डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है - कौशल मंत्रालय
  • भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक नेट जीरो कार्बन एमिशन मास ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क बनने का लक्ष्य रखा है - 2030
  • EIU की रिपोर्ट के अनुसार एशिया प्रशांत में कैंसर की तैयारी के मामले में कौन शीर्ष पर है - ऑस्ट्रेलिया
  • ADB ने ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और लचीलेपन के लिए किसके साथ समझौता किया है - IEA
  • भारत में किस वर्ष बाघों पर किया गया सर्वे ग्नीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है - 2018
  • किस राज्य सरकार ने SBI के साथ तनाव फंड स्थापित करने की घोषणा की है - महाराष्ट्र
  • अमेरिकी नौ सेना में पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनीं हैं - जे. जी. मैडलिन स्वीगल
  • यूरोपीय देशों के बाद किस देश ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ानों पर रोक लगा दी है - अमेरिका
  • किस देश के कुईझोउ-11 (KZ-11) राकेट का पहला प्रक्षेपण असफल रहा है - चीन
  • किस देश ने दूरदर्शन को छोड़कर सभी भारतीय न्यूज़ चैनल्स पर बैन लगा दिया है - नेपाल
  • किस भारतीय सॉफ्टवेर कंपनी के नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 14% कम हुआ है - TCS

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

विश्व जनसंख्या दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 10 जून
  2. 15 मार्च
  3. 12 जनवरी
  4. 11 जुलाई
हाल ही में किस कंपनी ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है?
  1. क्वालकॉम वेंचर्स
  2. इन्फोसिस लिमिटेड
  3. विप्रो लिमिटेड
  4. एचसीएल
किस राज्य में हाल ही में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है?
  1. पंजाब
  2. बिहार
  3. छत्तीसगढ़
  4. झारखंड
वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश निम्न में से कौन बन गया है?
  1. नेपाल
  2. रूस
  3.  चीन
  4. भारत
किस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है?
  1. बिहार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजस्थान
  4. हिमाचल प्रदेश
हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने किस देश से 72 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है?
  1.  रूस
  2. अमेरिका
  3. जापान
  4. जर्मनी
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने किस देश द्वारा हॉन्गकॉन्ग में लगाए गए 'राष्ट्रीय सुरक्षा कानून' की प्रतिक्रिया में हॉन्गकॉन्ग के साथ अपनी प्रत्यर्पण संधि को निलंबित कर दिया है?
  1. नेपाल
  2. रूस
  3. चीन
  4. जापान
भारतीय रेलवे ने पहली बार किस राज्य के गुंटूर से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया?
  1. आंध्र प्रदेश
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिहार
  4. झारखंड
हाल ही में किस देश ने सबसे बड़े कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण हेतु गिनीज बुक रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है?
  1. नेपाल
  2. रूस
  3. चीन
  4. भारत
हाल ही में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को कितने मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?
  1. 50 मिलियन डॉलर
  2. 20 मिलियन डॉलर
  3. 30 मिलियन डॉलर
  4. 40 मिलियन डॉलर

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स - Weekly Current Affairs

  • केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है - एक लाख करोड़ रुपये
  • हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया - मुंबई
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी - 12,450 करोड़ रुपये
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है - कर्नाटक
  • भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं - जी. आकाश
  • भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है - 89 ऐप्स
  • शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है - जगदीप
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है - पश्चिम बंगाल
  • अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है - दो साल
  • ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है - जयंत कृष्णा
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया - 6
  • जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है - ऑस्ट्रेलिया
  • केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी - चार साल
  • विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है - 7 जुलाई
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया - असम
  • जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है - महाराष्ट्र
  • विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है - 6 जुलाई
  • विश्व बैंक ने दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) के लिए भारत को जितने रूपए देने का समझौता किया है - 3023 करोड़ रूपए
  • हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स के जिस मुख्य कोच को 25 वर्ष बाद ऊपरी आयु के कारण अपने पद से हटना पड़ा है - बहादुर सिंह
  • अमेरिका ने जिस संगठन से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी है- डब्ल्यूएचओ
  • वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में 34वां स्थान पर जिस देश को रखा गया है- भारत
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है - इनजेती श्रीनिवास
  • भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये - 5
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने हेतु ‘बलराम योजना’ शुरू की है - ओडिशा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को जिस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे - मध्य प्रदेश
  • सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य जो बना - हिमाचल प्रदेश
  • भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से All India Radio ने हाल ही में जिस भाषा में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया - संस्कृत
  • आयकर विभाग ने कोविड-19 के कारण आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने की अवधि जब तक के लिए बढ़ा दी है - 31 मार्च 2021
  • हरियाणा मंत्रिमंडल ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवकों को जितने प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी -75 प्रतिशत
  • हाल ही में जिस भारतीय लेखक को ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020 का अवार्ड प्रदान किया गया है - सिद्धार्थ मुखर्जी
  • झारखण्ड सरकार ने कोरोना के कारण प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जिस मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है - श्रावणी मेला
  • मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है - रामेश्वर शर्मा
  • अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया - 4 जुलाई
  • केंद्र सरकार ने जिस राज्य में आत्मकनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार हेतु चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है - कर्नाटक
  • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है - दिल्ली
  • केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की जितने वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है - 40
  • जिस अफ्रीकी देश में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है - बोत्सवाना
  • धर्म चक्र दिवस जिस दिन मनाया गया - 4 जुलाई
  • भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड के नाम हाल ही में जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है - गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के नाम पर
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के जिस बल्लेबाजी कोच ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है - पीटर फुल्टन
  • केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को जिस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है -14 जुलाई
  • केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को जितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है - 6.4 प्रतिशत 

Current Affairs In English

  • Union Minister Harsh Vardhan Releases White Paper by TIFAC on “Focused Interventions for Make in India Post COVID 19”
  • India’s 2018 Tiger Census – Largest Camera Trap Wildlife Survey sets Guinness RecordKezang D Thongdok of Arunachal Pradesh wins 2020 Dada Saheb Phalke Award for ‘Chi Lupo’ – documentary on Honey Hunting
  • IHD India Receives ‘Development Marketplace Award 2020’ from International Bank for Reconstruction and Development and SVRI
  • The first Launch of China’s Kuaizhou-11 Carrier Rocket Failed; Telecommunication Satellite “APSTAR-6D” Successfully Launched
  • Loyal Textile Mills in Collaboration with RIL and HeiQ Launched world’s 1st Reusable PPE with Triple Viral Shield Technology
  • A Team of Wildlife researchers rediscover ‘Ypthima watsoni’ butterfly after 61 years in Tripura
  • A Book Titled ‘A Song of India’ Authored by Ruskin Bond to be Released
  • National Fish Farmers Day 2020 – July 10, Government is set to Establishment of Fish Cryobanks
  • World Population Day 2020: July 11:large_blue_diamond: 12 July : World Malala Day
  • Ruskin Bond’s new book ‘A Song Of India’ to be released on 20 July
  • United States remains India’s top trading partner for 2nd consecutive year in 2019-20
  • FICCI survey predicts India’s GDP to contract by 4.5% in FY21
  • NITI Aayog Atal Innovation Mission launches ATL App Development Module for school children
  • NTPC’s Singrauli Unit 1 emerges as India’s top-performing plant in first quarter of FY21
  • Jack Charlton, England’s 1966 World Cup-winning footballer, passes away at 85Madhya Pradesh govt to run 'Roko -Toko' campaign for those that don't wear masks
  • The US remains India's top trading partner in 2019-20
  • Chhattisgarh’s 'Darpan' Portal & App Receives Elites Excellence Awards 2020
  • IAA named ISRO Chief K Sivan because the Recipient of 2020 Von Karman Award
  • Sachin Awasthi is honored as the Top Publicist in Global Humanitarian Award 2020
  • Indian Railways to become Green Railway by achieving net-zero carbon emission 2030
  • India’s 2nd VNR Report presented at United Nations HLPF by NITI Aayog
  • DAC on talks to accumulate ‘Raven’ and ‘Spike Firefly’ for the Indian Army
  • Andrzej Duda wins the 2020 Poland Presidential Election by a Narrow Margin
  • Qualcomm becomes 12th Foreign Investor in Jio ,0.15% stake at Rs 730 crore
  • After 2 Years of Completion of Gurupriya Bridge, Odisha’s Swabhiman Anchal gets First-Ever Bus Service
  • India will not run the World’s Emptiest Airport- Mattala Rajapaksa International Airport
  • Arunachal filmmaker’s ‘Chi Lupo’ wins Dada Saheb Phalke award 2020
  • Tamil Nadu CM Edappadi K Palaniswami honored with Paul Harris Fellow recognition
  • United Nations Observes 2nd Counter-Terrorism Week from July 6- 10, 2020
  • Jharkhand Govt signs MoU with HDFC to Offer Digital Payment Solutions to its Traffic Dept

टिप्पणियाँ