Daily Current Affairs 03 June 2020
Daily Current Affairs 03 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स ०३ जून २०२०
हिंदी में करेंट अफेयर्स
- हाल ही में AESI का नया अध्यक्ष किसको चुना गया है - संजीव घुरेटिया
- किसने लाइफ सेविंग तकनीक की समान पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए C-Tap लॉन्च किया गया है - WHO
- भारत के किस राज्य सरकार द्वारा शराब पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है - पंजाब
- हाल ही में स्पात मंत्रालय के नए मुख्य सचिव किसको बनाया गया है - प्रदीप कुमार त्रिपाठी
- हाल ही में रेलवे ने किस शहर में Covid19 रोगियों के लिए पहला आइसोलेशन कोच लगाया गया है - नई दिल्ली
- हाल ही में किसने अल्ट्रा स्वच्छ नामक किटाणुशोधन इकाई को विकसित किया है - DRDO
- केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जिस राज्य को 1,832 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं - बिहार
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 31 मई
- केरल की पहली महिला डीजीपी हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया - आर श्रीलेखा
- अश्विनी भाटिया को हाल ही में जिस भारतीय बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - एसबीआई
- भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहलवान विनेश फोगाट का नाम जिस अवार्ड के लिए भेजा है - खेल रत्न
- हाल ही में जिस देश ने दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ‘थाड’ मिसाइल रक्षा प्रणाली की मौजूदगी को लेकर पुनः आपत्ति दर्ज कराई है - चीन
- हाल ही में कैलिफोर्निया के सैन डियागो स्थित जनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन के मुख्यालय का चीफ एग्जीक्यूटिव जिसे नियुक्त किया गया है - विवेक लाल
- चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 24 सीटों के लिए जिस दिन मतदान कराने का फैसला किया है - 19 जून
- रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने हाल ही में जिस अवार्ड के लिए अपना आवेदन भेजा है - अर्जुन अवार्ड
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है - अरुण सिंघल
- विश्व साइकिल दिवस - 3 जून
- हर आधे घंटे में नीलामी के आयोजन से बिजली के व्यापार की अनुमति देकर बिजली बाजार को गतिशील बनाने के उद्देश से इज विनिमय द्वारा रियल-टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (RTM) शुरू किया गया है - इंडियन एनर्जि एक्सचेंज (IEX)
- इस संस्थान द्वारा 29 मई 2020 को एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भारत में कृषि और प्राकृतिक खेती के दृष्टिकोण को बढ़ाने के प्रयासों को मान्य किया है – नीति आयोग
- 1 जून 2020 को ‘युवा में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के संवर्धन के लिए समाज का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ (SPIC MACAY) का उद्घाटन इस व्यक्ति द्वारा किया गया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु जिस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है - चैंपियंस
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कितने बायो रिपोजिटरी को अधिसूचित किया है जिसे CSIR, जैव प्रोद्योगिकी विभाग और ICMR द्वारा स्थापित किया गया है - 16
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जितने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है- 14
- केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हाल ही में जिस राज्य को 1,407 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- असम
- केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन उत्पादन में दुनिया का शीर्ष देश बनाने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं उसके कलपुर्जों के उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से करीब 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से जितने नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है - 3
- 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष - नंद किशोर सिंह
- भारतीय दिवाला और दिवालियापन मण्डल (IBBI) के सेवा प्रदाताओं की सलाहकार समिति के अध्यक्ष – टी. वी. मोहनदास पई
- ब्रिटेन में भारत के अगले उच्चायुक्त - गायत्री आई. कुमार
- हाल ही में जिस युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड हेतु नामित किया गया है - दीप्ति शर्मा
- हाल ही में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- आदेश गुप्ता
- हाल ही में जिस चक्रवाती तूफान के वजह से महाराष्ट्र एवं गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है - निसर्ग
- एक कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में अनुसंधान और विकास क्षेत्र में असम में स्थापित पहली सुविधा - नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NEIST), जोरहाट
- तेलंगाना ( Telangana ) स्थापना दिवस कब मनाया जाता है - 2 June
- Covid19 पर "Behind The Mask" पुस्तक हाल ही में किसने लिखी है - मोहम्मद अब्दुल मन्नान
- भारत सरकार ने किस राज्य को "जल जीवन अभियान" के लिए 175 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है - मेघालय
- हाल ही में खेलो इंडिया ई - पाठशाला का उद्घाटन किसने किया है - किरण रिजिजू
- यह पहाड़ी राज्य अब उच्च गुणवत्ता वाली ऑस्ट्रेलियाई भेड़ ऊन का निर्माण करेगा - उत्तराखंड
- इस राज्य सरकार ने किसानों को अपनी उपज को स्वतंत्र रूप से बेचने की अनुमति देने के लिए वर्ष 1987 के अधिनियम में संशोधन करने वाले एक अध्यादेश की घोषणा की है - तमिलनाडु
- इस आईआईटी संस्थान ने फेसमास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक एंटी-माइक्रोबियल नैनो-कोटिंग सिस्टम विकसित किया है - आईआईटी रुड़की
Current Affairs In English
- Odisha, Sikkim and Mizoram included in ‘One Nation-One Ration Card’ scheme
- IRCON signs MoU with NIIFL & AYANA to explore and collaborate within the solar power sector
- Reserve Bank approves Lakshmi Vilas Bank’s MD and CEO, Subramanian Sundar extension
- Tata Power acquires stake 51% in Odisha’s TPCODL for Rs 178.5 cr
- DRDO develops ‘Ultra Swachh’ to disinfect PPE and other materials
- Former International Archer and coach Jayanti Lal Nanoma gave up the ghost at 34
- J&K: Former Union Minister, Congress leader P Namgyal passes away at 83
- France assures timely delivery of Rafale aircraft to India
- Delhi CM launches app to assist track hospital beds, ventilators for COVID-19 patients
- PM Modi launches the Silver Jubilee celebrations of Rajiv Gandhi University of Health Sciences In Bengaluru
- Gaitri Kumar appointed India''s next High Commissioner to the UK
- Sushil Singhal appointed India’s next High Commissioner to Papua New Guinea
- Kerala govt announced “K-FON” free internet project by December 2020
- Cyclone Nisarga to hit Maharashtra and Gujarat on 3rd June
- MoU between India and Bhutan on Cooperation within the areas of Environment
- Virendra Nath Datt takes over as CMD of National Fertilizers Limited
- India is set to be re-elected as a non-permanent member of the UN Security Council
- Uday Kotak Take over from Vikram Kirloskar because the new CII President
- Indian Kritika Pandey wins 2020 Commonwealth short story prize in Asian Region
- Ministry of Defence places orders with OFB to supply 156 upgraded tanks worth of Rs 1,094 crore for Army
- Committees on Rationalization of Film Media Units and Review of Autonomous Bodies submitted headed by Bimal Julka
- PM Modi constitutes committee headed by Rajnath Singh for implementing Rs 3 lakh crore collateral-free loan scheme for MSME
- MEITY launched 3 new schemes worth Rs 50,000 cr to spice up electronic manufacturing in India
- Production Linked incentive program (PLI) for giant Scale Electronics Manufacturing,
- Scheme for Promotion of producing of Electronic Components and Semiconductors (SPECS)
- Archaeological Survey of India (ASI) team discovers 1100-year-old Shiva lingam in Vietnam during temple excavation
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
हाल ही में तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
- 31 मई
- 01 जून
- 02 जून
- 30 मई
- नरेंद्र मोदी
- किरन रिजिजू
- पियूष गोयल
- अमित शाह
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कितने बायो रिपोजिटरी को अधिसूचित किया है जिसे CSIR, जैव प्रोद्योगिकी विभाग और ICMR द्वारा स्थापित किया गया है?
- 16
- 14
- 17
- 18
केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हाल ही में जिस राज्य को 1,407 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
- असम
- मेघालय
- उत्तराखंड
- उत्तर प्रदेश
- लेखक
- धावक
- गायकार
- अभिनेता
हाल ही में किस राज्य सरकार ने शराब पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की है?
- महाराष्ट्र
- पंजाब
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
किसने लाइफ सेविंग तकनीक की समान पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए C-Tap लॉन्च किया गया है?
- UN
- WHO
- ADB
- UNESCO
हाल ही में AESI का नया अध्यक्ष किसको चुना गया है?
- सुमन गवानी
- संजीव घुरेटिया
- अनीता कोटवानी
- इनमे से कोई नहीं
हाल ही में किसने अल्ट्रा स्वच्छ नामक किटाणुशोधन इकाई को विकसित किया है
- ONGC
- DRDO
- IOCL
- इनमे से कोई नहीं
हाल ही में किस IIT के छात्रों ने हवाई यात्रा के लिए संपर्क रहित मोबाइल एप्लीकशन विकसित किया है?
- IIT दिल्ली
- IIT गुवाहाटी
- IIT कानपूर
- IIT खड़गपुर
Very good
Goood one
very informative.