Daily Current Affairs 13 June 2020
Daily Current Affairs 13 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १३ जून २०२०
करेंट अफेयर्स इन हिंदी
- विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में COVID स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए जितने करोड़ रुपये का ऋण दिया है - 1,950 करोड़ रुपये
- हाल ही में जिस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है - बांग्लादेश
- मर्सर (Mercer) के ‘2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर जो है - मुंबई
- जिस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने हाल ही में महासागर के नीचे विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है - चीन
- वह राज्य सरकार जिसने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार खोजने हेतु ‘रोज़गार सेतु’ पोर्टल लॉन्च किया है - मध्य प्रदेश
- रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की जीडीपी ग्रोथ जितनी रहने का अनुमान लगाया है - 9.5 प्रतिशत
- गुजरात के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर जितनी हो गयी है - 674
- वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है - कर्नाटक
- अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने जिस भारतीय वेटलिफ्टर पर लगाए गए डोपिंग के आरोपों को वापस ले लिया है - संजीता चानू
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है - पंजाब
- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' (हर बूंद से ज्यादा उपज) के मद में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है - 4,000 करोड़ रुपये
Weekly Current Affairs - साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (०६ जून से १३ जून तक)
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है - पंजाब
- हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय की शुरुआत की गई है - राजस्थान
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने असम ग्रामीण विकास बैंक को जितने करोड़ रुपये की विशेष चलनिधि सुविधा देने की घोषणा की है - 270 करोड़ रुपये
- केंद्र सरकार ने अगरबत्तीद निर्माताओं द्वारा आयात किये जाने वाले बांस पर सीमा शुल्को दस से बढाकर जितने प्रतिशत कर दिया है - पच्चीस प्रतिशत
- कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ ने हाल ही में महाराष्ट्र और जिस राज्य में 3 नई कोयला खदानों की शुरुआत की है - मध्य प्रदेश
- छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन को कम करने के लिये जिस नाम से एक अभियान की शुरुआत की है - स्पंदन
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेश के संयुक्त हाई कोर्ट के जज के रूप में जिसे नियुक्त किया है - जावेद इकबाल वानी
- कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने ‘लॉकडउाउन’ के दौरान पिछले दो महीनों में जितने करोड़ रूपए का भुगतान किया है - 11540 करोड़ रूपए
- केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परमिट की वैद्यता जब तक बढ़ाने का निर्णय लिया है - 30 सितंबर
- हाल ही में जिस पहले अरब देश ने अपना ‘मंगल मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की है - संयुक्त अरब अमीरात
- वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्था (सीएसआईआर) की पालमपुर स्थित अनुसंधान इकाई आईएचबीटी ने हींग और केसर की खेती के लिए जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है - हिमाचल प्रदेश
- केंद्र सरकार ने बीएस-VI श्रेणी के सभी वाहन पर जिस रंग की एक पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है - हरा
- हाल ही में ‘येल विश्वविद्यालय’ द्वारा द्विवार्षिक रूप से जारी किये जाने वाले 'पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक' में भारत 180 देशों में जितने स्थान पर रहा - 168
- स्विट्जरलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- मोनिका कपिल मोहता
- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 7 जून
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया - आंध्र प्रदेश
- भारत और जिस देश ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं - डेनमार्क
- साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण जिस दिन लगेगा - 21 जून
- पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में जिस तारीख तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है - 30 जून
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस शहर को राज्य की समर कैपिटल (ग्रीष्मकालीन राजधानी) घोषित कर दिया है - गैरसैंण
- राहुल श्रीवास्तव को जिस देश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है - रोमानिया
- विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में COVID स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए जितने करोड़ रुपये का ऋण दिया है - 1,950 करोड़ रुपये
- हाल ही में जिस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है - बांग्लादेश
- मर्सर (Mercer) के ‘2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर जो है - मुंबई
- जिस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने हाल ही में महासागर के नीचे विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है - चीन
- वह राज्य सरकार जिसने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार खोजने हेतु ‘रोज़गार सेतु’ पोर्टल लॉन्च किया है - मध्य प्रदेश
- रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की जीडीपी ग्रोथ जितनी रहने का अनुमान लगाया है - 9.5 प्रतिशत
- गुजरात के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर जितनी हो गयी है - 674
- वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है - कर्नाटक
- अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने जिस भारतीय वेटलिफ्टर पर लगाए गए डोपिंग के आरोपों को वापस ले लिया है - संजीता चानू
- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' (हर बूंद से ज्यादा उपज) के मद में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है - 4,000 करोड़ रुपये
Current Affairs In English
- Narendra Singh Tomar virtually launched ‘Shakar Mitra’ scheme to supply paid internship to the Youth
- First within the world: Indian Railways runs Double-Stack Container Train in OHE electrified region
- 3 Member high-level committee set up by the Petroleum Ministry to inquire about the Assam oil well disaster.
- Madhya Pradesh becomes the highest wheat procurer; pumps Rs 25,000 crores to spice up farmers
- Global trade to decline further by 27% in Q2 after a 5% decline in first-quarter: UNCTAD’s report
- Former Member of designing Commission, A.Vaidyanathan, gave up the ghost at 88
- Hyderabad City Security Council along with Hyderabad City Police launches a program ‘STREE’ for women
- RBI sets up a 5-member Internal working group headed by PK Mohanty
- Maharashtra CM and Harshvardhan re-launched ‘I-FLOWS’ a flood warning system in Mumbai
- Madhya Pradesh becomes the highest wheat procurer; pumps Rs 25,000 crores to spice up farmers
- SBI has relaunched Aadhaar-based online ‘Insta Saving Bank Account’
- Indian Railways sets World Record to run first Double-stack Container Train in High Rise OHE electrified section of Western Railways
- The high rise OHE has a contact wire height of 7.57 meters.
- Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur launches Panchvati Yojana for senior citizens
- 3rd Phase of SAUNI Scheme, to fill Saurashtra Dams, to be completed by March 2021: Gujarat Govt
- SAUNI scheme was launched by PM Modi in 2016, to fill 115 major dams in Saurashtra
- RBI bars People’s Co-operative Bank from granting loans, accepting deposits for 6 months
- Facebook joins hand with tech-giants, including Google and Microsoft for ‘Project Protect’ to fight online child sexual abuse
- UP govt successfully installs Tru NAAT machines altogether 75 districts
- NHAI becomes 1st construction sector to go ‘fully digital’
- MP govt gives ‘corona warriors’ status to Divyang Anganwadi workers
- Veteran Urdu poet, Anand Mohan Zutshi Gulzar Dehlvi gave up the ghost
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 15 मार्च
- 20 अप्रैल
- 12 जून
- 30 जुलाई
किस राज्य सरकार ने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की है?
- गुजरात
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
- झारखंड
महिंद्रा फाइनेंस के साथ निम्न में से किसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है?
- मारुती सुजुकी
- टाटा मोटर्स
- बजाज ऑटो लिमिटेड
- होंडा मोटर कंपनी
हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दे दी है?
- बिहार
- कर्नाटक
- उत्तर प्रदेश
- पंजाब
विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 15 मार्च
- 10 अप्रैल
- 9 जून
- 12 जुलाई
हाल ही में किस देश ने कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात के लिये कीमतों में कम-से-कम बीते दो दशकों में सर्वाधिक वृद्धि की है?
- इराक
- ईरान
- रूस
- सऊदी अरब
हाल ही में किस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है?
- मोहित अग्रवाल
- रंजीत कुमार
- राहुल सचदेवा
- अनमोल कुमार
हाल ही में किस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है?
- आईआईटी हैदराबाद
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी खड़गपुर
उत्तराखंड के निम्न में से किस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है?
- हल्द्वानी
- चमोली
- टिहरी गढ़वाल
- रुद्रप्रयाग
Nice content and very helpful
जवाब देंहटाएं