Daily Current Affairs 23 June 2020

Daily Current Affairs 23 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २३ जून २०२०

करेंट अफेयर्स इन हिंदी 

  • हाल ही में विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस कब मनाया गया है - 21 जून
  • हाल ही में विजय खंडूजा को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है - जिम्बाब्बे
  • महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने हाल ही में किस राज्य में 60,000 करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना तैयार की है - ओडिशा
  • UN की रिपोर्ट के अनुसार कितने बिलियन बच्चे हिंसा का अनुभव करते हैं - एक
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में किस स्थान पर पहुँच गए हैं - नौवें
  • पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से जुड़ी थीं - सामाजिक कार्यकर्ता
  • भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने हाल ही में किस देश के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है - चीन
  • हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (NSF) के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - डॉ सेतुरामन पंचनाथन
  • हाल ही में राजिंदर गोयल का निधन हुआ है वे कौन थे - क्रिकेटर
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है - आँध्रप्रदेश
  • हाल ही में किस फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है - जापान
  • हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश के लिए 1.05 बिलियन डॉलर की राशि मंजूर की है - बांग्लादेश
  • ITF के पुरूष खिलाड़ी पैनल के लिए किसे चुना गया है - निकी पूनाचा
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं - रूस
  • विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की - बांग्लादेश
    1. विश्व संगीत दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - 21 जून
    2. हाल ही में किसने Decarbonising Transport in India परियोजना शुरू करने की घोषणा की है - नीति आयोग 

    Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

    हाल ही में किस फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है?
    1. जापान
    2. रूस
    3. ब्राजील
    4. भारत
    भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने हाल ही में किस देश के उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है?
    1. बांग्लादेश
    2. चीन
    3. रूस
    4. जापान
    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में किस स्थान पर पहुँच गए हैं?
    1. तीसरे
    2. चौथे
    3. सातवें
    4. नौवें
    हाल ही में किस राज्य सरकार ने 90 दिन के अंदर राज्य के हर घर में टेस्टिंग करने की घोषणा की है?
    1. बिहार
    2. पंजाब
    3. आंध्र प्रदेश
    4. झारखंड
    महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने हाल ही में किस राज्य में 60,000 करोड़ रुपये की निवेश करने की योजना तैयार की है?
    1. ओडिशा
    2. पंजाब
    3. बिहार
    4. उत्तर प्रदेश
    विजय खंडूजा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
    1. नेपाल
    2. चीन
    3. रूस
    4. जिम्बाब्वे
    विश्व संगीत दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
    1. 21 जून
    2. 15 जनवरी
    3. 20 मार्च
    4. 11 मई
    पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विद्याबेन शाह का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से जुड़ी थीं?
    1. डॉक्टर
    2. सामाजिक कार्यकर्ता
    3. वकील
    4. अभिनेत्री
    विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश के लिए 1.05 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मंजूर की?
    1. नेपाल
    2. चीन
    3. बांग्लादेश
    4. रूस

    Current Affairs In English

    • PM Modi launched Rs 50,000 cr Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan to spice up employment and livelihood for migrant workers
    • CIL Joined Hands with NITI Aayog’s AIM to spice up Innovation Ecosystem in India
    • IIT-Delhi, UN-WFP to supply research-based solution to storage, supply of food grains
    • SC on Writ Petition Concerning Rule of Law Index
    • UCO Bank Ties Up with 4 Insurers to supply Various Insurance Products
    • Vir Chakra Awardee, Major General Lachhman Singh Lehl gave up the ghost at 97
    • Mansukh Mandaviya inaugurates India's one among India's largest & first Virtual Healthcare & Hygiene EXPO 2020
    • NITI Aayog with International Transport Forum to launch 'Decarbonising Transport in India' project on Midsummer Day
    • Yes Bank launches co-branded cashless card with Affordplan for heathcare needs
    • Golden Globe awards postponed to February 2021 due to COVID-19
    • Patanjali launches ayurvedic medicine ‘Coronil And Swasari’ for 100 percent treatment of Coronavirus
    • T. Rabi Sankar appointed as Chairman of Indian Financial Technology & Allied Services (IFTAS)
    • Amish Tripathi launches his new fiction book – ‘Legend of Suheldev: The King Who Saved India’
    • RIL becomes first Indian company to hit $150 bn M-cap mark
    • Allocation towards supply of ventilators Rs 2000 cr & Migrants support Rs 1000 cr
    • Nirakar Pradhan appointed as CEO of the Professional Risk Managers’ International Association (PRMIA)
    • Moody’s Projects India’s GDP at -3.1% for civil year 2020 and 6.9% in 2021
    • Tripura to start out ‘ Play little, Study little’ scheme for college students
    • Hyundai Motor India partners with HDFC Bank to offer online car loans on Click to Buy
    • U.S. Russia talks on new Nuclear Disarmament Treaty begins without China
    • Last Satellite of China’s BeiDou Satellite System 3 (BDS-3) Launched
    • Financial Assistance of Rs 4957 Crore provided to 17.5 Million Building & Other Construction Workers
    • Bill to Rename ‘Tonoshiro’ to ‘Tonoshiro Senkaku’ triggered tensions between Japan and China
    • Financial Assistance of Rs 4957 Crore provided to 17.5 Million Building & Other Construction Workers

    टिप्पणियाँ