Daily Current Affairs 20 June 2020

Daily Current Affairs 20 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २० जून २०२० 

करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है - ग्रीम हिक
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने जिस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की - जर्मनी
  • जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है - नेपाल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये जितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की - #41
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है - चार प्रतिशत
  • एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं - भारत
  • जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जितने करोड़ रूपए का निवेश करेगा - 11367 करोड़ रूपए
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है - तमिलनाडु
  • विश्व एथनिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 19 जून 
  • हाल ही में यौन हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है - 19 जून
  • किस बैंक ने भारत को 750 मिलियन डॉलर के ऋण की स्वीकृति दी है - AIIB
  • 75वी सयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है - वोल्कन बोज्किर
  • किस राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक होने वाले पहले मरीज को छुट्टी दे दी गयी है - कर्नाटक
  • के. आर. सच्चिदानंदन का निधन हुआ है वे कौन थे - फिल्म निर्देशक
  • किस IIT ने प्रतिदिन 25000 मास्क का उत्पादन करने की घोषणा की है - IIT कानपुर
  • ब्रिटिश पेट्रोलियम ने कहाँ ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने की घोषणा की है - पुणे
  • किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं - दिल्ली
  • हाल ही में कहाँ Air-Venti एप लांच की गयी है - मुंबई
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किसे चुना गया है - भारत 
  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने ने आठ साल में पहली बार जिस देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान लगाया है - भारत

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं?
  1. भारत
  2. जापान 
  3. अमेरिका 
  4. चीन 
हाल ही में यौन हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है?
  1. 19 जून
  2. 18 जून 
  3. 15 जून
  4. 17 जून 
जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है?
  1. नेपाल
  2. पाकिस्तान 
  3. चीन 
  4. बांग्लादेश
हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
  1. तमिलनाडु
  2. केरल 
  3. आँध्रप्रदेश 
  4. मध्यप्रदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति ने जिस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की?
  1. सीरिया 
  2. तुर्किस्तान
  3. जर्मनी
  4. पाकिस्तान 
विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
  1. 18 जून 
  2. 17  जून 
  3. 19 जून 
  4. 20 जून 
किस राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक होने वाले पहले मरीज को छुट्टी दे दी गयी है?
  1. मध्यप्रदेश 
  2. कर्नाटक
  3. राजस्थान 
  4. महाराष्ट्र 
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किसे चुना गया है?
  1. भारत
  2. चीन 
  3. अफगानिस्तान 
  4. अमेरिका
हाल ही में के. आर. सच्चिदानंदन का निधन हुआ है वे कौन थे?
  1. लेखक 
  2. फिल्म निर्देशक
  3. गायक 
  4. अभिनेता 

Weekly Current Affairs 14 June to 20 June 2020 - साप्ताहिक करेंट अफेयर्स १४ जून से २० जून २०२० 

  • साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी जो देश करेगा - बहरीन
  • अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में जिस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है - आईएम विजयन
  • भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने जिस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है - मलावी
  • हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है - पंकज त्रिपाठी
  • हाल ही में जिस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है - पाकिस्तान
  • एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु जितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है - 5,714 करोड़ रुपये
  • ऑटिस्टिक प्राइड डे जिस दिन मनाया जाता है - 18 जून
  • जिस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है - भारत
  • हाल ही में जिस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है - बायर्न म्यूनिख
  • जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है - पुणे रेलवे स्टेशन
  • वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया - न्यूजीलैंड
  • जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है - आईआईटी खड़गपुर
  • विश्व बुजुर्ग दुर्व्य वहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 15 जून
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है - 70 वर्ष
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है - असम
  • चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है - 9
  • नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण जितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है - पांच
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है - आरोग्यपथ
  • फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत जिसे नियुक्त किया गया - शंभू एस कुमारन
  • हाल ही में नासा ने पहली बार जिस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है- कैथी ल्यूडर्स
  • बॉलीवुड के जिस चर्चित अभिनेता ने हाल ही में अपने घर पर खुदकुशी कर ली - सुशांत सिंह राजपूत
  • अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 13 जून
  • विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा (FIFA) की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड  रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जितने स्थान पर कायम हैं - 108
  • भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा - बांग्लादेश

Current Affairs In English 

  • RIL becomes first Indian company to hit $150 bilion M-cap mark
  • Mukesh Ambani becomes 9th richest person globally, Jeff Bezos Tops: Forbes Real-Time Billionaire list
  • Ambani’s net worth rose to $64.6 billion on 19 June 2020,
  • Amazon founder Jeff Bezos tops the list with a net worth of $160.4 billion
  • Mukesh Ambani is World’s Ninth Richest Person & only Asian Tycoon in top 10: Bloomberg Billionaires Index
  • India 2nd biggest driver of worldwide energy consumption in 2019
  • China was the most important driver of energy Consumption in 2019
  • MoHUA Signs MoU to interact SIDBI as Implementation Agency for PM SVANidhi
  • Minister for Coal &Mines Launches ‘SATYABHAMA’ Portal to market R&D in Mining & Mineral Sector
  • Padma Shri Awardee & caseworker Vidyaben Shah gave up the ghost
  • India To Send 75-Member Tri-Service Contingent To war II Victory Parade In Moscow
  • USD 1.05 Billion Approved by International Bank for Reconstruction and Development for 3 Projects in Bangladesh
  • India’s 1st ever global climate change Assessment – global climate change Tracker
  • India 2nd Major Driver of worldwide Energy Consumption in 2019 After China: 69th Edition of BP Statistical Review 2020
  • NASA Astronomers Discover 240-year-old star ‘Swift J1818.0−1607’ After Recent X-ray Burst
  • IIT Mandi Develops Herbal Infusion Technology to assist Farmers within the Mid-Himalayan Region
  • Scriptwriter & Filmmaker KR Sachchidanandan gave up the ghost
  • Veteran Journalist & insurgent Dinu Ranadive gave up the ghost at 95

टिप्पणियाँ