Daily Current Affairs 20 June 2020
Daily Current Affairs 20 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २० जून २०२०
करेंट अफेयर्स इन हिन्दी
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है - ग्रीम हिक
- अमेरिका के राष्ट्रपति ने जिस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की - जर्मनी
- जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है - नेपाल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये जितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की - #41
- एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है - चार प्रतिशत
- एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं - भारत
- जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जितने करोड़ रूपए का निवेश करेगा - 11367 करोड़ रूपए
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है - तमिलनाडु
- विश्व एथनिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 19 जून
- हाल ही में यौन हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है - 19 जून
- किस बैंक ने भारत को 750 मिलियन डॉलर के ऋण की स्वीकृति दी है - AIIB
- 75वी सयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है - वोल्कन बोज्किर
- किस राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक होने वाले पहले मरीज को छुट्टी दे दी गयी है - कर्नाटक
- के. आर. सच्चिदानंदन का निधन हुआ है वे कौन थे - फिल्म निर्देशक
- किस IIT ने प्रतिदिन 25000 मास्क का उत्पादन करने की घोषणा की है - IIT कानपुर
- ब्रिटिश पेट्रोलियम ने कहाँ ग्लोबल बिजनेस सर्विस सेंटर खोलने की घोषणा की है - पुणे
- किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं - दिल्ली
- हाल ही में कहाँ Air-Venti एप लांच की गयी है - मुंबई
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किसे चुना गया है - भारत
- क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने ने आठ साल में पहली बार जिस देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान लगाया है - भारत
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं?
- भारत
- जापान
- अमेरिका
- चीन
हाल ही में यौन हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया गया है?
- 19 जून
- 18 जून
- 15 जून
- 17 जून
जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है?
- नेपाल
- पाकिस्तान
- चीन
- बांग्लादेश
हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
- तमिलनाडु
- केरल
- आँध्रप्रदेश
- मध्यप्रदेश
- सीरिया
- तुर्किस्तान
- जर्मनी
- पाकिस्तान
विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
- 18 जून
- 17 जून
- 19 जून
- 20 जून
किस राज्य में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक होने वाले पहले मरीज को छुट्टी दे दी गयी है?
- मध्यप्रदेश
- कर्नाटक
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किसे चुना गया है?
- भारत
- चीन
- अफगानिस्तान
- अमेरिका
हाल ही में के. आर. सच्चिदानंदन का निधन हुआ है वे कौन थे?
- लेखक
- फिल्म निर्देशक
- गायक
- अभिनेता
Weekly Current Affairs 14 June to 20 June 2020 - साप्ताहिक करेंट अफेयर्स १४ जून से २० जून २०२०
- साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी जो देश करेगा - बहरीन
- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में जिस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है - आईएम विजयन
- भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने जिस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है - मलावी
- हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है - पंकज त्रिपाठी
- हाल ही में जिस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है - पाकिस्तान
- एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु जितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है - 5,714 करोड़ रुपये
- ऑटिस्टिक प्राइड डे जिस दिन मनाया जाता है - 18 जून
- जिस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है - भारत
- हाल ही में जिस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है - बायर्न म्यूनिख
- जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है - पुणे रेलवे स्टेशन
- वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया - न्यूजीलैंड
- जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है - आईआईटी खड़गपुर
- विश्व बुजुर्ग दुर्व्य वहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 15 जून
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है - 70 वर्ष
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है - असम
- चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है - 9
- नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण जितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है - पांच
- हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है - आरोग्यपथ
- फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत जिसे नियुक्त किया गया - शंभू एस कुमारन
- हाल ही में नासा ने पहली बार जिस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है- कैथी ल्यूडर्स
- बॉलीवुड के जिस चर्चित अभिनेता ने हाल ही में अपने घर पर खुदकुशी कर ली - सुशांत सिंह राजपूत
- अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 13 जून
- विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा (FIFA) की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जितने स्थान पर कायम हैं - 108
- भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा - बांग्लादेश
Current Affairs In English
- RIL becomes first Indian company to hit $150 bilion M-cap mark
- Mukesh Ambani becomes 9th richest person globally, Jeff Bezos Tops: Forbes Real-Time Billionaire list
- Ambani’s net worth rose to $64.6 billion on 19 June 2020,
- Amazon founder Jeff Bezos tops the list with a net worth of $160.4 billion
- Mukesh Ambani is World’s Ninth Richest Person & only Asian Tycoon in top 10: Bloomberg Billionaires Index
- India 2nd biggest driver of worldwide energy consumption in 2019
- China was the most important driver of energy Consumption in 2019
- MoHUA Signs MoU to interact SIDBI as Implementation Agency for PM SVANidhi
- Minister for Coal &Mines Launches ‘SATYABHAMA’ Portal to market R&D in Mining & Mineral Sector
- Padma Shri Awardee & caseworker Vidyaben Shah gave up the ghost
- India To Send 75-Member Tri-Service Contingent To war II Victory Parade In Moscow
- USD 1.05 Billion Approved by International Bank for Reconstruction and Development for 3 Projects in Bangladesh
- India’s 1st ever global climate change Assessment – global climate change Tracker
- India 2nd Major Driver of worldwide Energy Consumption in 2019 After China: 69th Edition of BP Statistical Review 2020
- NASA Astronomers Discover 240-year-old star ‘Swift J1818.0−1607’ After Recent X-ray Burst
- IIT Mandi Develops Herbal Infusion Technology to assist Farmers within the Mid-Himalayan Region
- Scriptwriter & Filmmaker KR Sachchidanandan gave up the ghost
- Veteran Journalist & insurgent Dinu Ranadive gave up the ghost at 95
टिप्पणियाँ