Daily Current Affairs 26 June 2020

Daily Current Affairs 26 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २६ जून २०२०  

करेंट अफेयर्स इन हिंदी

  • भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी  (UNRWA) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने करने की प्रतिबद्धता जताई है - 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • हाल ही में जिस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti-Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है - भारत
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 23 जून
  • वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता जिसने साल 2020 के जर्मन बुक ट्रेड का प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है - अमर्त्य सेन
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु कर्ज श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छोटी राशि का कर्ज ले रखे कर्जदाताओं को जितने प्रतिशत ब्याज सहायता देने को मंजूरी दी है - दो प्रतिशत
  • विजडन इंडिया के एक पोल के अनुसार पिछले 50 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पोल जिस खिलाड़ी ने जीत लिया है - राहुल द्रविड़
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है - पश्चिम बंगाल
  • पाकिस्तान की राजधानी इस्लाामाबाद में हाल ही में जिस नाम से पहला हिन्दू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गयी है - श्री कृष्ण मंदिर
  • हाल ही में महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है - संजय कुमार
  • हाल ही में जिस देश ने भारत के बाहर पहली योग यूनिवर्सिटी खोलने की आधारशिला रखी है - अमेरिका
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मल्लाह दिवस कब मनाया गया है - 25 जून
  • किस राज्य सरकार ने बखार क्लीनिक स्थापित करने की घोषणा की है - कर्नाटक
  • जस्टिस अनंत मनोहर बदर किस राज्य के हाई कोर्ट के न्यायधीश बने हैं - केरल
  • जोएल शुमाकर का निधन हुआ है वे कौन थे - फिल्म निर्देशक
  • किसने क्लाइमेट प्लेज फंड की घोषणा की है - अमेजन
  • किस राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की है - केरल
  • किस बैंक ने विडियो KYC शुरू करने की घोषणा की है - ICICI बैंक
  • किस मंत्रालय ने वैदिक फ़ुड एंड स्पाइसेस ऑफ़ इंडिया पर एक वेबिनार का आयोजन किया है - पर्यटन मंत्रालय
  • किसने EBloodServices मोबाइल एप लांच की है - डॉ हर्षवर्धन सिंह
  • देविका और पुनेजा ब्रिज का उद्धाटन कहाँ किया गया है - जम्मू कश्मीर

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है?
  1. छत्तीसगढ़
  2. बिहार
  3. पंजाब
  4. कर्नाटक
साल 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और किस देश को संयुक्त मेजबानी मिली है?
  1. रूस
  2. चीन
  3. ब्राजील
  4. न्यूजीलैंड
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें कितने तारीख तक रद्द कर दी हैं?
  1. 12 अगस्त
  2. 12 जुलाई
  3. 15 सितम्बर
  4. 31 अगस्त
केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?
  1. तीन हजार 125 करोड़ रुपये
  2. दो हजार 525 करोड़ रुपये
  3. चार हजार 125 करोड़ रुपये
  4. पांच हजार 825 करोड़ रुपये
किस राज्य सरकार ने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है?
  1. कर्नाटक
  2. पंजाब
  3. तमिलनाडु
  4. त्रिपुरा
माली गणराज्य ने एनटीपीसी (NTPC) को कितने मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क के विकास के लिए परामर्श परियोजना का अनुबंध दिया है?
  1. 120 मेगावाट
  2. 500 मेगावाट
  3. 1000 मेगावाट
  4. 270 मेगावाट
किस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा?
  1. इराक
  2. अफगानिस्तान
  3. ईरान
  4. पाकिस्तान
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किये जाने को स्वीकृति दे दी है?
  1. कुशीनगर
  2. इटावा
  3. जालौन
  4. चन्दौली
केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है?
  1. 25,000 करोड़ रुपए
  2. 35,000 करोड़ रुपए
  3. 15,000 करोड़ रुपए
  4. 5,000 करोड़ रुपए
किस राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान ‘मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम’ के तहत स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है?
  1. बिहार
  2. झारखंड
  3. उत्तर प्रदेश
  4. हरियाणा

Current Affairs In English

  • Theme 2020: "Better Knowledge for better care"
  • 26 June: International Day in Support of Victims of Torture 
  • India Ranks 77th in Terms of Money Deposited in Swiss Banks, UK tops
  • NITI Aayog Launched Behaviour Change Campaign, ‘Navigating the New Normal’, and Website
  • Prime Minister Inaugurates ‘Aatma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan
  • Yes Bank Launches Digital Wallet Solution ‘Yuva Pay’ 
  • Karnataka Becomes the First State to Amend Industries (Facilitation)
  • IRDAI Forms 9-Member Working Group Headed by Anjan Dey to Look Into Drone Insurance
  • Govt Granted Rs 500 cr Emergency Funds to Armed Forces for War Preparedness
  • Weightlifter K. Sanjita Chanu to get Arjuna Award 2018 after IWF clears doping charges
  • Pakistan to remain on  Financial Action Task Force (FATF) grey list
  • Liverpool wins English Premier League 2019-20 title
  • Shripad Naik inaugurates “Defence Conclave 2020 Gujarat”
  • Dharmendra Pradhan inaugurates PADC at Paradip, Odisha
  • NITI Aayog launches campaign “Navigating the New Normal”
  • India’s NTPC wins PMC job for a 500-MW solar project in Mali
  • Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel launched 'Godhan Nyay Yojana'
  • FIFA Women's World Cup 2023 will be hosted by Australia and New Zealand
  • Indian Navy inducted indigenously developed Torpedo Decoy System
  • Dharmendra Pradhan inaugurated Battery Swapping Facility Quick Interchange Service in Chandigarh
  • Maharashtra Announced “Maha Parwana” to Attract Fresh Industrial Investment
  • Petroleum Minister, & Tamil Nadu CM Inaugurates CBG Plants in Tamil Nadu
  • NGT Forms Committee Headed by Justice BP Katakey to investigate Assam Gas Leak
  • Harsh Vardhan released Annual TB Report 2020 prepared by Central TB Division; 14% rise in TB patients in 2019
  • NITI Aayog & ITF Launch Decarbonizing Transport Project in India
  • Jitendra Singh e-Inaugurates ”Puneja Bridge” & “Devika Bridge” in J&K
  • Cabinet approvals on June 24, 2020
  • MSDE & IBM Joins Hands to Launch SkillsBuild Reignite and SkillsBuild Innovation Camp
  • Virtual conference of the Russia-India-China trilateral hosted by Moscow, Russia
  • COVID-19 Widened Educational Divide: 2020 UNESCO’s GEM Report on Inclusion and Education: All Means All
  • Pakistan remains in Financial Action Task Force’s Greylist
  • Indian Economy will Shrink by 4.5% in 2020, the Global Economy will Come Down by 4.9%: IMF
  • Republic of Mali Grant the Project Management Consultancy Contract of 500 MW Solar Park to NTPC
  • Priyanka Chopra & Anurag Kashyap Named Among 50 Ambassadors for 45th Edition of TIFF 2020
  • Former England Women Cricket Captain Clare Connor Becomes the 1st Female President of Marylebone Cricket Club in 233 years
  • Health Ministry & Indian Red Cross Jointly Launches ‘eBloodServices’ App to Order Blood
  • Bengaluru’s Kempegowda International Airport becomes the 1st airport in India to get AWMS at both ends of the runway
  • India to be World’s First Country to Use Drone Mounted ULV Sprayer for Locust Control
  • International Day of the Seafarer 2020: June 25
  • World Vitiligo Day 2020 – June 25
  • Andhra CM Jagan Mohan Reddy Launches YSR Kapu Nestham Scheme for Women of Kapu
  • Maharashtra Appoints Current Additional Chief Secretary Sanjay Kumar as Chief Secretary

टिप्पणियाँ