Daily Current Affairs 16 June 2020

Daily Current Affairs 16 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १६ जून २०२० 

करेंट अफेयर्स इन हिंदी 

  • हाल ही में नासा ने पहली बार जिस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है - कैथी ल्यूडर्स
  • बॉलीवुड के जिस चर्चित अभिनेता ने हाल ही में अपने घर पर खुदकुशी कर ली - सुशांत सिंह राजपूत
  • अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 13 जून
  • विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा (FIFA) की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड  रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जितने स्थान पर कायम हैं - 108
  • भारत जिस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा - बांग्लादेश
  • इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में जितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है-500 साल
  • हाल ही में देश के जिस सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया - वसंत रायजी
  • विश्व रक्तदान दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 14 जून
  • पदमश्री अवार्ड से सम्मानित जिस उर्दू शायर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है - एएम जुत्शी गुलज़ार
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कानपुर स्थित जिस बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उसके ऊपर छह महीने के लिये नये ऋण देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है - पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक
  • वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस डे कब मनाया गया है - 15 जून
  • किस राज्य सरकार ने घर घर निगरानी मोबाइल एप लांच किया है - पंजाब
  • किस देश स्वास्थ्य मंत्री जेमी मनालिच ने कोरोना वायरस की वजह से इस्तीफा दिया है - चिली
  • किस देश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद नसीम का निधन हुआ है - बांग्लादेश
  • वसंत रायजी का निधन हआ है वे कौन थे - क्रिकेटर
  • किस कंपनी के निदेशक अतुल श्रीवास्तव का निधन हुआ है - SAIL
  • अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है - 1 साल 
  • UTI म्यूचुअल फण्ड के नए CEO कौन बने हैं - इम्तियाजुर रहमान
  • जर्मिक्लीन नामक सैनेटाइजिंग चैंबर किसने विकसित किया है - DRDO
  • किस पेमेंट बैंक ने MSME के लिए  वेतन खाते की घोषणा की है - एयरटेल पेमेंट बैंक

Current Affairs One Liner - करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में 

  • बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है।
  • ई-शिक्षा को और ज्यादा रचनात्मक बनाने के लिए, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक' की उपस्थिति में नई दिल्ली में एनसीईआरटी और रोटरी इंडिया ने एनसीईआरटी के सभी टीवी चैनलों पर कक्षा 1-12 के लिए प्रसारित होने वाली ई-शिक्षण सामग्री के लिए समझौता ज्ञापन पर डिजिटल हस्ताक्षर किए।
  • केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता तिथि को और बढ़ाकर 30 सितम्‍बर, 2020 तक करने की घोषणा की। 
  • रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गंभीर ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  •  मर्सर के ‘‘वर्ष 2020- रहन सहन की लागत (कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे) सर्वेक्षण’’ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर प्रवासियों के लिए मुंबई विश्व में 60 वां सबसे महंगा शहर है, जबकि एशिया में यह 19 वें स्थान पर है।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (सीएसआईआर-आईएचबीटी)  और हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग ने देश में हींग और केसर की पैदावार बढ़ाने के लिए रणनीतिक और कार्यान्वयन साझेदारी की है। 
  • भारती एयरटेल ने कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने बांग्लादेश की दूरसंचार कंपनी रोबी एक्सिआटा में एनटीटी डाकोमो से 6.3 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।
  • भारतीय बधिर क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में 19 से 29 अक्टूबर तक होने वाले डीआईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप - 2021 में भाग लेगी।
  • ऑनलाइन होटल बुकिंग सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी ओयो ने डब्ल्यू. स्टीव अलब्रेश्ट को अपने निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।
  • टायर निर्माता गुडइयर ने एक जून से संदीप महाजन को भारत परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

हाल ही में किस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है?
  1. असम
  2. बिहार
  3. केरल
  4. कर्नाटक
चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही कितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है?
  1. 10
  2. 2
  3. 9
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण निम्न में से कितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है?
  1. सात
  2. आठ
  3. तीन
  4. पांच
हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है?
  1. आरोग्यपथ
  2. हमसेतु
  3. हमसफर
  4. संजीवनी
फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
  1. शंभू एस कुमारन
  2. राहुल सचदेवा
  3. मोहित अग्रवाल
  4. रोहित कुमार
निम्न में से किस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है?
  1. दिल्ली रेलवे स्टेशन
  2. पुणे रेलवे स्टेशन
  3. पटना रेलवे स्टेशन
  4. कानपुर रेलवे स्टेशन
निम्न में से किस देश के क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया?
  1. इंग्लैंड
  2. न्यूजीलैंड
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. बांग्लादेश
किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है?
  1. आईआईटी दिल्ली
  2. आईआईटी कानपुर
  3. आईआईटी खड़गपुर
  4. आईआईटी हैदराबाद
विश्व बुजुर्ग दुर्व्यसवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 15 मार्च
  2. 10 अप्रैल
  3. 25 मई
  4. 15 जून
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा क्या है?
  1. 80 वर्ष
  2. 75 वर्ष
  3. 60 वर्ष
  4. 70 वर्ष

Current Affairs In English 

Highlights of 40th GST Council meeting chaired by the minister of finance Nirmala Sitharaman

India with 12 Countries Leads “Verified” Initiative of United Nations to Counter Misinformation on COVID-19

RBI Releases New Framework For Financial Market Infra, Retail Payment System

ICICI Bank launches ‘Insta Flexicash’ an Online OD facility for its salary account customers

RBI Proposes to Set Age Limit of CEOs, Whole-Time Directors of Banks to 70 Years

IBBI restructures committee related to corporate insolvency resolution process

TPG, L Catterton bought 1.32% stake in Jio Platforms for Rs 6441.3 crore

Central Railway Launched Robotic ‘CAPTAIN ARJUN’ to Boost Screening, Surveillance in Pune along with ‘FebriEye’ in Mumbai

Union MoS of Home Affairs G Kishan Reddy launches ‘GermiBAN’ device to kill viruses

Sushant Singh Rajput, Bollywood actor passed away at 34

Former New Zealand cricketer Matt Poore passed away at 90

Naoroji: Pioneer of Indian Nationalism Biography by Dinyar Patel

World Elder Abuse Awareness Day 2020: June 15

World Blood Donor Day 2020 – June 14

Jammu and Kashmir UT Rolls Out Poultry Policy 2020

टिप्पणियाँ