Daily Current Affairs 17 June 2020

Daily Current Affairs 17 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १७ जून २०२०

करेंट अफेयर्स इन हिंदी 

  • वर्ष 2020 के लिए पारिवार के लिए धन का प्रेषण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (16 जून) का विषय -  "बिल्डिंग रेझीलन्स इन टाइम्स ऑफ क्राइसिस
  • जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है - पुणे रेलवे स्टेशन
  • वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया - न्यूजीलैंड
  • जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर
  • इन शहरों में स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की अधिकारियों की अकादमी में एक सप्ताह तक चलने वाला पहला “कपल फिटनेस कोर्स” शुरू किया जाएगा - मसूरी, उत्तराखंड
  • इस भुगतान बैंक ने MSME उद्योगों के लिए 'सुरक्षा सॅलरी' नामक एक नया वेतन खाता शुरू किया है - एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • मई 2020 के लिए मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति का वार्षिक दर - (-) 3.21 प्रतिशत
  • यह विनिमय मंच बुलियन तथा बेस मेटल्स इंडायसेस पर इंडेक्स फ्यूचर्स प्रस्तुत करेगा - मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रतिवेदन के अनुसार, भारत का औसत तापमान सदी के अंत तक ___ से बढ़ने का अनुमान है - 4.4 डिग्री सेल्सियस
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रतिवेदन के अनुसार, भारत का औसत तापमान 1901-2018 के दौरान लगभग कितने सेल्सियस तक बढ़ गया है - 0.7 डिग्री
  • 15 जून 2020 को कौन एशियाई देश संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह में शामिल हुआ, ताकि “ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI या Gee-Pay)” यह तैयार की जा सके - भारत
  • ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI या Gee-Pay)” को सचिवालय द्वारा समर्थित किया जाएगा, जिसे इस शहर में स्थित आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) द्वारा आयोजित किया जाएगा - पेरिस (और मॉन्ट्रियल एवं पेरिस में दो विशेषज्ञता केंद्र होंगे)
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है - असम
  • चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है- 9
  • भारत की पहली संक्रामक रोग निदान प्रयोगशाला तैयार हो गई है और इसे इस संस्थान के सहयोग से बनाया गया है - जैव-प्रौद्योगिकी विभाग
  • केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा स्वीकृति चार नए केन्द्रीय विद्यालयों के स्थान - चंपावत, उत्तराखंड; डंगाओपोसी, झारखंड; मधुपुरी, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश; और सुमेरपुर, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश
  • प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग BSNL के सहयोग से इन शहरों में “कोविड-19 लोक शिकायतों पर प्रतिक्रिया केंद्र” का संचालन कर रहा है - भुवनेश्वर,गुवाहाटी, जमशेदपुर, वडोदरा, अहमदाबाद, लखनऊ, अजमेर, गुंटूर, कोयंबटूर और गुंटकल
  • किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक माइक्रोवेव प्रक्रिया विकसित की है जो कृषि अपशिष्ट और पतित प्लास्टिक का उपयोग करके जैव ईंधन का उत्पादन कर सकती है, जो 'पायरोलिसिस' विधि का उपयोग कर रही है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है- 70 वर्ष
  • इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमिली रेमिटेंस कब मनाया गया है - 16 जून
  • SIDBI के नए निदेशक कौन बने हैं - देवेन्द्र कुमार सिंह
  • हीरा सिंह राणा का निध्न हुआ है वे कौन थे - लोक गायक
  • किस शहर में फिर से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गयी है - चेन्नई
  • किसने मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट सुविधा शुरू की है - EPFO
  • किस बैंक ने सैलरी खाता ग्राहकों के लिए Insta
  • FlexiCash सुविधा शुरू की है - ICICI बैंक
  • किसने CermiBAN नामक एक डिवाइस लांच किया है - जी किशन रेड्डी
  • कहाँ 25 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है - डेलावेयर
  • किस देश के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का निधन
  • हुआ है - न्यूजीलैंड
  • अमेरिकन सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पानेवाली पहली सिख महिला कौन बनीं हैं - अनमोल नारंग
  • जिस शहर के रेलवे स्टेशन ने रोबोट कैप्टन अर्जुन लॉन्च किया है- पुणे रेलवे स्टेशन
  • वह देश जिसके क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाड मैट पूरे (Matt Poore) का हाल ही में 90 साल के उम्र में निधन हो गया - न्यूजीलैंड
  • जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरियों की निगरानी हेतु एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साइबर-फिजिकल प्रणाली विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर
  • विश्व बुजुर्ग दुर्व्य वहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है - 15 जून
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकों के पूर्णकालिक निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा यह है -70 वर्ष
  • जिस राज्य सरकार ने एथलीट हिमा दास का नाम खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है - असम
  • चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद् की रिक्त हो रही जितने सीटों पर 06 जुलाई 2020 को चुनाव कराने की घोषणा की है - 9
  • नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने अपने रहने के स्थान की जानकारी न देने के कारण जितने भारतीय क्रिकेटरों को नोटिस जारी किया है - पांच
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने जिस नाम से हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल लॉन्च किया है - आरोग्यपथ
  • फिलीपींस में भारत के अगले राजदूत जिसे नियुक्त किया गया - शंभू एस कुमारन

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी

वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में भारत को निम्न में से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
  1. 53
  2. 25
  3. 43
  4. 33
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत निम्न में से किस स्थान पर रहा?
  1. नौवें
  2. चौथे
  3. पांचवें
  4. सातवें

विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 10 जनवरी
  2. 15 मार्च
  3. 20 अप्रैल
  4. 17 जून
फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में निम्न में किस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
  1. बेल्जियम
  2. भारत
  3. ब्राजील
  4. ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में किसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है?
  1. प्रत्युषा नारंग
  2. अनमोल नारंग
  3. हरसुख कौर
  4. हरदीपा सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर कितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है?
  1. 40 लाख रुपये
  2. 30 लाख रुपये
  3. 50 लाख रुपये
  4. 35 लाख रुपये
वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में निम्न में से किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
  1. डेनमार्क
  2. चीन
  3. रूस
  4. सिंगापुर
विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 15 मार्च
  2. 10 जनवरी
  3. 16 जून 
  4. 12 अप्रैल
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में कितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है?
  1. 20
  2. 15
  3. 10
  4. 18

टिप्पणियाँ