Daily Current Affairs 14-15 June 2020

Daily Current Affairs 14-15 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १४-१५ जून २०२०

करेंट अफेयर्स इन हिंदी 

  • किसकी अध्यक्षता में जीएसटी की 40वीं बैठक संपन्न हुई है - केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में
  • भारत सरकार द्वारा सीआईटीईएस (CITES) प्रजातियों के संबंध में परामर्श जारी किया गया है - वन्य जीव व वनस्पतियों की संकटापन्न प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार हेतु समझौता
  • पूर्व यूरोपीय ऊँचीकूद चैंपियन अलेक्जेंडर शुस्तोव को डोपिंग के आरोप में प्रतिबंधित किया गया है, इनका संबंध किस देश से है - रूस
  • किसे विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 से नवाजे जाने की घोषणा की गई है - रतन लाल
  • केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने खेलों को शिक्षा पाठ्यक्रम का भाग बनाने की बात कही है, शिक्षा नीति 2020 किसकी अध्यक्षता में तैयार की गई है -  के. कस्तूरीरंगन
  • अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) सुर्खियों में रहा है, यह स्थित है -  हेग, नीदरलैंड में
  • स्टेनली बांध का पानी सिंचाई के लिए खोल दिया गया है, यह बांध किस राज्य का सबसे बड़ा बांध है - तमिलनाडु
  • भारतीय वाणिज्य मंडल का अध्यक्ष कौन है, जिनके तत्वाधान में हाल ही में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ है - मयंक जालान
  • मुंबई में IFLOW-Mumbai' प्रणाली का उद्घाटन किया गया है, यह है - बाढ़ चेतावनी प्रणाली
  • एससीटीआईएमएसटी और एक स्टार्ट-अप ने केरल में मास्क डिस्पोजल मशीन 'बिन-19' लॉन्च की है, यह ऑपरेट की जा सकती है - मोबाइल एप्लीकेशन से
  • विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया गया है - 14 जून
  • किस राज्य सरकार ने निवेश के लिए एक नोडल एजेंसी की स्थापना की है - उत्तर प्रदेश
  • भारत ने किस देश की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2019 को खारिज कर दिया है - अमेरिका
  • किस राज्य ने अपने पर्यावरण मंत्रालय का नाम बदल दिया है - महाराष्ट्र
  • लोनार झील में पानी का रंग बदलकर गुलाबी हो गया है, यह किस राज्य में है - महाराष्ट्र
  • किस देश ने भारत को 100 उच्च क्षमता वाले वेंटिलेटर दिए हैं - अमेरिका
  • स्वास्थ्य सेवा श्रंखला पोर्टल आरोग्यपथ' किसने लांच किया है - CSIR
  • तमिलनाडु सरकार ने कोयम्बटूर शहर का नाम बदलकर क्या रखा है - कोयंपुत्थूर
  • HDFC बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - कैजाद भरूचा
  • किस कंपनी ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा आर्डर हांसिल किया है - अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  • ग्रीन मिजोरम दिवस कब मनाया गया है - 11 जून
  • वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज़म जागरूकता दिवस (13 जून) का विषय -  "मेड टू शाइन
  • पूर्वी नौसेना कमान, विशाखापत्तनम के नए प्रमुख - वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता
  • राज्य के सभी वर्गों के बीच संक्रमण का संयंत्र पता करने के लिए "नमूना संग्रह अभियान" शुरू करने की घोषणा की - उत्तर प्रदेश
  • दुनिया की पहली रेलवे जिसने ओवर स्टेप इक्विपमेंट (OHE) के साथ दो स्तर पर माल के कंटेनर ढोने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन चलायी – भारतीय रेलवे
  • वर्ष 2020 के लिए ‘प्रिंस अल्बर्ट II ऑफ मोनाको फाउंडेशन अवॉर्ड’ के विजेता - हैदराबाद स्थित डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी
  • Covid-19 WARBOT किस राज्य ने विकसित किया - त्रिपुरा
  • आयात सामानों के तेजी से निकास के लिए केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क मण्डल (CBIC) द्वारा बेंगलुरू और चेन्नई में शुरू की गई पहल – तुरंत कस्टम्स
  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा शुरू किया गया इंटर्नशिप कार्यक्रम – ‘सहकार मित्र
  • संयुक्त ‘विज्ञान संचार मंच’ का गठन करने वाला - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • विप्रो कंपनी के साथ मिलकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर स्थापित पहला कोविद-19 अस्पताल - हिंजेवाड़ी, पुणे में
  • नाई- धोबी आदि को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए जगन्नाड़ चेडोडू योजना किस राज्य ने शुरू किया - आंध्रप्रदेश
  • मृदा विकास क्षेत्र में ‘वर्ल्ड फूड अवॉर्ड 2020’ के प्राप्तकर्ता - रतन लाल (भारतीय-अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक)
  • शंभू एस कुमार को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है - फिलिपिंस
  • इंटरनेशनल वुमन्स मीडिया फाउंडेशन (IWMF) द्वारा घोषित ‘अंजा निडरिंगहौस करेज इन फोटोजर्नैनलिज्म अवार्ड 2020’ के विजेता - मसरत ज़हरा (श्रीनगर)
  • मेलबोर्न स्थित भारतीय जिन्हें ‘मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ सम्मान दिया जाएगा - शोभा शेखर
  • नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल संघ की रैंक - 108 वां
  • फुटबॉल संघ के लिए नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में पहला स्थान - बेल्जियम
  • विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कहां निर्माणाधीन है - हुबली,कर्नाटक (1400 मीटर)
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के नए स्थायी न्यायाधीश -  न्यायमूर्ति जावेद इकबाल वानी
  • बाल श्रमिक को काम करने से रोकने के लिए मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ लागू करने वाला राज्य - उत्तर प्रदेश
  • मुंबई के लिए एक एकीकृत बाढ़ चेतावनी प्रणाली - IFLOWS- मुंबई
  • हाल ही में बॉलीवुड के किस अभिनेता ने 14 जून को आत्महत्या कर ली - सुशांत सिंह राजपूत 
  • विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस - 15 जून 
  • वैश्विक पवन दिवस(Global Wind Day) - 15  जून  

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में कितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है?
  1. 500 साल
  2. 800 साल
  3. 900 साल 
  4. 100 साल
हाल ही में देश के किस सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया?
  1. बिशन सिंह बेदी
  2. वसंत रायजी
  3. भागवत चंद्रशेखर
  4. गुंडप्पा विश्वनाथ
विश्व रक्तदान दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 20 जून
  2. 25 फ़रवरी
  3. 10 मार्च
  4. 14 जून
पदमश्री अवार्ड से सम्मानित निम्न में से किस उर्दू शायर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है?
  1. एएम जुत्शी गुलज़ार
  2. जावेद अख़्तर
  3. मुहम्मद इक़बाल
  4. मज़हर इमाम
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कानपुर स्थित किस बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उसके ऊपर छह महीने के लिये नये ऋण देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है?
  1. पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक
  2. देना बैंक
  3. पीएमसी बैंक
  4. यूको बैंक
हाल ही में नासा ने पहली बार किस महिला को स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम का प्रमुख नियुक्त किया है?
  1. रितु करढाल
  2. नंदिनी हरिनाथ
  3. कैथी ल्यूडर्स
  4. मौमिता दत्ता
बॉलीवुड के किस चर्चित अभिनेता ने हाल ही में अपने घर पर खुदकुशी कर ली?
  1. सुशांत सिंह राजपूत
  2. मनोज बाजपेयी
  3. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  4. अभय देयोल
अंतरराष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस (International Albinism Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 22 जनवरी
  2. 15 मार्च
  3. 13 जून
  4. 10 मई
विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा (FIFA) की तरफ से जून के लिए जारी वर्ल्ड  रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कितने स्थान पर कायम हैं?
  1. 105
  2. 85
  3. 120
  4. 108
भारत निम्न में से किस देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के विभिन्न पहलुओं से संबंधित चार पेशेवर पाठ्यक्रम शुरू करेगा?
  1. जापान
  2. बांग्लादेश
  3. पाकिस्तान
  4. नेपाल

Current Affairs In English 

  • CM Uddhav Thackray and Dr Harshvardhan re-launched ‘I-FLOWS’ a flood warning system in Mumbai
  • RBI sets up a 5-member Internal working group headed by PK Mohanty to review ownership and control of Private banks
  • uhExim Bank sanctions $215.68 mn LoC to Malawi govt for beverage Supply Schemes
  • Former NASA Astronaut & Geologist Kathy Sullivan becomes 1st Woman to succeed in Deepest Point of Ocea
  • DRDO Develops Dry Heat Treatment Chamber “GermiKlean” to Sanitise Uniforms of private security force
  • India’s oldest first-class cricketer Vasant Raiji gave up the ghost at 100
  • Bollywood actor Sushant Singh Rajput committed suicide at his Bandra's house
  • Veteran Urdu poet Anand Mohan Zutshi ‘Gulzar’ Dehlvi gave up the ghost at 93
  • World Blood Donor Day celebrated: 14 June
  • Uttar Pradesh state government has established a nodal agency for investment 
  • America has rejected the International Religious Freedom Report 2019 for which country 
  • Maharashtra has changed the name of its environment ministry 
  • Watercolor in Lonar lake has changed to pink in Maharashtra
  • America has given 100 high capacity ventilators to India
  • CSIR launched the healthcare chain portal Arogyapath 
  • The Tamil Nadu government changed the name of the city of Coimbatore to Koyamputhur
  • Kaizad Bharucha appointed as Executive Director of HDFC Bank 
  • Adani Green Energy Limited company has achieved the largest order in solar energy so far
  • Green Mizoram Day celebrated: 11 June

टिप्पणियाँ