Daily Current Affairs 18 June 2020
Daily Current Affairs 18 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १८ जून २०२०
करेंट अफेयर्स इन हिंदी
- वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन एंड ड्राट कब मनाया गया है - 17 जून
- मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य कौन बना है - उत्तर प्रदेश
- किसने Covid-19 की बजह से सबरीमाला मंदिर उत्सव को रह किया है - केरल
- मुखमल्दकलि अबिलगाजिएव ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है - किर्गिस्तान
- दिनू रणदिवे का निधन हआ है वे कौन थे - पत्रकार
- किस राज्य सरकार ने फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल को अपनाने का फैसला किया है - उत्तर प्रदेश
- एक्सिम बैंक ने किस देश की सरकार को 21.57 करोड़ डॉलर के ऋण की सुविधा प्रदान की है - मलावी
- किसे खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है - हिमा दास
- भारत का कौनसा निर्माण क्षेत्र पूरी तरह से डिजिटल हो गया है - NHAI
- A वैधनाथ का निधन हुआ है वे किस संगठन के पूर्व सदस्य थे - योजना आयोग
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर जितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है - 50 लाख रुपये
- वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है - सिंगापुर
- भारत ने नेपाल से जारी तनाव के बावजूद यहां जिस मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है - पशुपतिनाथ मंदिर
- .विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है - 16 जून
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में जितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है - 10
- वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है - 43
- संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत जिस स्थान पर रहा - नौवें
- विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 17 जून
- फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है - बेल्जियम
- हाल ही में जिसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है - अनमोल नारंग
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
हाल ही में वर्ल्ड डे टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन एंड ड्राट कब मनाया गया है?
- 15 जून
- 17 जून
- 16 जून
- 14 जून
हाल ही में मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य कौन बना है?
- गुजरात
- उत्तर प्रदेश
- महाराष्ट्र
- मध्य प्रदेश
हाल ही में किसने Covid-19 की बजह से सबरीमाला मंदिर उत्सव को रद्द किया है ?
- आंध्र प्रदेश
- केरल
- कर्नाटक
- महाराष्ट्र
- कजाकिस्तान
- सूडान
- किर्गिस्तान
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में दिनू रणदिवे का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- लेखक
- पत्रकार
- गायक
- अभिनेता
हाल ही में किस राज्य सरकार ने फ्लेटेड फैक्ट्री मॉडल को अपनाने का फैसला किया है?
- उत्तर प्रदेश
- महाराष्ट्र
- आंध्र प्रदेश
- राजस्थान
हाल ही में किसने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से निपटने के लिए प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट शुरू किया है ?
- ट्विटर
- फेसबुक
- इन्फोसिस
- माइक्रोसॉफ्ट
- कर्नाटक
- ओडिशा
- पश्चिम बंगाल
- मेघालय
हाल ही में एक्सिम बैंक ने किस देश की सरकार को 21.57 करोड़ डॉलर के ऋण की सुविधा प्रदान की है?
- सिंगापुर
- मलावी
- कनाडा
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में किसे खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
- पी वी सिन्धु
- हिमा दास
- साइना नेहवाल
- मैरी कॉम
हाल ही में भारत का कौनसा निर्माण क्षेत्र पूरी तरह से डिजिटल हो गया है?
- L&T
- BRO
- NHAI
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में ए वैधनाथ का निधन हुआ है वे किस संगठन के पूर्व सदस्य थे?
- FICCI
- योजना आयोग
- ASSOCHAM
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में ऑपरेशन डेजर्ट चेज किस राज्य ने शरू किया है ?
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- राजस्थान
- आंध्रप्रदेश
हाल ही में शारजाह ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीती है ?
- कार्लसन मैग्नस
- शखरियार मामेदिरेव
- पेंताला हरिकृष्ण
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में बेल्जियम में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
- गायत्री कुमार
- सुशील कुमार सिंघल
- संतोष झा
- राहुल श्रीवास्तव
हाल ही में किस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है?
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- इनमें से कोई नहीं
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु कितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है?
- 5,714 करोड़ रुपये
- 3,784 करोड़ रुपये
- 6,718 करोड़ रुपये
- 7,794 करोड़ रुपये
ऑटिस्टिक प्राइड डे निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 25 अप्रैल
- 10 जून
- 18 जून
- 12 जनवरी
निम्न में से किस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है?
- नेपाल
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- भारत
हाल ही में किस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है?
- बायर्न म्यूनिख
- बोरुसिया डोर्टमंड
- आरबी लीपजिग
- एस्टन विला
निम्न में से कौन सा देश, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने हेतु तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा?
- चीन
- जापान
- भारत
- जर्मनी
अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा?
- ईरान
- बहरीन
- इराक
- सऊदी अरब
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में किस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है?
- आईएम विजयन
- अभिषेक यादव
- प्रदीप कुमार बनर्जी
- क्रिशानू डे
9.भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने किस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है?
- मलावी
- नेपाल
- चीन
- पाकिस्तान
हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- मनोज तिवारी
- पंकज त्रिपाठी
- मनोज बाजपेयी
Fabulous Bhai 👍
जवाब देंहटाएंFabulous Bhai 👍
जवाब देंहटाएं