Daily Current Affairs 1 June 2020
Daily Current Affairs 1 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १ जून २०२०
करेंट अफेयर्स
- भारत सरकार ने छोटे व्यवसायों और कुटीर उद्योगों के लिए इस ऋण योजना की घोषणा की, जिसके तहत लाभार्थियों को एक वर्ष के लिए 2 प्रतिशत का ब्याज लाभ मिलेगा - 'मुद्रा शिशु ऋण'
- क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को 30 मई 2020 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए सफलतापूर्वक रवाना किया गया जो लगभग एक दशक में अमरीका से अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी की कक्षा में जाने वाला पहला अभियान है और इस कंपनी के स्वामित्व वाले प्रक्षेपक का पहला प्रक्षेपण है - स्पेसएक्स
- हाल ही में किस राज्य से राज्यसभा सांसद रहे एमपी वीरेंद्र कुमार का निधन हुआ है - केरल
- हाल ही में किस राज्य ने गांव में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 300 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की है - तमिलनाडु
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए जिस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है- रोहित शर्मा
- भारत का राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता पोर्टल - INDIA AI पोर्टल (नैशनल AI पोर्टल ऑफ इंडिया)
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग के दायरे में स्थापित किए जाने वाले चार कोविड-19 बायो बैंक (बायो रिपोजिटरी) - फरीदाबाद, भुवनेश्वर, बैंगलोर और नई दिल्ली
- भारत में पहली बार, इस कंपनी ने निवासी शेयरधारकों को जवाब देने के लिए व्हाट्सएप पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित चैटबॉट शुरू किया है - रिलायंस इंडस्ट्रीज
- हाल ही में किस राज्य ने लाख की खेती को अब कृषि का दर्जा दिया है - छतीसगढ़
- हाल ही में WADA ने लंबी दूरी की धाविका किरनजीत कौर पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है - 4
- ‘एक देश एक राशन कार्ड’ की योजना पूरी तरह से भारत में कब से लागू की जाएगी - 1 जून, 2020
- हाल ही में जिस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है- असम
- हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष जिसे चुना गया है - मार्कोस ट्रायजो
- 31 मार्च के बाद भारतीय स्टेट बैंक के अगले प्रबंध निदेशक - अश्विनी भाटिया
- फरवरी 2021 के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अगले प्रबंध निदेशक - एम.वी. राव
- 30 जून के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक के अगले प्रबंध निदेशक - पी.पी. सेनगुप्ता
- इस संगठन ने कोविड-19 महामारी के दौरान युवा खिलाड़ियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल संघों के साथ मिलकर 'खेलो इंडिया ई-पाठशाला' कार्यक्रम शुरू किया - भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
- इस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 संक्रमण के लिए एक तेज़ और बहुत सस्ता परीक्षण विकसित किया है जो पहला रैपिड RNA (रिबोन्यूक्लिक एसिड) आधारित परीक्षण है और लगभग 500 रुपये में केवल 30 मिनट की प्रयोगशाला समय के भीतर कोविड-19 संक्रमण का पता लग सकता है - संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS, लखनऊ)
- इस संस्था के वैज्ञानिकों ने सोने के नैनोकणों का उपयोग करते हुए कोविड-19 के लिए एक प्रयोगात्मक निदान परीक्षण विकसित किया है जो खुले नेत्र से विषाणु की उपस्थिति का 10 मिनट में पता लगा सकता है - यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमरीका
- हाल ही में 'एशियाई विकास बैंक' और भारत ने जिस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये - महाराष्ट्र
- कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सैंतीस देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस कार्यक्रम के तहत टीके, दवाओं और नैदानिक उपकरणों के सामान्य स्वामित्व की अपील की है - "कोविड-19 टेक्नॉलजी एक्सेस पूल"
- हाल ही में एयरलाइन कंपनी इंडिगो का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है - वेकटरमनी सुमंत्रन
- हाल ही में BRICS के टैक्स प्राधिकारियों के प्रमुखो की बैठक की मेजबानी किसने की है - रूस
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने चिकित्सकों के वेतन में वृद्धि की है - महाराष्ट्र
- हाल ही में SAI के महाननिर्देशक का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया गया है उनका नाम क्या है - संदीप प्रधान
- केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत जितने करोड़ रुपये मंजूर किए- 445 करोड़ रुपये
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना शुरू की है - मध्यप्रदेश
- हाल ही में किस राज्य ने कोरोना वायरस की बजह से अपने खीर भवानी मेला को स्थगित किया है - जम्मू कश्मीर
- हाल ही में जिस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - उर्दू
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया है - उत्तराखंड
- हाल ही में FSDC की 22वी बैठक की अध्यक्षता किसने की है - निर्मला सीतारमण
- हाल ही में योगेश गोंड का निधन हुआ है वह कौन थे - गीतकार
- विश्व दुग्ध दिवस - 1 जून
- वैश्विक माता-पिता (जनक) दिवस - 1 जून
- हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है - मध्य प्रदेश
- हाल ही में IMF ने किस देश को कोविड - 19 से लड़ने के लिए 732 मिलीयन डॉलर की वित्तिय सहायता की घोषणा की है - बांग्लादेश
- हाल ही में मिसाइल पार्क अग्निप्रस्थ की आधारशिला कहां रखी गई है - आंध्रप्रदेश
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Google ने कौन सा ऐप लॉन्च किया है जो लोगों को संवर्धित वास्तविकता का उपयोग करके वास्तविक जीवन में दूरी बनाए रखने में मदद करेगा?
- नदारद
- राडार
- सोदर
- मोदर
कौन सा राज्य दिसंबर में अपनी मुफ्त इंटरनेट परियोजना K-FON लॉन्च करेगा?
- कर्नाटक
- गुजरात
- हिमाचल प्रदेश
- केरल
वह एथलीट जो 2020 के हिसाब से दुनिया का सबसे अधिक भुगतान करने वाला एथलीट बन गया है वार्षिक फोर्ब्स सूची में?
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- लियोनेल मेस्सी
- रोजर फेडरर
- नेमार
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ने किसे इसका प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
- पी. आर. जयशंकर
- रवि सुब्रमण्यन
- आलोक दुबे
- कमल पांडे
मध्यप्रदेश के कितने जिलों का चयन स्वामी योजना या स्वामित्व योजना के तहत सर्वेक्षण के लिए किया गया है ?
- दस
- बारह
- फाइव
- सेवन
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने किस राज्य को चालू वित्त वर्ष में 1,050 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है?
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिम बंगाल
- कर्नाटक
- गुजरात
राज्य द्वारा संचालित पावर- फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने किसे अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?
- रविंदर सिंह ढिल्लों
- राजीव शर्मा
- अनिल कुमार चौधरी
- शशि शंकर
किस विश्वविद्यालय ने 'ऑक्सिगीनो’विकसित किया है, जो अपनी तरह का पहला है बहुउद्देशीय शैवाल आधारित श्वासयंत्र है ?
- सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
दूसरे वर्ष के लिए हुरुन इंडिया आर्ट लिस्ट 2020 में किसने टॉप किया है?
- रामेश्वर ब्रोटा
- अनीश कपूर
- कृष्णन खन्ना
- रकीब शॉ
"स्वगतम- सरकार की यात्रा के लिए प्रवेश द्वार" असम के किस जिले में क्लाउड-आधारित अनुप्रयोग सॉफ़्टवेयर लॉन्च किया गया था?
- गोलाघाट
- जोरहाट
- तिनसुकिया
- डिब्रूगढ़
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) के अध्यक्ष कौन हैं ?
- शक्तिकांता दास
- नरेंद्र मोदी
- निर्मला सीतारमण
- अमिताभ कांत
सेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला चरण किस शहर में आयोजित किया गया था ?
- पुणे
- नई दिल्ली
- देहरादून
- बेंगलुरु
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तत्काल स्थायी खाता संख्या (पैन) सुविधा शुरू की है। एक पैन में कितने अल्फ़ान्यूमेरिक अंक होते हैं ?
- 15
- १२
- 10
- 11
कौन सा देश 'वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड'(OSOWOG) की पहल लेकर आया है
?
- भारत
- संयुक्त राज्य अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- नॉर्वे
हाल ही में किस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- हिंदी
- उर्दू
- अंग्रेजी
- पंजाबी
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है?
- उत्तर प्रदेश
- मध्य प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- तमिलनाडु
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कितने परसेंट बढ़कर, 2019-20 वित्तीय वर्ष में $ 49.97 बिलियन का रिकॉर्ड दर्ज किया ?
- 17%
- 10%
- 15%
- 13%
हिंदी पत्रकारिता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 30 मई
- 5 जनवरी
- 10 फरवरी
- 25 मार्च
हाल ही में किस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है?
- बिहार
- तमिलनाडु
- कर्नाटक
- असम
हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष किसे चुना गया है?
- मार्कोस ट्रायजो
- राहुल सचदेवा
- डेविड मालपास
- अंशुला कान्त
विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
- 30 मई
- 31 मई
- 29 मई
- 28 मई
राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) पोर्टल किस मंत्रालय की एक पहल है?
- कारपोरेट मामलों का मंत्रालय
- कपड़ा मंत्रालय
- श्रम और रोजगार मंत्रालय
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
किस देश में प्रकृतिवादियों ने सहारन चीता फिल्माया है, एक दशक में पहली बार, IUCN रेड लिस्ट में गंभीर रूप से संकटग्रस्त उप-प्रजातियां सूचीबद्ध की गईं?
- अल्जीरिया
- सूडान
- चाड
- जर्मनी
हाल ही में 'एशियाई विकास बैंक' और भारत ने किस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये?
- बिहार
- पंजाब
- महाराष्ट्र
- केरल
हाल ही में किस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- छत्तीसगढ़
- तमिलनाडु
- कर्नाटक
- असम
विश्व दुग्ध दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 11 जुलाई
- 1 जून
- 25 मई
- 10 अप्रैल
केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत कितने करोड़ रुपये मंजूर किए?
- 555 करोड़ रुपये
- 745 करोड़ रुपये
- 445 करोड़ रुपये
- 945 करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए किस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है?
- रोहित शर्मा
- ईशांत शर्मा
- शिखर धवन
- श्रेयस अय्यर
Very nice blog
जवाब देंहटाएं