Daily Current Affairs 19 June 2020
Daily Current Affairs 19 June 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १९ जून २०२०
करेंट अफेयर्स इन हिंदी
- विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) किस दिन मनाया जाता है - 16 जून
- वर्ष 2020 के लिए ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा दिवस’ (17 जून) का विषय - "फूड.फीड.फ़ाइबर. – द लिंक्स बीट्वीन कन्सम्शन एण्ड लैण्ड"
- मनरेगा के अंतर्गत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य है - उत्तर प्रदेश
- INAS उतक्रोष पर अंडमान और निकोबार कमांड के 15 वें कमांडर-प्रमुख (CINCAN) के रूप में कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति - लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
- उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर जितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है - 50 लाख रुपये
- भारत ने नेपाल से जारी तनाव के बावजूद यहां जिस मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है - पशुपतिनाथ मंदिर
- Covid-19 के कारण केरल सरकार ने किस मंदिर में होने वाली अरट्टू उत्सव को स्थगित कर दिया? - सबरीमाला मंदिर
- आॅनलाइन बाल यौन शोषण जैसे समस्या से निपटने के लिए फेसबुक ने गूगल व माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर कौन सी प्रोजेक्ट शुरू की? - प्रोजेक्ट_प्रोटेक्ट
- UNCTAD की ‘वर्ल्ड इनवेस्टमेंट रिपोर्ट 2020’ के अनुसार, वर्ष 2019 में भारत में निवेश किया गया कुल FDI - 51 अरब डॉलर (20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि)
- वर्ष 2019 में हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) से संबंधित दुनिया के सबसे बड़े प्राप्तकर्ताओं की सूची में भारत का स्थान - 9 वां
- इस संस्थान ने एक सुविधा शुरू की है जो औपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को भविष्य निधि से संबंधित दावों को तुरंत निकालने में मदद करेगी - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
- ‘SIPRI ईयर 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, नौ प्रमुख देश जो परमाणु हथियार रखते हैं - चीन, फ्रांस, भारत, इजरायल, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, रूस, अमेरिका और ब्रिटेन
- जो संगठन चीन (हांगकांग SAR और ग्वांगडोंग प्रांत), जापान, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम को जोड़ने वाली एक उच्च-प्रदर्शन वाली सबमरीन केबल का निर्माण कर रहा है - एशिया डायरेक्ट केबल (ADC) कंसोर्टियम
- यह भारतीय कंपनी दुनिया के एकमात्र पूर्ण स्वामित्व वाले उप-समुद्री नेटवर्क का स्वामित्व रखती है और संचालन करती है, जो विश्व के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में फैला है और दुनिया के इंटरनेट मार्गों का लगभग 30 फीसदी संचालन करती है - टाटा कम्युनिकेशंस
- इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) के ‘विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2020’ में भारत का स्थान - 43 वां
- विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2020 में पहला स्थान - सिंगापुर (इसके बाद डेनमार्क, स्विट्जरलैंड)
- दिव्यांगजनों के लिए सहायक मदद और उपकरणों के नि: शुल्क वितरण के लिए पहला आभासी ADIP शिविर इस संस्थान द्वारा आयोजित किया गया - भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर
- खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बदलने के लिए 8 सरकारी खेल सुविधाओं की पहचान की है जो कि इस राज्यों में स्थित हैं - कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में जितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है - 10
- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए असम सरकार द्वारा किस महिला खिलाड़ी को नामित किया गया है - हिमा दास
- हाल ही में जिसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है- अनमोल नारंग
- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में सवार NASA के वैज्ञानिकों ने पदार्थ की पांचवी स्थिति (बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट) इस प्रयोगशाला में निर्मित किया - कोल्ड एटम लैब
- लखनऊ स्थित इस संस्थान ने एन-95 मास्क और पीपीई किट के लिए एक कीटाणुशोधन यंत्र विकसित की है जो उन्हें पुन: प्रयोग में लाने के लिए बनाती है - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (IITR)
- हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी डे कब मनाया गया है - 18 जून
- हाल ही में किस देश ने नस्ली और असमानता मामलों से निपटने के लिए आयोग की घोषणा की है - UK
- किस राज्य ने अपने कृषि उत्पादन विभाग का नाम बदला है - जम्मू कश्मीर
- UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में सबसे अधिक FDI आया है - अमेरिका
- किस बीमा कम्पनी ने देश का पहला ड्रोन कवर लांच किया है - HDFC एग्रो
- हाल ही में नौशे एशियाई पैरा गेम्स 2021 की मेजबानी कौन करेगा - बहरीन
- भारत और चीन के सैनिकों के बीच किस घाटी में हिंसक झड़प हुयी है - गलवान घाटी
- केंद्र सरकार ने किस राज्य से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है - बिहार
- BCCI के लोकपाल जस्टिस डीके जैन का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है - एक
- वह देश जो, द्वितीय विश्व युद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित सैन्य परेड में भाग लेने हेतु तीनों सेना के 75 सदस्यीय दल को वहां भेजेगा - भारत
- अगले साल एक से दस दिसंबर के बीच चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों की मेजबानी जो देश करेगा- बहरीन
- अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने हाल ही में जिस पूर्व कप्तान के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री के लिए की है - आईएम विजयन
- भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने जिस देश को भारत सरकार की ओर से 21.57 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान की है - मलावी
- हाल ही में बिहार में खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है - पंकज त्रिपाठी
- हाल ही में जिस देश ने क्रिकेट मैच में फिक्सिंग को कानूनन अपराध का दर्जा बनाने की मंजूरी दे दी है - पाकिस्तान
- एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को कोरोना से लड़ने हेतु जितने करोड़ रूपए का लोन देने की घोषणा की है - 5,714 करोड़ रुपये
- ऑटिस्टिक प्राइड डे जिस दिन मनाया जाता है - 18 जून
- जिस देश को हाल ही में 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अस्थाई सदस्य चुना गया है- भारत
- हाल ही में जिस फुटबॉल टीम ने लगातार आठवीं बार बुंडेसलीगा का खिताब अपने नाम किया है - बायर्न म्यूनिख
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार निम्न में से किस देश को दिये हैं?
- चीन
- नेपाल
- भारत
- रूस
जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए कितने करोड़ रूपए का निवेश करेगा?
- 11367 करोड़ रूपए
- 19367 करोड़ रूपए
- 18367 करोड़ रूपए
- 21367 करोड़ रूपए
हाल ही में किस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
- बिहार
- पंजाब
- तमिलनाडु
- कर्नाटक
विश्व एथनिक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 15 जनवरी
- 10 मार्च
- 18 अप्रैल
- 19 जून
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने ने आठ साल में पहली बार किस देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान लगाया है?
- चीन
- भारत
- जापान
- रूस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में किस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है?
- ग्रीम हिक
- रिकी पोंटिंग
- स्टीव वॉ
- जस्टिन लैंगर
अमेरिका के राष्ट्रपति ने किस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की?
- जर्मनी
- चीन
- रूस
- जापान
किस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है?
- नेपाल
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
- चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये कितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की?
- 50
- 25
- 32
- 41
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है?
- पांच प्रतिशत
- सात प्रतिशत
- चार प्रतिशत
- तीन प्रतिशत
Current Affairs In English
- 19 June : World Sickle Cell Day
- 19 June : World Sauntering Day
- 19 June : International Day for the Elimination of Sexual Violence in Conflict
- Saudi Arabia’s Public Investment Fund Buys 2.32% Stake in Jio for Rs 11,367 Cr
- Centre approved funding of Rs 1,829 for implementation of Jal Jeevan Mission (JJM) in Maharashtra
- Central Govt has approved fund of Rs 1,189.40 Crore for implementation of JJM in Karnataka in 2020-21
- Centre allocated Rs 156.61 Crore for FY20-21 to Tripura for implementation of JJM in State
- UP provided employment to 57 lakh 12975 migrant workers; highest under MGNREGA
- Coal Ministry & FICCI Initiated e-Auction Process of 41 Coal blocks for Commercial mining
- India’s 1st ever Climate Change Assessment - Climate Change Tracker
- India 2nd Major Driver of Global Energy Consumption in 2019 After China
- Penguin Hamish Hamilton released, “A Burning”, the Debut Novel of Megha Majumdar
- France commits 200 million Euros for India's COVID response
- 'Air-Venti' App to provide information on ICU beds, ventilators in Mumbai
- Harsh Vardhan Launches India’s First Mobile Lab For COVID-19 Testing
- Facebook Acquires Swedish crowdsourced mapping startup Mapillary
- "SARAL” scheme launched by ICICI Home Finance for affordable house loan
- Karnataka Bank launches health insurance to cover COVID-19 pandemic
- British Petroleum to set up Global Business Service Centre in Pune
- Malayalam film director KR Sachidanandan passes away
- Urjit Patel appointed as the chairman of National Institute of Public Finance and Policy
- MNRE Establishes Project Development Cell headed by Amitesh Kumar Sinha
- Indian Air Force has submitted a proposal to acquire 33 new fighter aircraft from Russia
- Turkey’s Volkan Bozkir elected president of 75th UN General Assembly
- Indian economist Amartya Sen wins German Book Trade’s Peace Prize
- Napoli wins its sixth Italian Cup title, beats Juventus
- IIT-Guwahati develops affordable diagnostic kits for COVID-19
- Uruguay’s Pablo Albarenga named Photographer of the Year
- Formal Jobs in India Increases by 28.6% to 78.58 Lakh in 2019-20: EPFO
- India elected for 8th term as non-permanent member of UN Security Council for 2021-22
- RBI Proposes New Rules for Housing Finance Companies; Increases Min NOF to Rs 20cr
- SEBI amends SEBI (SAST) Regulations, 2011 to enhance promoter’s shareholding
- ICICI Home Finance Launches SARAL, Affordable Housing Loan Scheme
- Karnataka Bank Launches Health Insurance Policy to Cover COVID-19 in Partnership with Universal Sompo General Insurance Company
- Tata AIA Life Insurance Partners with East Consultancy Services to Offer Aadhaar-Based Paperless Offline e-KYC Service
- Bank of Baroda to Fully Digitize Lending Operations
- Volkan Bozkir Becomes the 1st Turkish to be Elected as the President of 75th UN General Assembly
- Kubatbek Boronov Appointed as Kyrgyzstan’s Prime Minister
- NASA Scientists Observe Bose-Einstein Quantum “Fifth State of Matter” in Space For The First Time
- Former Lok Sabha MP and Banker Madhavrao Patil passes away at 80
- The Debut Novel of Megha Majumdar – “The Burning”
- Sustainable Gastronomy Day 2020 – June 18
- Autistic Pride Day 2020 – June 18
- Telangana Govt Issues Ordinance to Defer Payment of Employees, Pensioners
- Karnataka Observes Mask Day on 18th June 2020
- Agri Dept of J&K Changed its Name to Agriculture Production & Farmers Welfare Department
टिप्पणियाँ