Daily Current Affairs 20 May 2020

 Daily Current Affairs 20 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स 20 मई  2020

  • किस राज्य सरकार ने कक्षा 10 की शेष परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है - मध्यप्रदेश 
  • WHO के 73वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है - डॉ हर्षवर्धन सिंह ने 
  • हाल ही में परजीवी कवक की एक नयी प्रजाति खोजी गयी है, उसका नाम  किसके नाम पर रखा गया है - ट्विटर 
  • हाल ही में किसने पब्लिक हेल्थ स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है - दिल्ली विश्वविद्यालय
  • हाल ही में किस राज्य ने छोटे व्यापारियों , ऑटो रिक्शा मालिको , इलेक्ट्रीशियन नाईयो और छोटे पेशेवरों के लिए 1 लाख रुपये तक का गारंटी रहित ऋण योजना शुरू की है - गुजरात
  • हाल ही में देवीश रॉय का निधन हो गए हैं , वे किस क्षेत्र से संबंधित थे - लेखक
  • हाल ही में अंजूम मौदगिल को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया गया है वह किस खेल से संबंधित है - निशानेबाजी
  • हाल ही में भारतीय कोस्टगार्ड ने कहा पर पहला तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत आईसीजीएस सचेत को कमीशन किया है - गोवा
  • विडियो के जरिए KYC स्वीकार करने वाला पहला बैंक कौन बना है - Kotak Mahindra Bank 
  • हाल ही में किसके द्वारा इंडियन रोबोटिक्स सॉल्यूशन के सहयोग से ' थर्मल कोरोना कॉम्बैट हेडगियर ' नामक उपकरण लांच किया गया है - दिल्ली पुलिस
  • हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा  ' गोल ' नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है - केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय
  • हाल ही में आत्मनिर्भर भारत के लिए कितने गायकों ने मिलकर जयतु जयतु भारतम गीत बनाया है - 211 
  • हाल ही में PM ई विद्या कार्यक्रम के लिए कितने विश्वविद्यालयों को चुना गया है - 100
  • हाल ही में किसने बॉल को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है - ICC 
  • देश में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने से चर्चा में रहे 'शिक्षा वाणी' किस संस्था की अनूठी पहल है - CBSE-सीबीएसई
  • जिस राज्य ने हाल ही में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए साइबरस्पेस एक्सेलरेटर लॉन्च किया है- कर्नाटक
  • विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 मई
  • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की- राजस्थान
  • हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू जितनी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बनें- 5 बार 
  • हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने “सुपर अर्थ” की खोज की है- न्यूजीलैंड
  • विश्व दूरसंचार एवं सामाजिक सूचना दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) जिस दिन मनाया जाता है- 17 मई
  • वह राज्य सरकार जिसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र राज्य के सभी ज़िलों में आईपीसी की धारा 144 तीन महीने के लिए बढ़ा दी है- छत्तीसगढ़ 
  • अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने किस बैंक के बोर्ई से इस्तीफा देने की घोषणा की है - साॅफ्टबैंक 
  • हाल ही में Covid-19 के बाद शुरू होने वाली दुनिया की पहली खेल स्पर्धा कौन बनीं है - Bundesliga फुटबॉल लीग
  • हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा उपकरण परीक्षण योजना को मंजूरी दी है , इस योजना की अनुमानित राशि कितनी है - 400 करोड़
  • हाल ही में कौनसा देश कोविड - 19 महामारी का अधिकारिक अंत घोषित करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है - स्लोवेनिया
  • सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में अवसंरचना निर्माण द्वारा सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु किस समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी गई है - डी. बी. सेकटकर समिति 
  • हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली एवं वह किस पार्टी से संबंधित हैं - बेंजामिन नेतन्याहू, लिकुड पार्टी
  • अपनी वर्षगांठ से चर्चा में रहे भारत का प्रथम परमाणु परीक्षण कब किया गया था एवं इस मिशन का क्या नाम रखा गया था - 18 मई 1974, स्माइलिंग बुद्धा
  • कोविड-19 में चीन की भूमिका की जांच हेतु प्रस्ताव से चर्चा में रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन का गठन कब किया गया था एवं इसका मुख्यालय कहां है - 1948,जिनेवा-स्विट्ज़रलैंड
  • हाल में चर्चा में रहे डिजिटली एक्सेसिबल इनफॉरमेशन सिस्टम (DAISY) क्या है - दिव्यांग लोगों के लिए ऑनलाइन स्टडी मटेरियल से जुड़े तकनीकी मापदंड
  • चर्चा में रहे चक्रवात अमान' की उत्पत्ति किस सागर/ खाड़ी में हुई है एवं इस तूफान का नामकरण किस देश के द्वारा किया गया है - बंगाल की खाड़ी, थाईलैंड
  • आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा विशाखापट्टनम में स्टिरीन गैस' रिसाव के कारण किस कंपनी पर अत्यधिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है - एलजी पॉलिमर्स
  • हाल ही में उष्णकटिबंधीय तूफान 'आर्थर' को लेकर किस देश में चेतावनी जारी की गई है - अमेरिका- कैरोलिना प्रांत
  • संपूर्ण भारत में स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापरक ई-सामग्री प्रदान की उपलब्धता सुनिश्चित करने | हेतु एक राष्ट्र-एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म' से चर्चित पहल का नाम क्या है - दीक्षा पोर्टल
  • ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने से चर्चा में रही 'SWAYAM' क्या है - 9 वीं से लेकर स्नातकोत्तर  एक एकीकृत ऑनलाइन मंच
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 73वीं दो दिवसीय वार्षिक ‘विश्व स्वास्थ्य सभा’ का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- जिनेवा
  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 16 मई
  • भारत सरकार COVID-19 के कारण प्रभावित हो रहे शैक्षिक वर्ष को सुचारु रूप से चलाने के लिये जिस कार्यक्रम को शुरु करने की घोषणा की- प्रधानमंत्री ई-विद्या
  • चीनी राष्ट्रगान के गतिरोध से चर्चा में रहे हांगकांग किस देश का उपनिवेश था एवं किस वर्ष यह चीन को सौंपा गया था - ब्रिटेन,1997 

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

किस राज्य सरकार ने कृषिमूल्य और खरीद की व्यापक जानकारी के लिए 'CMAAPP' ऐप लांच किया है ?
  1. गुजरात  
  2. कर्नाटक 
  3. आँध्रप्रदेश 
  4. महाराष्ट्र 
हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने “सुपर अर्थ” की खोज की है?
  1. न्यूजीलैंड
  2. चीन
  3. नेपाल
  4. बांग्लादेश
राष्ट्रीय डेंगू दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 15 मार्च
  2. 18 जनवरी
  3. 16 मई
  4. 25 जून
किस स्मार्टफोन कंपनी ने ऑफलाइन रिटेलर्स के कारोबार को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए VSR मॉडल लांच किया है ?
  1. Xiaomi 
  2. Oppo 
  3. Vivo 
  4. Samsung 
किस राज्य सरकार ने प्रवासी राहत मित्र नामक मोबाईल एप लांच किया है ?
  1. मध्य प्रदेश 
  2. महाराष्ट्र 
  3. उत्तर प्रदेश 
  4. हरियाणा 
Poynter इंस्टिट्यूट ने फेक न्यूज़ की जाँच के लिए किस प्लेटफार्म पर चैटबॉट लांच किया है ?
  1. फेसबुक 
  2. व्हाट्सप्प 
  3. ट्विटर 
  4. टेलीग्राम 
किस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की ?
  1. महाराष्ट्र 
  2. हरियाणा 
  3. राजस्थान 
  4. मध्य प्रदेश 
किस राज्य सरकार ने कक्षा 10 की शेष परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है ?
  1. उत्तर प्रदेश 
  2. पंजाब 
  3.  मध्यप्रदेश
  4. उत्तराखंड 
किस राज्य सरकार ने "Get CETgo" ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल लांच किया है ?
  1. तमिलनाडु 
  2. केरल 
  3. आंध्रप्रदेश 
  4. कर्नाटक 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 73वीं दो दिवसीय वार्षिक ‘विश्व स्वास्थ्य सभा’ का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
  1. दिल्ली
  2. बेंगलुरु
  3. अहमदाबाद
  4. जिनेवा
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (World Hypertension Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 15 जनवरी
  2. 20 फ़रवरी
  3. 17 मई
  4. 11 मार्च

टिप्पणियाँ