Daily Current Affairs 22 May 2020

Daily Current Affairs 22 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स  २२ मई २०२० 

  • किस मंत्री ने इग्नू के ऑनलाइन एमए हिंदी कार्यक्रम का शुभारंभ किया - रमेश पोखरियाल निशांक
  • पाकिस्तान देश के किस पत्रकार को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया - मनमीत कौर 
  • केंद्र सरकार ने किस राज्य में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर को 100% सौरकरण करने की योजना बनाई है - ओडिशा 
  • किसे वर्ल्ड बैंक का नया मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया - कारमेन रेनहार्ट
  • किस राज्य ने ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा दीदी वाहन सेवा शुरु की - मध्य प्रदेश
  • नाडा ने किस भारतीय पावर लिफ्टर को निलंबित किया है - अंकित सिसोदिया और सविता कुमारी
  • WHO की 34वीं संसदीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष कौन बने - डॉ हर्षवर्धन
  • आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया - 21 मई
  • दक्षिण अंडमान द्वीप पर लगे दुर्लभ पाम के पेड़ को किस राज्य में रोपित किया गया - केरल 
  • किस राज्य ने आरटीआई हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है - पंजाब
  • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को कब तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है - 31 मार्च 2023 
  • किस राज्य ने उधमिता के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु स्टार्टअप फंड की शुरुआत की - उत्तर प्रदेश 
  • किस लैपटॉप निर्माता कंपनी ने "बैक टू स्कूल" अभियान लॉन्च किया है - Acer
  • वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे 2020 का विषय क्या रखा गया - Measurement for Global Trade
  • संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस कब मनाया गया - 21 मई 
  • अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया - 21 मई
  • नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) बैंक के नए अध्यक्ष कौन बने हैं - गोविंदराजुलू चिन्टू
  • किस राज्य ने "मी अन्नपूर्णा" पहल शुरू की - महाराष्ट्र 
  • चीन की सरकार ने किस देश के निर्यात पर 80 फ़ीसदी का टैरिफ लगाया है - ऑस्ट्रेलिया
  • किस ई-कॉमर्स कंपनी में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी शुरू की है - फ्लिपकार्ट 
  • वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे कब मनाया गया - 20 मई
  • वर्ष 2019 का अलेक्जेंडर डेलरिंपल अवार्ड किसने जीता है - वाइस एडमिरल विनय बधवार
  • भारत ने किस देश के साथ पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए समझौता किया है - बांग्लादेश

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

किस देश के प्रधान मंत्री थॉमस थाबाने ने औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
  1. लाइबेरिया
  2. लेसोथो
  3. मोजाम्बिक
  4. ईरान
विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. 750 मिलियन डॉलर
  2. 550 मिलियन डॉलर
  3. 450 मिलियन डॉलर
  4. 150 मिलियन डॉलर
भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण हेतु काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी को कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है?
  1. 5 मिलियन अमरीकी डॉलर
  2. 8 मिलियन अमरीकी डॉलर
  3. 4 मिलियन अमरीकी डॉलर
  4. 2 मिलियन अमरीकी डॉलर
आतंकवाद विरोधी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 10 मार्च
  2. 15 फरवरी
  3. 18 अप्रैल
  4. 21 मई
भारत और किस देश ने हाल ही में पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
  1. नेपाल
  2. पाकिस्तान
  3. बांग्लादेश
  4. चीन
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के अंतर्गत कितने लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्तड राशि उपलब्ध  कराने की मंजूरी दे दी है?
  1. पांच लाख करोड़ रुपये
  2. तीन लाख करोड़ रुपये
  3. चार लाख करोड़ रुपये
  4. सात लाख करोड़ रुपये
कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और किस देश के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है?
  1. अमेरिका
  2. नेपाल
  3. चीन
  4. रूस 
भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने हाल ही में किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
  1. दिलीप उम्मेन
  2. राहुल सचदेवा
  3. मोहित अग्रवाल
  4. दिनकर त्यागी
भारतीय वायु सेना (IAF) ने कितने करोड़ रुपये की तीन बड़ी अधिग्रहण परियोजनाओं को रोकने का निर्णय लिया है?
  1. 8000 करोड़ रुपये
  2. 7000 करोड़ रुपये
  3. 4000 करोड़ रुपये
  4. 5000 करोड़ रुपये 
चीन की सरकार ने हाल ही में किस देश के निर्यात पर 80 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है?
  1. ऑस्ट्रेलिया
  2. नेपाल
  3. पाकिस्तान
  4. बांग्लादेश

टिप्पणियाँ