Daily Current Affairs 23 May 2020

Daily Current Affairs 23 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २३ मई २०२० 

  • हाल ही में Airtel अफ्रीका ने Covid-19 से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए किस के साथ समझौता किया है - UNICEF
  • हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के  लाभार्थियों की संख्या कितने करोड़ पहुँच गई हैं - 1 करोड़
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्या में ‘अम्फान’ तूफान (Cyclone Amphan) के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए जितने हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है- एक हजार करोड रुपये
  • हाल ही में नाबार्ड के नए अध्यक्ष जिसने नियुक्त किया गया - गोविंदा राजुलु चिंटला
  • अमरीकी सीनेट ने जिस देश की कं‍पनियों को स्टॉरक एक्संचेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है - चीन
  • हाल ही में जिस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अल्जाइमर की वजह से थोड़े समय के लिए जाने वाली याददाश्त को रोकने या कम करने हेतु नए तरीके विकसित करने का दावा किया है - आईआईटी गुवाहाटी
  • अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 22 मई
  • आरबीआई ने 22 मई 2020 को रेपो रेट में जितने फ़ीसदी की कटौती का घोषणा किया है - 0.4 फ़ीसदी
  • आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है - 3.35 प्रतिशत
  • हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने कितने विकासशील देशों को 160 अरब डॉलर देने की घोषणा की है - 100 देशों को
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने अम्फान के बाद पुनर्निर्माण के लिए 1000 करोड़ का कोष गठित किया है - पश्चिम बंगाल
  • हाल ही में इग्नू के ऑनलाइन MA (हिंदी) कार्यक्रम का शुभारम्भ किसने किया है - रमेश पोखरियाल निशंक
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रेक द चेन कार्टून अभियान शुरू किया है - केरल 
  • हाल ही में जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - बी आर शर्मा
  • हाल ही में I0C ने गैर संचारी रोग की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली के समर्थन के लिए किसके साथ समझौता किया है - WHO 
  • अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 21 मई
  • विमानन मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच किस तारीख से एक तिहाई घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की - 25 मई
  • हाल ही में किस राज्य ने ट्रांसजेंडर के लिए अलग संगरोध केंद्र की स्थापना की है -  मणिपुर
  •  हाल ही में किसने मेडिकल डिवाइस और डायग्नोस्टिक्स पर उत्कृष्टता की स्थापना करने की घोषणा की है - IIT खडगपुर
  • वह राज्य सरकार जिसने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा (Seasonal Influenza- H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है - हरियाणा

Current Affairs 

World Bank announces $160 billion assistance to 100 countries

ONGC, NTPC signs MoU to start out venture for renewable energy business

Scientists at Pune based ARI maps 2 alternative dwarfing genes in wheat which will eliminate rice crop residue burning

1 crore treatments provided under AB-PMJAY, created a webinar, launched Ask Ayushman & Hospital Ranking Dashboard: Harsh Vardhan

Textiles Committee named as 9th approved laboratory to check and certify PPE body coveralls; developed fully indigenous Design PPE Testing Equipment

Govt amends rules to ban global tender for procurement up to Rs 200 crores to profit MSMEs

Ircon signs MoU with RZD International for joint development of railway

IRDAI approves Union Bank to continue with its 30% holding in IndiaFirst life assurance

IIT Guwahati discovers methods to stop amnesia thanks to Alzheimer
  • Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

  • किस राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा (Seasonal Influenza- H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है?
    1. हरियाणा
    2. बिहार
    3. झारखंड
    4. उत्तर प्रदेश
    पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्ये में ‘अम्फान’ तूफान (Cyclone Amphan) के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए कितने हजार करोड रुपये का कोष गठित किया है?
    1. पांच हजार करोड रुपये
    2. एक हजार करोड रुपये
    3. सात हजार करोड रुपये
    4. दो हजार करोड रुपये
    हाल ही में नाबार्ड के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
    1. राहुल त्यागी
    2. विक्रम सचदेवा
    3. गोविंदा राजुलु चिंटला
    अमरीकी सीनेट ने किस देश की कं‍पनियों को स्टॉगक एक्स चेंज से हटाने का विधेयक पारित कर दिया है?
    1. नेपाल
    2. भारत
    3. रूस
    4. चीन
    अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
    1. 21 मई
    2. 15 जनवरी
    3. 27 मार्च
    4. 12 अप्रैल
    प्रकाश महदेवाअंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
    1. 10 जनवरी
    2. 15 मार्च
    3. 19 अप्रैल
    4. 22 मई
    आरबीआई ने 22 मई 2020 को रेपो रेट में कितने फ़ीसदी की कटौती का घोषणा किया है?
    1. 0.4 फ़ीसदी
    2. 0.7 फ़ीसदी
    3. 0.8 फ़ीसदी
    4. 0.2 फ़ीसदी
    विमानन मंत्रालय ने लॉकडाउन के बीच किस तारीख से एक तिहाई घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की?
    1. 29 मई
    2. 25 मई
    3. 05 जून
    4. 01 जुल

    टिप्पणियाँ