Daily Current Affairs 18 May 2020
Daily Current Affairs 18 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १८ मई २०२०
- हाल ही में जारी लैसेट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत बच्चों की मौत की बजह माँ का कुपोषण है - 68%
- हाल ही में Giphy का अधिग्रहण किसने किया है - Facebook
- हाल ही में 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा - उत्तरप्रदेश
- हाल ही में रेटेलर निकाय राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) के नए MD किसे नियुक्त किया गया - राजेश गोयल
- हाल ही में विश्व दरसंचार दिवस कब मनाया गया है - 17 May
- विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस 2020 का शीर्षक क्या रखा गया - Connect 2030
- किस देश ने विरोध के तरीके में देश के झंडे को जलाने पर प्रतिबन्ध लगाया - जर्मनी
- हाल ही में NADA के अनुशासन पैनल में फिर से किसे शामिल किया गया है - अखिल कुमार
- हाल ही में किस देश ने शिंगयुन 201 और 202 नामक दो उपग्रह लांच किये हैं - चीन
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने की घोषणा की है - छत्तीसगढ़
- हाल ही में किसने श्वसन प्रक्रिया में सहायता देने वाला स्वचालित उपकरण सुंदरम वेंटागो विकसित किया है - IIT मद्रास
- हाल ही में विक्टोरिया फाल्स को फिर से खोला गया है यह किस नदी पर बना है - जम्बेजी नदी
- हाल ही में जारी FRA 2020 के अनुसार वन हानि दर घटकर कितने मिलियन हेक्टेयर हुयी है - 10
- हाल ही में गुजरात सरकार ने कौन सी सहायता योजना की शुरुआत की - आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने बुजुर्गों की सुरक्षा का सन्देश फ़ैलाने के लिए 'मिशन ग्रैंड केयर' की शुरुआत किया - केरल
- फीफा अंडर 17 महिला विश्वकप की नई तारीख क्या है - 17 फरवरी से 7 मार्च 2022
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
हाल ही में जुबेर इकबाल किस बैंक के नए MD नियुक्त किये गए ?
- PNB बैंक
- कर्नाटक बैंक
- J & K बैंक
- HDFC बैंक
किसने भारत - बांग्लादेश ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया है ?
- वित्त मंत्रालय
- एसोचैम
- नीति आयोग
- इनमे से कोई नहीं
किस राज्य सरकार ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
- छत्तीसगढ़
किस इंस्टिट्यूट ने श्वसन प्रक्रिया में सहायता प्रदान करने वाला स्वचालित उपकरण सुंदरम वेंटागो विक्सित किया है ?
- IIT दिल्ली
- IIT मद्रास
- IIT कानपुर
- IIT खड़गपुर
- अमेजन नदी
- नील नदी
- जम्बेजी नदी
- मिसिसिप्पी नदी
- नरेंद्र मोदी
- राजनाथ सिंह
- रामनाथ कोविंद
- अमित शाह
हाल ही में जारी भारत के रजिस्ट्रार जनरल के आंकणो के अनुसार सबसे ख़राब शिशु मृत्यु दर किस राज्य में है ?
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
- हरियाणा
हाल ही में जारी FRA 2020 के अनुसार वन हानि घटकर कितने मिलियन हेक्टेयर हुई है ?
- 10
- 12
- 14
- 15
हाल ही में रेमो डी ग्रेगोरियो पर चार साल का प्रतिबन्ध लगा है वे किस खेल से संबधित हैं ?
- क्रिकेट
- हॉकी
- साइक्लिंग
- बास्केटबॉल
हाल ही में विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया गया है ?
- 16 मई
- 17 मई
- 15 मई
- 14 मई
हाल ही में NADA के अनुशासन पैनल में फिर से किसे शामिल किया गया है ?
- राजीव गुप्ता
- अखिल कुमार
- प्रतीक सिन्हा
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में किस देश ने शिंगयुन 201 और 202 नामक दो उपग्रह लांच किये गए हैं ?
- चीन
- जापान
- अमेरिका
- रूस
Weekly Current Affairs - साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
- हरि शंकर वासुदेवन की हाल ही में निधन हो गया. वे जिस क्षेत्र से संबंधित थे- इतिहासकार
- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल की उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के साथ जितने नई मंडियों का एकीकरण किया-177
- केंद्र सरकार ने सभी यूनियन टेरिटरी और राज्यों द्वारा आधार नंबर से राशन कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन जिस तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है- 30 सितंबर
- हाल ही में जिस राज्य के पुलिस ने घर बैठे हुए ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के 'एफआईआर-आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है- मध्यप्रदेश
- हाल ही में पश्चिम बंगाल वन विभाग ने बताया कि सुंदरबन क्षेत्र में बाघों की संख्या वर्ष 2018-19 में 88 से बढ़कर वर्ष 2019-20 में जितने तक पहुँच गई है- 96
- वह राज्य सरकार जिसने प्रवासियों को राहत देने और सरकारी योजनाओं और नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने हेतु ‘प्रवासी राहत मित्र’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 मई
- वह हवाई अड्डा जिसने भारत और मध्य एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे का खिताब जीता- बेंगलुरु हवाई अड्डा
- वंदे भारत अभियान का दूसरा चरण 16 मई से जिस तारीख तक चलेगा- 22 मई
- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 मई
- हाल ही में जिस देश ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया- चीन
- भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने COVID-19 से निपटने हेतु जितने मिलियन डॉलर की ‘COVID-19 आपातकालीन उपाय एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना’ संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- 500 मिलियन डॉलर
- हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्री ने जिस राज्य में 80 किलोमीटर की सड़क को देश को समर्पित किया जो लिपुलेख दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये एक नवीन मार्ग है- उत्तराखंड
- मदर्स डे (Mother's Day) जिस दिन मनाया जाता है- मई महीने के दूसरे रविवार
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कारखानों में काम की अवधि 8 घंटे से बढ़ाकर जितने घंटे कर दिये है- 12 घंटा
- भारत सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना ‘अटल पेंशन योजना’ ने हाल ही में जितने साल पूरे कर लिये हैं- पाँच साल
- COVID-19 के कारण देश भर में लागू किये गए लॉकडाउन के मद्देनज़र गांधी शांति पुरस्कार 2020 के लिये नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि जितने तारीख तक बढ़ा दी गई है- 15 जून 2020
- वह राज्य सरकार जिसने लोगों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में “प्राणवायु कार्यक्रम” शुरू किया- कर्नाटक
- मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितना प्रतिशत कर दिया है- शून्य प्रतिशत
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 11 ब्रांड के पान मसाला को 12 महीने के लिए बैन कर दिया है- झारखंड
- चीन के समर्थन वाले एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में जिस देश को कोरोना वायरस से निपटने के लिए 3,800 करोड़ रुपये का लोन मंज़ूर किया है- भारत
- भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान स्वर्ण भंडार में जितने टन की वृद्धि दर्ज़ की गई है- 40.45 टन
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रूपये जारी किये हैं- 14
- विश्व प्रवासी पक्षी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 9 मई
- हाल ही में जिस संगठन ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कमजोर देशों के भीतर जरूरी चीजों के लिए सरकारों, कंपनियों और अरबपतियों से 6.7 अरब डॉलर की निधि का दान करने की अपील की है- संयुक्त राष्ट्र
टिप्पणियाँ