Daily Current Affairs 26 May 2020
Daily Current Affairs 26 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २६ मई २०२०
- चौथी पीढ़ी के एलसीए तेजस विमान के साथ भारतीय वायु सेना अपने 18 स्क्वाड्रन का संचालन करेगी, जो इस शहर के पास स्थित सुल्लूर वायु सेना स्टेशन में होगा - कोयम्बटूर, तमिलनाडु
- 'सरकारी ऋण स्थिति' प्रतिवेदन के नौवें संस्करण के अनुसार, भारत का वर्तमान ऋण - 1.3 करोड़ करोड़ रुपये
- भारत और जिस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की - इज़राइल
- हाल ही में जिस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है - मिजोरम
- वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है - चीन
- जिस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है - तमिलनाडु
- वह भारतीय शांतिदूत जिन्हें वर्ष 2019 के युनाइटेड नेशन्स मिलिटरी जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चुना गया है - मेजर सुमन गवानी
- 25 मई 2020 को पंजाब के मोहाली में मृत्युप्राप्त भारतीय के ज्येष्ठ हॉकी खिलाड़ी, जो आधुनिक ओलंपिक इतिहास में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गए 16 दिग्गजों में से एकमात्र भारतीय थे और जिन्होंने तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते - बलबीर सिंह सीनियर
- भारत का पहला राज्य जिसने खेल को उद्योग का दर्जा दिया है - मिजोरम
- किस राज्य सरकार ने अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू किए हैं - तमिलनाडु
- सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है - ए के सीकरी
- विश्व बैंक ने जिस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है - अभास झा
- हाल ही में जिस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया - मध्य प्रदेश
- 22 मई को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने किस तरह के वाहनों के लिए L7 (क्वाड्रिसाइकिल) श्रेणी के लिए उत्सर्जन मानदंडों के लिए अधिसूचना जारी की है - बीएस-6 वाहन
- वर्तमान में, विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष - डेविड मालपास
- राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने दिवालियापन और कंपनी मामलों से संबंधित सभी मामलों में एक पक्ष के रूप में इस मंत्रालय को पेश करने से पहले राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के आदेश को अलग रखा है - कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
- विश्व बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री और उपाध्यक्ष - कारमेन रेनहार्ट
- किस राज्य के खेल प्राधिकरण ने आकांक्षी खिलाड़ियों के लिए व्यक्तित्व और कौशल विकास के लिए टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड (TCLL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - गुजरात क्रीड़ा स्थल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए जितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है - 1000 करोड़ रुपये
- वह राज्य जिसके पूर्व स्वास्थय मंत्री तथा वित्ते मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पएताल में निधन हो गया है - झारखंड
- जिस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया - अमेरिका
- वह राज्य सरकार जिसने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के #MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है - आंध्रप्रदेश
- भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और कितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया - तीन
- सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है - केनरा बैंक
- हाल ही में वह देश जो दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है - भारत
Current Affairs
First Meeting of XVFC’s Committee on Fiscal Consolidation Roadmap held through VC; GDP growth remains -6% to a quarter for FY21India sets up military simulation centre called ‘INDIA’ for Ugandan Defence forces in JinjA
WHO and IOC team to enhance health through sport amidst COVID-19 Pandemic
Scientists at BSI discover 3 new plant species in the Western Ghats
Scientists at BSI discover 3 new plant species in the Western Ghats
Former Inter coach Gigi Simoni gave up the ghost at 81
Mizoram becomes the first state to offer industry status to sports
Hockey Icon Padma Shri Balbir Singh Sr passed away at 96
UP govt to make migration commission to supply employment to migrant workers
Alibaba co-founder Jack Ma to resign from SoftBank’s Board
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने श्रम सिद्धि अभियान की शुरुआत की है ?
- उत्तराखंड
- मध्य प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
हाल ही में सरकार ने सितंबर 2020 से पुनः हुनर हाट शुरू करने की घोषणा की है यह किस मंत्रालय की पहल है ?
- कृषि मंत्रालय
- वित्त मंत्रालय
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने खेलों को उद्योग का दर्जा दिया है?
- केरल
- मिजोरम
- कर्नाटक
- तमिलनाडु
हाल ही में किसने भारत की जैव विविधता समरसता मानक कार्यक्रम शुरू किया है ?
- रामनाथ कोविंद
- प्रकाश जावड़ेकर
- नरेंद्र मोदी
- अमित शाह
हाल ही में बलवीर सिंह दोसांझ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- लेखक
- हॉकी खिलाड़ी
- पत्रकार
- इनमें से कोई नहीं
हाल ही में किस देश की टेनिस खिलाड़ी जेमी हैप्टन ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है?
- अमेरिका
- रूस
- जापान
- ब्रिटेन
हाल ही में आर शनमुगम का निधन हुआ है वे किस खेल से सम्बंधित हैं?
- टेनिस
- बास्केटबाल
- फुटबॉल
- क्रिकेट
हाल ही में किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी आर्टिज अदरिज ने सन्यास की घोषणा की है?
- फ्रांस
- स्पेन
- जर्मनी
- अमेरिक
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रिस्टार्ट पैकेज की पहली किश्त जारी की है?
- मध्य प्रदेश
- आन्ध्र प्रदेश
- हरियाणा
- राजस्थान
हाल ही में त्साई इंग वेन किस देश के राष्ट्रपति बनी हैं ?
- ताइवान
- फिलीपींस
- ब्राजील
- स्पेन
हाल ही में किस राज्य सरकार ने शराब की MRP ऊपर 50% स्पेशल कोविड फीस लगाने की घोषणा की है ?
- महाराष्ट्र
- ओडिशा
- आन्ध्र प्रदेश
- गुजरात
Thanks such a usefull information Techno Vihaan Blogger
जवाब देंहटाएं