Daily Current Affairs 16 May 2020 । Current Affairs

 Daily Current Affairs 16 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स १६ मई २०२०  

  • भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए कौन सा एप्स रखना अनिवार्य किया है - आरोग्य सेतु App 
  • राजस्थान की किस फिल्म को "दादा साहब फिल्म फेस्टिवल"  के 40 वें संस्करण मैं बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड मिला है - चिड़ी बल्ला 
  • हाल ही में कोविड-19 के 25000 प्रतिदिन टेस्ट करने का लक्ष्य किस राज्य  रखा है - राजस्थान ने 
  • किस राज्य के तौलिया रुमाल को GI टैग दिया गया है - तेलंगाना
  • हाल ही में कितनी योजनाओं को राजस्थान सरकार द्वारा फ्लैगशिप कार्यक्रम घोषित किया गया है - 19 योजनाएं 
  • रेस्टोरेंट भोजनालय , दुकान खोलने का आदेश किस राज्य ने दिए हैं - राजस्थान ने 
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के नए अध्यक्ष कौन बने हैं - मनोज आहूजा 
  • मनमीत सिंह वालिया का निधन हुआ है वह किस खेल से संबंधित है - टेबल टेनिस  
  • किस राज्य सरकार ने स्नेहा पोरोस योजना शुरू की है - पश्चिम बंगाल 
  • राजस्थान में ऑनलाइन लर्निंग समर फेस्टिवल की शुरुआत कब से की है - 14 May
  • इंडिया स्टेट-लेवल Disease Burden Initiative शीर्षक वाली लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में पांच साल से कम आयु के जितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है- 68 प्रतिशत
  • विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के प्रमुख रॉबर्ट एजेवेदो ने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद कार्यकाल समाप्त होने के जितने साल पहले छोड़ने का निर्णय किया है- एक साल
  • हाल ही में जिस देश ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए 'IFeel-You' ब्रेसलेट विकसित किया है- इटली
  • अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 मई
  • ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस भारतीय व्यापारी की प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है- विजय माल्या
  • झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और जिस राज्य के ‘तेलिया रुमाल’ को 'भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री' द्वारा ‘भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) टैग दिया गया- तेलंगाना
  • हाल ही में जिस देश में किये गए एक अध्ययन में चिकित्सकों ने COVID-19 के संपर्क में आने वाले बच्चों में कावासाकी रोग जैसे लक्षणों वाली एक असामान्य बीमारी के फैलने के बारे में जानकारी दी है- इटली
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में जिस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र  को समर्पित की- कोबास-6800
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- वी. विद्यावती

Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 

झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और किस राज्य के ‘तेलिया रुमाल’ को 'भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री' द्वारा ‘भौगोलिक संकेतक’ (जीआई) टैग दिया गया?
  1. बिहार
  2. पंजाब
  3. तेलंगाना
  4. कर्नाटक
केंद्र अफेयर्स ने अनाज, दलहन, तिलहन, प्याज और आलू को नियंत्रण (डी-रेगुलेट) और भण्डारण सीमा खत्म करने के लिए कानून में बदलाव का ऐलान किया है ?
  1. आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 
  2. कृषि उपज (श्रेणीकरण और चिन्हित) अधिनियम, 1937
  3. मॉडल एपीएमसी अधिनियम, 2003 
  4. बीज अधिनियम, 1983 
वर्ल्ड बैंक ने कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक सुरक्षा के लिए भारत को कितनी रकम का लोन देने का ऐलान किया ?
  1. एक अरब डॉलर 
  2. दो अरब डॉलर 
  3. तीन अरब डॉलर 
  4. चार अरब डॉलर 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीजों की जांच के लिए हाल ही में किस नामक परीक्षण मशीन राष्ट्र को समर्पित की?
  1. कोमल-6800
  2. कोरोना-5800
  3. कोबास-6800
  4. हिम्मत-3200
न्यू डेवलपमेंट बैंक ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत को कितनी रकम का आपातकालीन सहायता कर्ज दिया है ? 
  1. एक अरब डॉलर 
  2. दो अरब डॉलर 
  3. तीन अरब डॉलर 
  4. चार अरब डॉलर 
किस संगठन के प्रमुख रॉबर्टो एजेवेडो ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की ?
  1. एशियाई विकास बैंक (ADB) 
  2. विश्व व्यापार संगठन (WTO)
  3. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO)
  4. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 10 मार्च
  2. 15 अप्रैल
  3. 20 जून
  4. 15 मई
फेसबुक ने एनिमेटेड इमेज (GIF) बनाने वाली किस कंपनी का अधिग्रहण किया ? 
  1. Giphy 
  2. Yosji 
  3. Instogi
  4. इनमे से कोई नहीं 
इंडिया स्टेट-लेवल Disease Burden Initiative शीर्षक वाली लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक,भारत में पांच साल से कम आयु के कितने प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण बाल और मातृ कुपोषण है?
  1. 38 प्रतिशत
  2. 98 प्रतिशत
  3. 70 प्रतिशत
  4. 68 प्रतिशत
पूर्व राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियन मनमीत सिंह वालिया का निधन कब हुआ ?
  1. 10 मई 
  2. 11 मई 
  3. 12 मई 
  4. 13 मई 

टिप्पणियाँ