Daily Current Affairs 27 May 2020
Daily Current Affairs 27 May 2020 - डेली करेंट अफेयर्स २७ मई २०२०
- कुछ दिन पहले गिगी सिमोनी का निधन हुआ था वे पेशे से क्या थे - फुटबॉलर
 - HIL ने टिड्डियों पर काबू पाने के लिए किस देश को 25 टन कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध करवाने की घोषणा की है - ईरान
 - कौन से राज्य ने 1100 दुर्लभ पौधों के विलुप्त होने से बचाने के लिए किए जाने प्रयासों को उजागर करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित किया है - उत्तराखंड
 - "अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस" कब मनाया जाता है - 25 May
 - वर्तमान में Indian Dispute Resolution Centre का उद्धाटन किसके द्वारा किया गया है - जस्टिस ए के सीकरी
 - किसने ब्रीथेबिल "नवरक्षक" PPE किट का निर्माण किया है - भारतीय नौसेना
 - कौन से देश ने अपना रक्षा बजट को बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया गया है - चीन
 - किस राज्य सरकार ने किसानों को अनुबंध कृषि की स्वीकृति प्रदान कर दी है - ओडिशा
 - किस राज्य सरकार ने हाल में "प्रवासन आयोग" की स्थापना करने की घोषणा की है - उत्तर प्रदेश
 - हाल ही में अमेरिका ने कोरोना वायरस की वजह से किस देश के यात्रियों को अपने देश में आने वालो पर रोक लगा दी है - ब्राजील
 - विश्व थायराइड दिवस जिस दिन मनाया जाता है - 25 मई
 - जिस राज्य सरकार ने केंद्रीय कृषि सुधार योजना के तहत अद्वितीय सौर बाड़ कृषि सुरक्षा कार्यक्रम को लागू करने के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया है - तमिलनाडु
 - सुप्रीम कोर्ट के जिस पूर्व न्यायाधीश ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (आईडीआरसी) का उद्घाटन किया है, जो कागजरहित विवाद समाधान का माहौल मुहैया करता है - ए के सीकरी
 - भारत और जिस देश ने 25 मई को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक और बिग डेटा के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की - इज़राइल
 - हाल ही में जिस राज्य ने निवेश को आकर्षित कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ‘खेल’ को उद्योग का दर्जा दिया है - मिजोरम
 - वह देश जिसने हाल ही में अपने पहले मानवरहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का परीक्षण किया है - चीन
 - केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की है- ओडिशा
 - हाल ही में जिस राज्य ने 'सबको रोजगार मिलेगा' योजना का उद्घाटन किया - मध्य प्रदेश
 
Current Affairs
- Researchers of INST found a route to fabricate precisely controlled nanostructure of desired geometry and site on 2D material
 
- India’s GDP growth is predicted to succeed in 1.2% in Q4 FY20: SBI Ecowrap report
 
- REC Ltd ties up with TajSATS to supply nutritious meals to medical staff in New Delhi
 
- Maruti Suzuki partners with ICICI Bank to supply retail financing schemes to customers
 
- Indian Army Major Suman Gawani becomes the first Indian peacekeeper to receive UN Military Gender Advocate award 2019
 
- US left open skies surveillance treaty thanks to non-compliance of Russia towards treaty
 
- Uttarakhand CM Rawat presented Rs 53,527-cr allow FY20-21; 25 public welfare goals focused
 
- LIC launches modified PM Vaya Vandana Yojana pension scheme
 
- SKIMS in Srinagar gets its first of it’s kind communicable disease Block facility
 
Current Affairs Quiz - करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
हाल ही में किसने इनवेंटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता है ?
- आभास झा
 - टी एस तिरुपति
 - राजीव जोशी
 - इनमें से कोई नहीं
 
हाल ही में किस राज्य ने अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप लाइन प्रणाली की स्थापना की घोषणा की है?
- राजस्थान
 - बिहार
 - दिल्ली
 - हरियाणा
 
हाल ही में WHO ने खेलों और शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है ?
- ICC
 - IOC
 - BCCI
 - इनमें से कोई नहीं
 
हाल ही में गिगी सिमोनी का निधन हुआ है वे कौन थे?
- लेखक
 - फुटबॉलर
 - पत्रकार
 - अभिनेता
 
हाल ही में किस देश की प्रो रेसलर हाना किमुरा का निधन हुआ है ?
- जापान
 - रूस
 - अमेरिका
 - जर्मनी
 
हाल ही में किसने ब्रीथेबिल नवरक्षक' PPE किट विकसित की है ?
- DRDO
 - IIT दिल्ली
 - भारतीय नौसेना
 - IIT मुम्बई
 
हाल ही में किस देश ने अपने रक्षा बजट को बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया है?
- अमेरिका
 - चीन
 - जापान
 - ईरान
 
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया गया है ?
- 23 मई
 - 25 मई
 - 22 मई
 - 24 मई
 
हाल ही में HIL ने टिड्डियों पर नियंत्रण करने के लिए किस देश को 25 टन कीटनाशक की आपूर्ति करने की घोषणा की है ?
- चीन
 - जापान
 - ईरान
 - अफगानिस्तान
 
किस राज्य ने 1100 दुर्लभ पौधों को विलुप्त होने से बचाने के लिए अपने संरक्षण प्रयासों को उजागर करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित की है ?
- केरल
 - उत्तराखंड
 - कर्नाटक
 - उत्तर प्रदेश
 
हाल ही में Indian Dispute Resolution Centre का उद्घाटन किसने किया है?
- रामनाथ कोविंद
 - जस्टिस ए के सीकरी
 - नरेंद्र मोदी
 - राजनाथ सिंह
 
हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों को अनुबंध कृषि की अनुमति दी है ? 
- महाराष्ट्र
 - पंजाब
 - ओडिशा
 - राजस्थान
 
हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रवासन आयोग की स्थापना की घोषणा की है?
- मध्यप्रदेश
 - उत्तर प्रदेश
 - हरियाणा
 - पंजाब
 
- ब्राजील
 - फिलीपींस
 - चीन
 - जर्मनी
 
हाल ही में किस राज्य सरकार सैनिकों के लिए निशुल्क बस सेवा की शुरुआत
 की है ?
- महाराष्ट्र
 - राजस्थान
 - हरियाणा
 - इनमें से कोई नहीं
 
Nice..
जवाब देंहटाएंGood post
जवाब देंहटाएं